ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

IAS Kaise Bane, आईएएस कैसे बने जानिए योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य

आईएएस कैसे बने पूरी जानकारी, आईएएस का पूरा नाम क्या है

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

IAS Kaise Bane, आईएएस कैसे बने जानिए योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य

12वीं के बाद आईएएस कैसे बने, IAS के कार्य, भारत में कितने आईएएस है, आईएएस सैलरी, 10 वीं और 12 वीं के लिए आईएएस प्रतिशत, आईएएस बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए, आईएएस बनने के लिए क्या करें, आईएएस क्या होता है

आईएएस कैसे बने

भारत में आईएएस का पद बहुत ही महत्वपूर्ण पद है यदि कोई आईएएस के पद पर पहुँचता है तो उसे बहुत ही सम्मान मिलता है और यह पद भारत का सबसे महत्वपूर्ण पद होता है भारत सरकार द्वारा आईएएस को बहुत से अधिकार प्रदान किए जाते है. आईएएस बनने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है और इसके चयन की प्रक्रिया बहुत ही कठिन रखी गई है जिसे की योग्य व्यक्ति है इस पद को पा सकते है. इस पोस्ट में हम आपको आईएएस बनने से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है आप आखिर तक इस पोस्ट को पूरी पढ़ें. IAS Kaise Bane

IAS Full Form (आईएएस की फुल फॉर्म)

आईएएस का पूरा नाम इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service) है?

ये भी पढ़े:- आईपीएस (IPS) कैसे बने

Who Conducts IAS Exam (आईएएस की परीक्षा का आयोजन कौन करता है)

आईएएस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है. IAS Kaise Bane

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) क्या है?

स्वतंत्रता से पहले आईएएस की परीक्षा का आयोजन इंग्लैण्ड में किया जाता था. राष्ट्रवादियों ने राजनीतिक आन्दोलन चला कर इसे भारत में स्थापित करने की मांग की थी. प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना अक्टूबर 1926 को हुई थी. आजादी के बाद इसे संघ लोक सेवा आयोग का नाम दिया गया, इसकी स्थापना संविधान के अनुछेद 315 के अंतर्गत की गई है.

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कौन-कौनसी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रमुख परीक्षाओं की जानकारी आप यहां देख सकते है.

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा
  • राष्टीय रक्षा सेवा
  • भारतीय पुलिस सेवा
  • भूगर्भ सेवा
  • भारतीय राजस्व सेवा
  • भारतीय आर्थिक और सांख्यिकी सेवा
  • विशिष्ट श्रेणी रेलवे प्रशिक्षु सेवा
  • भारतीय अभियांत्रिकी सेवा
  • संयुक्त चिकित्सा सेवा
  • केंद्रीय पुलिस सेवा
  • संयुक्त रक्षा सेवा

आईएएस परीक्षा के चरण

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है-

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

Eligibility for IAS Exam (आईएएस परीक्षा के लिए योग्यता)

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते है. इस परीक्षा में अंक प्रतिशत की कोई भी बाध्यता नहीं रहती है, आपको किसी भी संकाय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए है.

Pre Exam Pattern (प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न)

प्रश्न पत्रअंक
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (वस्तुनिष्ठ)200
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (वस्तुनिष्ठ)200

Main Exam Pattern (मुख्य परीक्षा पैटर्न)

प्रश्न पत्रअंक
सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –I)250
सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –II)250
सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –III)250
सामान्य अध्ययन (प्रश्नपत्र –IV)250
वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –I)250
वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –II)250
निबंध लेखन250
अंग्रेज़ी (अनिवार्य)300
भारतीय भाषा (अनिवार्य)300

विशेष- अंग्रेज़ी (अनिवार्य), भारतीय भाषा (अनिवार्य) के अंकों को चयन प्रक्रिया में नहीं जोड़े जाते है.

Interview (साक्षात्कार)

मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की पद के अनुरूप शार्ट लिस्टिंग किया जाता है, फिर पद की संख्या के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार कुल 275 अंक का होता है.

Base of selection (चयन का आधार)

आईएएस परीक्षा के तीनों चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थी को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian administrative service) के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए चयनित किया जाता है, और जिन अभ्यर्थी की रैंक सबसे अधिक होती है, उन्हें आईएएस के पद पर नियुक्त किया जाता है, इसके अलावा जिनकी रैंक कम होती है, उन्हें अन्य पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है, जिन्हें कुछ वर्षों की सेवा के बाद पदोन्नति के बाद आईएएस का पद प्रदान कर दिया जाता है. चयन के लिए मेरिट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंको के आधार पर बनायीं जाती है.

ये भी पढ़ें – पर्यटन के क्षेत्र मे करियर कैसे बनाएं

Preparation (आईएएस के लिए तैयारी कैसे करे)

आईएएस की परीक्षा का स्तर इस प्रकार से बनाया गया है कि इसमें केवल योग्य व्यक्ति ही आ सके इसलिए तैयारी का स्तर भी इसी के अनुरूप होना चाहिए आप इसकी तैयारी इस प्रकार करे.

दृढ़ निश्चय (Determination)

आईएएस बनने के लिए बहुत ही संयम रखने की आवश्यकता होती है, इसके लिए आपका दृढ़ निश्चय बहुत ही मजबूत होना चाहिए. और इसके साथ ही आपको खुद पर पूरा विश्वास होना चाहिए.

पाठ्यक्रम को समझे (Syllabus)

आईएएस बनने के लिए दृढ़ निश्चय होने के बाद आपको इसके पाठ्यक्रम को अच्छे से समझना होगा आपको प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को बहुत ही अच्छे से समझकर तैयारी करनी होगी दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग योजना बनाकर तैयारी करें. पाठ्यक्रम के प्रत्येक बिंदु को मार्किंग अच्छे से क्लियर करते जाए जिससे पूरा पाठ्यक्रम अच्छी समझ के साथ याद रखा जाएं.

रिवीजन

आईएएस का पूरा पाठ्यक्रम एक बार पूरा होने के बाद आपको रिवीजन करना होगा आप जितना अधिक रिवीजन करेंगे परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी उतनी ही आसन होगी.

खुद के नोट्स तैयार करें (IAS Notes)

आईएएस की तैयारी करते समय आपको अपने खुद के नोट्स भी बनाने चाहिए इससे आपको याद अधिक रहेगा. और तैयार भी अच्छी होगी.

समय सारणी (Time Table) के अनुसार तैयारी करें

यदि आपको भी सपना आईएएस बनने का है तो आपको शुरू से ही एक समय सरणी बनाकर तैयारी करनी होगी जिसमे सभी विषयों के लिए उचित समय होना चाहिए.

ये भी पढ़ें – सीडीपीओ अधिकारी कैसे बने

अपनी तैयारी के लेवल को चेक करें

चाहे आप किसी भी परीक्षा के तैयारी कर रहे हो आपको समय-समय पर अपनी तैयारी के लेवल को चेक करते रहना चाहिए. इसके लिए आपको मॉडल प्रश्न पत्र को हल करना होगा. आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट के द्वारा भी अपनी तैयारी के लेवल व स्तर को चेक कर सकते है.

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको IAS Kaise Bane, आईएएस कैसे बने जानिए योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

यह भी देखें – Wedding Planner कैसे बने

यह भी देखें – करियर कैसे बनाएं

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button