ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम में कैरियर कैसे बनाएं, Geographic Information System (GIS) Me Career Kaise Banaye

ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर, Career Scope in Geographic Information System (GIS)

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम में कैरियर कैसे बनाएं, Geographic Information System (GIS) Me Career Kaise Banaye: ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम करियर के विकल्प क्या है, ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम करियर बनने के लिए क्या करें पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें। ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) भूगोल की एक प्रमुख शाखा है, जो रिमोट सेंसिंग Remote Sensing Me Career, डिजिटल तकनीक व हाईटेक विधियो से सुसज्जित है, इसमें पुरानें आंकड़ों के साथ-साथ नए आंकड़ों को भी संशोधित किया जाता हैं, इस शाखा के बढ़ते महत्व एवं उपयोगिता को देखते हुए विभिन्न विश्वविद्यालयो में इससे सम्बंधित कोर्ष कराये जाते है, अगर आप भी ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट मे बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत ही सहायता प्रदान कर सकती है। यह भी पढ़ें – फूड टेक्नोलॉजी में कॅरियर कैसे बनाये

जीआईएस क्या है – Geographic Information System (GIS) क्या है?

GIS एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा किसी क्षेत्र की टारगेट एरिया की मैपिंग की जा सकती है, इसके बाद प्राप्त डाटा के माध्यम से ऑफिस में बैठे-बैठे ही उस पूरे क्षेत्र की सही जानकारी मिल जाती हैं। इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग अर्थ साइंस, एग्रिकल्चर, डिफेंस, न्यूक्लियर साइंस, आर्किटेक्चर, टाउन प्लानर, मैपिंग, मोबाइल आदि क्षेत्र में अधिक होता हैं, इसकी सहायता से किसी भी स्थान की स्थिति को अपनें कंप्यूटर पर देखा एवं बनाया जा सकता है। यह भी पढ़ें – सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी जानिए

जिओग्रॅफिक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र

GIS के के क्षेत्र इस प्रकार हैं।

  • फोटोग्रामैट्री
  • जीआईएस ऐप्लिेकशन
  • जीआईए डेवलॅपमेंट
  • जिओस्टेटिस्टीक
  • जीआईएस प्रोजेक्ट डेवलॅपमेंट
  • वेबजीआईएस

शैक्षणिक योग्यता

यदि आप जीआईएस में पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि कोर्स कर सकते हैं। साधारणतया जिओलॉजी, अप्लायड जिओलॉजी, अर्थ साइंस, जिओग्रफी, जिओसाइंस बीएससी, बीई, बीटेक आदि में स्नातक डिग्रीधारक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। यह भी पढ़ें – 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये जानिए

शिक्षण संस्थान

बहुत से शिक्षण संस्थानों में जीआईएस से संबंधित पाठ्यक्रम को संचालित किया जा रहा हैं। इस क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ जिओ-इन्फॉर्मेटिक्स ऐंड रिमोट सेंसिंग के अंतर्गत आनें वाले इंस्टीट्यूट से लांग और शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रम किया जा सकता हैं। पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जीआईएस ऐंड आरएस, इसकी समय अवधि छ माह है, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जीआईएस प्रोग्रामिंग कोर्ष जिसकी समय अवधि चार माह हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट रिमोट सेंसिंग देहरादून
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रांची
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपूर
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
जीआईएस इंस्टीट्यूट नोएडा
ईएसआरआई इंडिया दिल्ली
एमडीएस युनिवर्सिटी अजमेर राजस्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की

जॉब की संभावनाए

अगर आप GIS कर लेते है तो फिर इस फील्ड में कैरियर की बहुत अधिक संभावनाएं होती है। क्योंकि GIS से रीलेटेड कोर्स करने के बाद आपको इस सेक्टर में अनेकों जगहों पर Job करने का अवसर मिलता है। इसमे प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनो सेक्टर में जॉब के बहुत से अवसर होते हैं जो आप नीचे देख सकते है।

  1. बिजनेंस ऐप्लिकेशन
  2. नेंशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी (एनआरएसए)
  3. नेंचुरल रिसोर्स मैनेंजमेंट
  4. नेंशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी)
  5. ट्रांसर्पोटेशन मैनेंजमेंट
  6. अर्बन डेवलॅपमेंट ऑथोरिटी
  7. सोशियो-इकोनॉमिक डेवलॅपमेंट
  8. इमर्जेंसी मैनेंजमेंट
  9. अर्बन डेवलॅपमेंट
  10. मिलिट्री कमांड
  11. स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर
  12. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो)

विदेश में जॉब की संभावनाएं

जीआईएस का उपयोग भविष्य में लगभग प्रत्येक क्षेत्र में होनें की संभावना है जैसे – डिजास्टर मैनेंजमेंट, डेवलॅमेंट ऑथोरिटी आदि। वर्तमान समय में भारत में भी इस क्षेत्र के लिए करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं और विकसित देशों में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग पहले से किया जा रहा हैं, इसलिए वहां डाटा एनालिसिस हेतु इस क्षेत्र से सम्बन्धित स्किल्ड लोगों की आवश्यकता अधिक होती है। यह भी पढ़ें – सहायक अध्यापक कैसे बने जानिए

GIS करने के बाद सैलरी

इस क्षेत्र में फ्रेशर को वार्षिक वेतन लगभग एक लाख से लेकर एक लाख बीस हजार रुपये तक प्राप्त होता है, और जैसे-जैसे आपका अनुभव अधिक होगा आपका वेतन भी अधिक हो सकता हैं। आठ से दस वर्ष के कार्य-अनुभव के पश्चात आप सीईओ के पद तक आसानी से पहुंच सकते हैं। यह भी पढ़ें – क्रिकेट में करियर कैसे बनाये जानिए

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े Click Here
Search Duniya Home Click Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button