ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Reporter Kaise Bane, पत्रकार बनने के लिए क्या करें

पत्रकार कैसे बने? मान्यता प्राप्त Journalist पत्रकार कैसे बने जानिए

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Reporter Kaise Bane, पत्रकार बनने के लिए क्या करें

पत्रकार कैसे बने, पत्रकार के लिए योग्यता, Reporter Kaise Bane, पत्रकार बनने के लिए क्या करे हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पत्रकार कैसे बनते है इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. यदि आप पत्रकार बनने के बारें में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें.

करियर की जानकारी के लिए टैलिग्राम चैनल से जुड़े – क्लिक करें

Reporter Kaise Bane in Hindi: मानव जीवन में पत्रकारिता में करियर का बहुत ही शानदार अवसर है, अगर हम भारत में पत्रकारिता के इतिहास की बात करें तो यह लगभग दो सौ वर्ष पुराना है, पत्रकारिता विभिन्न माध्यम, जैसे समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट, सोशल मीडिया नें व्यक्ति से लेकर समूह तक और देश से लेकर सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में बांध दिया है, इस क्षेत्र में आप कुछ रचनात्मक कर सकते है, जहाँ आप अपने गुणों को मनपसंद विषयो के साथ निखार सकते है, ऐसा सिर्फ पत्रकारिता के करियर में संभव है, यदि आप पत्रकार कैसे बने इसके बारें में जानना चाहते है तो आपको इस लेख को आखिर तक पढना होगा.

किसी भी न्यूज़ व खबर, घटना अथवा अन्य किसी जानकारी को एकत्रित कर मिडिया के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना पत्रकारिता कहलाता है, पत्रकारिता के कई अंग होते हैं, जैसे कैमरा मेन, न्यूज़ रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर, एंकर, फोटोग्राफर आदि, इस क्षेत्र में जानें के लिए आपको इनमें से किसी एक विषय का चयन करके उससे सम्बंधित गहराई से अध्ययन करना होगा, पत्रकारिता में कुछ ऐसे पद होते है, जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद प्राप्त होते है.

पत्रकार बनने के लिए क्या है जरुरी

पत्रकारिता में करियर बनानें के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है, इसके साथ-साथ आपका व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, परिश्रमी, संयमी आदि गुणों का होना आवश्यक है, एक सफल पत्रकार बननें के लिए आप कोई एक या उससे अधिक कोर्स कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: वकील कैसे बने, वकील का काम क्या होता है

पत्रकार बननें हेतु कोर्स

पत्रकारिता करनें हेतु डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स भारत के कई बड़े कॉलेजों में उपलब्ध है, यह कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है, ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन, डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन कर सकते हैं, या फिर आप सीधे दो वर्षीय पीजी डिग्री प्राप्त कर सकते है, तथा पोस्ट ग्रेजुएशन करनें के बाद पीएचडी या एम फिल कर सकते हैं.

पत्रकारिता करनें के लिए प्रमुख कोर्सेज

  • बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • एमए इन जर्नलिज्म
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया

बैचलर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म)

इस कोर्स में आपको पत्रकारिता से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है, पत्रकारिता में कैरियर बनानें के लिए यह कोर्स बहुत अच्छा होता है, क्योंकि आप यह कोर्स कम पैसे खर्च करके कर सकते है.

शैक्षणिक योग्यता50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं
कोर्स की अवधि3 वर्ष
कोर्स की फीस25,000 से 1 लाख रुपये, (वार्षिक)

बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन और मल्टीमीडिया)

पत्रकारिता से सम्बंधित, यह एक टेक्निकल डिग्री होती है, इस कोर्स को करनें के बाद आप पत्रकारिता में एक बड़े पद जैसे, न्यूज़ एडिटर, विडियो मेकर, विसुअल एडिटिंग ग्राफिक आदि की जॉब प्राप्त कर सकते है.

शैक्षणिक योग्यतासाइंस से 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं
कोर्स की अवधि3 वर्ष
कोर्स की फीस50,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये, (वार्षिक)

बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन

इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता की जानकारी प्रदान की जाती हैं, इस कोर्स को करनें के बाद आप न्यूज़ चेनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर आदि पदों पर जॉब प्राप्त कर सकते है.

शैक्षणिक योग्यतासाइंस से 50 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं
कोर्स की अवधि3 वर्ष
कोर्स की फीस50 हजार से 2.5 लाख रुपये, (वार्षिक)

पत्रकारिता से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्स

  • मास्टर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म)
  • मास्टर ऑफ़ आर्ट (मॉस कम्युनिकेशन)
  • एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
  • पी जी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म

पत्रकारिता में करियर

प्रिंट जर्नलिज्म

यह पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय क्षेत्र है, इसके अंतर्गत मुख्य रूप से मैग्जीन, अखबार के लिए कार्य किया जाता हैं.

ये भी पढ़े: भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे

इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म

इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म पत्रकारिता के अंतर्गत ऑडियो, वीडियो, टीवी, रेडियो के माध्यम से विकसित और लोकप्रिय क्षेत्र है. इस क्षेत्र में टीवी सैटेलाइट, केबल सर्विस और नई तकनीकों के माध्यम से पत्रकारिता की जाती है.

वेब पत्रकारिता

पत्रकारिता के इस क्षेत्र में विजिटर्स का फीडबैक अर्थात आप न्यूज मेकर से सीधे प्रश्न पूछ सकते हैं.

पब्लिक रिलेशन

यह क्षेत्र पत्रकारिता के अंतर्गत, किसी व्यक्ति, संस्थान की छवि को लोगों की नजर में सकारात्मक रुप से प्रस्तुत करना होता है, पब्लिक रिलेशन का कोर्स करने के बाद बिजनेस हाउसेज, पॉलिटिकल पर्सन, सेलेब्रेटी और संस्थानों के लिए काम किया जाता है.

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

पत्रकार के अधिकार

  • सार्वजनिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बहस, चर्चा, परिचर्चा करना
  • किस भी अमेचर का प्रकाशन और मुद्रण
  • किसी भी विचार या वैचारिक मत का मुद्रण और प्रकाशन करना
  • किस भी श्रोत से जनहित की सूचनाएं एवम तथ्य एकत्रित करना
  • सरकारी विभागों, सरकारी उपक्रमों सरकारी प्राधिकर्णों और लोकसेवको कार्यों एवम कार्यशैली की समीक्षा करना,उनकी आलोचना करना
  • प्रकाशन या प्रकाशन सामग्री का अधिकार अर्थात किस खबर प्रसारित करना है
  • मीडिया माध्यम का मूल्य/शुल्क निर्धारित करना ,माध्यम के प्रचार के लिए अपनी योजनानुसार ,सरकारी दबाव से मुक्त रहकर संबंधी गतिविधि चलाना

यह भी देखें: आईएएस अधिकारी कैसे बने

यह भी देखें: आईपीएस अधिकारी कैसे बने

पत्रकार बनने के लिए संपर्क करें

एक पत्रकार के रूप में, आप किसी भी तरह के Media से जुड़े क्षेत्र में जा सकते हैं, लेकिन आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं पर कहानियों को कवर करना होगा जिसमें राजनीतिक, वित्तीय, अवकाश, अपराध, खेल, मनोरंजन, आध्यात्मिक, शैक्षिक, बुनियादी ढाँचे, तकनीकी जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं. आप निम्नलिखित क्षेत्र में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं.

  • Advertising agencies
  • Educational institutes
  • Magazines
  • Newspapers
  • Portals/website
  • Radio channels

पत्रकार का वेतन

पत्रकार का मासिक वेतमान भिन्न-भिन्न होता है, सामान्यतः पत्रकार का मासिक वेतमान लगभग 20,000 रुपये दिया जाता हैं.

निष्कर्ष: इस आर्टिकल मे हमने आपको Reporter Kaise Bane, पत्रकार बनने के लिए क्या करें के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है इसी प्रकार आप करियर से जुड़ी जानकारी के लिए आप SearchDuniya.In पोर्टल को डेली विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ये भी देखें – सफलता कैसे मिलेगी जानिए

ये भी देखें – आईपीएस ऑफिसर कैसे बने जानिए

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button