ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

IAS Main Exam Me Answer Kaise Likhe, आईएएस मुख्य परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें?

आईएएस मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें? Write Answer In IAS Mains Exam

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

IAS Main Exam Me Answer Kaise Likhe, आईएएस मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें?

आईएएस मुख्य परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें? आईएएस मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर लिखने का सही तरीका, Write Answer In IAS Mains Exam #Career Kaise Banaye Search Duniya, #SearchDuniya आईएएस मुख्य परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर तरीके से लिखना बहुत आवश्यक है जो की सफलता के लिए भी जरूरी होता है। सिविल सेवा परीक्षा में प्रभावशाली व सुव्यवस्थित उत्तर ही अधिक अंक प्राप्त करने मे सहायक होते है। मुख्य परीक्षा में जो अभ्यर्थी सही तरीके से अपने उत्तर को नहीं लिख पाते है, वह अन्य अभ्यर्थियों से पीछे रह जाते है। अभ्यर्थियों को उत्तर लिखने के दृष्टिकोण में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता होती है। इस पोस्ट मे हम आपको आईएएस मुख्य परीक्षा (IAS Mains Exam) में प्रश्नों का उत्तर लिखनें से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है।

ये भी पढ़ें: आईएएस कैसे बने?

Title – IAS Main Exam Information

आईएएस मुख्य परीक्षा में उत्तर के प्रारंभ में आपको ऐसे शब्दों का प्रयोग करना होता है जो उत्तर की भूमिका पूर्ण करते है। अगर प्रश्न किसी मुद्दे पर पूछा गया हो तो आप उसका निष्कर्ष भी लिख सकते है।

आरेख या रेखाचित्र का प्रयोग (Drawing Or Diagram)

मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर लिखते समय आप आरेख या रेखाचित्र का प्रयोग कर सकते है। भूगोल या अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर प्रश्न का उत्तर लिखते समय भारत और विश्व के मानचित्र का प्रयोग करना अच्छा होता है। ये भी पढ़ें: भारत में कितने आईएएस हैं

तालिका या फ़्लोचार्ट का प्रयोग (Flowchart)

प्रौद्यौगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन से सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर देते समय तालिका या फ़्लोचार्ट का प्रयोग किया जा सकता है। इनका प्रयोग करने पर आप सामजिक मुद्दों से जुड़े उत्तरो के लिये आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: – आईएएस की फ्री कोचिंग कैसे करें?

ये भी पढ़े: – आईपीएस कैसे बने

टॉपिक (Topic)

इस परीक्षा के प्रश्नों में पूछे जाने वाले मुद्दों व विषयों का उत्तर देते समय विषय की गहराई में न जाए बल्कि उसका विश्लेषण अधिक से अधिक करे। आप जितना अच्छा विश्लेषण करेंगे आपके अंक उतने ही अधिक प्राप्त होंगे। यूपीएससी बोर्ड आपके द्वारा दिए गए उत्तरों में टॉपिक से जुड़े आयामों की जानकारी और उन्हें समझने का अधिक प्रयास करता है। आवश्यकता से अधिक गहन जानकारी देने पर यूपीएससी बोर्ड आपको सिविल सेवा परीक्षा की कसौटी के अनुकूल नहीं मानता है। ये भी देखेंबिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी

महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

आप प्रश्न में पूछे गए उत्तर में से महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में जानकारी दे सकते है। आप अपने उत्तरों को अलग-अलग भागों में सुव्यवस्थित रूप से रख कर उन्हें अच्छी तरह से समझा सकते है। आप अलग-अलग तथ्यों व बिन्दुओं को रख सकते है जिससे उत्तर समझने में आसानी होगी। यह भी देखें – करियर कैसे बनाएं

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको IAS Main Exam Me Answer Kaise Likhe, आईएएस मुख्य परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें? से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े Click Here
Search Duniya Home Click Here

यह भी पढ़ें – आईपीएस ऑफिसर कैसे बने

यह भी पढ़ें – आईएएस कैसे बने

ये भी पढ़ें – पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button