ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Career In Video Editing, वीडियो एडिटिंग में करियर बनने की पूरी जानकारी

वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनायें, Career Scope In Video Editing

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Career In Video Editing, वीडियो एडिटिंग में करियर बनने की पूरी जानकारी

Career In Video Editing, वीडियो एडिटर कैसे बने, एडिटर का क्या काम होता है, वीडियो एडिटर की सैलरी कितनी होती है, वीडियो एडिटिंग में है करियर के कई विकल्प, वीडियो एडिटिंग से कमाई कैसे करें, वीडियो एडिटिंग से कितने पैसे कमा सकते है पूरी जानकारी इस पोस्ट मे बताई गई है।

वीडियो एडिटिंग में करियर बनाने की सम्पूर्ण जानकारी

वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मनोरंजन का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है, ऐसे समय में वीडियो एडिटिंग करियर में एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एक वीडियों एडिटर के रूप में आप अच्छी कमाई कर सकते है, इसमें आपको मोशन पिक्चर, केबल या ब्रॉडकास्ट विजुअल मीडिया इंडस्ट्री के लिए साउंडट्रैक, फिल्म और वीडियो का संपादन का कार्य करना होता हैं, इसमें कई वीडियों की क्लिप को जोड़कर एक बड़े वीडियो को बनाया जाता हैं। यदि आप भी वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं, तो इस पोस्ट मे बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत सहायक हो सकती है क्योंकि यहाँ पर आपको वीडियो एडिटिंग में करियर बनानें की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है। यह भी पढ़ें – वैज्ञानिक कैसे बनें, वैज्ञानिक बनने के लिए क्या करें जानिए

वीडियो एडिटर का जॉब प्रोफाइल

Career In Video Editing वीडियो एडिटर का काम बहुत से अलग-अलग वीडियो को एक वीडियो बनाना, खराब दृश्यों में सुधार करना, साउंडट्रैक जोड़ना जैसे कार्य करनें होते है। वीडियो एडिटर द्वारा किसी भी मोशन पिक्चर, केबल या ब्रॉडकास्ट विजुअल मीडिया इंडस्ट्री के लिए साउंडट्रैक, फिल्म और वीडियो का संपादन किया जाता है। वीडियो एडिटर जितना कुशल होगा उतना ही प्रोडक्ट शानदार होगा और उसको अच्छी डिलीवरी प्राप्त होगी। वीडियो एडिटर के लिए किसी औपचारिक शिक्षा नहीं होती है बस आपको आवश्यक कम्प्यूटर सिस्टम और प्रोग्राम की ट्रेनिंग होनी चाहिए। यह भी पढ़ें – ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम में कैरियर कैसे बनाएं

जानिए वीडियो एडिटर के कार्य क्या है

आपको बता दे की चाहे फिल्म को बनानें में उसमे प्रयोग हुई रॉ फुटेज शूट के संपादन को एक अच्छे वीडियों एडिटर द्वारा कराया जाता है, आधुनिक वीडियो डिजिटल कैमरे के पहले फिल्म फुटेज को असली स्ट्रिप्स पर शूट किया जाता था, उस समय स्ट्रिप्स को हाथ से काटना पड़ता था और कई दृश्यों को एक साथ जोड़ना पड़ता था। एक वीडियो एडिटर को घंटो तक निर्देशक या निर्माता के साथ बैठकर रॉ फुटेज को देखना होता है, इसके बाद यह निर्धारित करना होता है कि किस दृश्य को रखना और किस दृश्य को हटाना है। यह भी पढ़ें – बीसीए कोर्ष (BCA) करके बनाए करियर

वीडियो एडिटर का कोर्स

भारत के लगभग सभी प्रतिष्ठित फिल्म संस्थानों में वीडियो या फिल्म एडिटिंग का कोर्स करवाया जाता है, यह कोर्स सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तर के होते है, इन कोर्स में फिल्म एडिटिंग में नॉन-लीनियर एडिटिंग, प्रोफेशनल एडिटिंग, कैमरा बेसिक्स, ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट टेक्नीक्स आदि की जानकारी देनी होती है। वीडियो एडिटिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को 12वीं की कक्षा पास होना चाहिए, पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए उस संकाय में स्नातक होना चाहिए, वीडियो एडिटर के असिस्टेंट के लिए केवल स्नातक होना चाहिए। यह भी पढ़ें – पीएचडी (PhD) क्या है? इसे कैसे करें

नॉन-लीनियर एडिटर

नॉन लीनियर एडिटिंग के अंतर्गत एडिटिंग के कॉन्सेप्ट और उससे जुड़ी चीजों के विषय में बताया जाता है, इसमें फुटेज की कैप्चरिंग, फुटेज को एडिट करनें से लेकर किन विजुअल्स को कहां फिट करना है, म्यूजिक और साउंड को किस तरह मिक्स करनें की जानकारी प्रदान की जाती हैं। यह भी पढ़ें – फूड टेक्नोलॉजी में कॅरियर कैसे बनाये

वीडियो एडिटिंग मे रोजगार के अवसर

भारत में हर वर्ष लगभग 1000 से भी अधिक फिल्मो का निर्माण होता है और उनकी ऐडिटिंग की जाती है, फिल्मों की संख्या को देखते हुए भारत को अधिक फिल्म बनानें वाले देशो कि श्रेणी में रखा जाता है, किसी भी फिल्म के निर्माण में उसकी एडिटिंग अच्छी होना बहुत जरूरी है, इसलिए कुशल वीडियों एडिटर कि मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, आप एक वीडियों एडिटर के रूप में फीचर या नॉन फीचर फिल्मों, डॉक्युमेंट्री, विज्ञापनों और टीवी कार्यक्रमों में रोजगार प्राप्त कर सकते है, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आप असिस्टेंट एडिटर से एडिटर के पद तक प्रोन्नति प्राप्त कर सकतें है, इसके अतिरिक्त आप किसी फिल्म स्कूल टेक्निकल स्कूल या यूनिवर्सिटी में पढ़ानें का कार्य कर सकते है। यह भी पढ़ें – सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी जानिए

वीडियो एडिटर का वेतन

फ्रेशर के रूप में आप इस क्षेत्र में 7,000 से 10,000 रुपये तक प्राप्त कर सकते है, दो से तीन साल के अनुभव के पश्चात आप 15,000 से 25,000 रुपये तक प्राप्त कर सकते है। यह भी पढ़ें – 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये जानिए

रोजगार के क्षेत्र

  • फिल्म और टीवी की मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन
  • कॉर्पोरेट एप्लायर (कॉर्पोरेट ट्रेनिंग वीडियो)
  • फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन या थियेटर संबंधी पर्सनल या फैमिली बिजनेंस
  • पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो
  • फिल्म, टीवी और म्यूजिक प्रोडक्शन
  • विज्ञापन

प्रमुख संस्थान

सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता

वेबसाइट: srfti.ac.in

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे

वेबसाइट: www.ftiindia.com

एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा

वेबसाइट: www.aaft.com

सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नई दिल्ली

वेबसाइट: www.craftfilmschool.com

डिपार्टमेंट ऑफ फिल्म एंड टीवी स्टडीज, भारतीय विद्या भवन

वेबसाइट: www.film-tvstudies.com

इस पोस्ट मे हमने आपको वीडियो एडिटिंग में करियर बनानें की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इस पोस्ट को शेयर करें और करियर की जानकारी के लिए SearchDuniya.In को विजिट करते रहे।

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

यह भी पढ़ें

सरकारी भर्तियों की अपडेट यहां से देखे

एमबीए (MBA) कैसे करे, मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन क्या है जानिए

परीक्षा में टॉप कैसे करें, परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें पढ़ाई

सहायक अध्यापक कैसे बने, Assistant Teacher Kaise Bane जाने योग्यता, सैलरी

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button