ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल कैसे करे, स्टेप बाय स्टेप यहां से देखें

कंप्यूटर या लैपटॉप में”विंडो इनस्टॉल (Window install) कैसे करे

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल कैसे करे, स्टेप बाय स्टेप यहां से देखें

आज के इस लेख मे हम आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे है जिससे की आपको विंडो इनस्टॉल (Window install) करने मे कभी परेशानी नहीं आएगी इसलिए आपको इस लेख को आखिर तक पढ़ना है।

करियर की जानकारी के लिए Telegram Join करें – Click Here

नए लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर शुरू में बहुत ही अच्छा चलता है, उस समय आप 2 जीबी रैम का यूज़ करे या 4 जीबी और आप चाहे कोई भी प्रोसेसर यूज कर रहे हो, सिस्टम की परफॉरमेंस बहुत अच्छी रहती है। कंप्यूटर हैंग नहीं करता है और करता भी है, तो बहुत ही कम जिसे हम समझ भी नहीं पाते है। लेकिन जैसे ही आपका सिस्टम पुराना हो जाता है, तो उसमे हैंग होने की समस्या आने लगती है, कुछ समय के बाद हमे विंडो फॉर्मेट करनी पड़ती है, इसलिए आपको विंडो फॉर्मेट के विषय में जानकारी होनी चाहिए, इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करने के बारें मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है।

ये भी पढ़ें – Google पर अपना Photo कैसे डालें

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

विंडो इनस्टॉल करने के लिए आवश्यक चीजे

विंडो इनस्टॉल करने के लिए आवश्यक चीजे इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप जो भी विंडो इनस्टॉल करना चाहते है, उसकी सीडी अपने पास रखे, यदि आपके पास सीडी नहीं है, तो आपके पास एक बूटेबल पेनड्राइव होना चाहिए।
  • आपके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में कम से कम 20 जीबी तक फ्री स्पेस होना चाहिए।
  • यदि आप डेस्कटॉप यूज कर रहे है, तो आपके पास यूपीएस होना चाहिए, जिससे विंडो इनस्टॉल करते समय बीच में कंप्यूटर बंद न हो।
  • यदि आप लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करना चाहते है, तो उसकी बैटरी 75 प्रतिशत चार्ज होनी चाहिए, आप प्लगइन कर के भी विंडोज इनस्टॉल कर सकते है।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें

विंडो इनस्टॉल करने की प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में बूट सेलेक्ट करना होगा, आप किसी सीडी से विंडो इनस्टॉल कर रहे है, तो आपको बूट सेलेक्ट नहीं करना है और यदि आप किसी बूटेबल पेनड्राइव से विंडो इनस्टॉल कर रहे है, तो आपको बूट सेलेक्ट करना है। बूट सेलेक्ट करने के लिए आपको कंप्यूटर को ऑन करते ही f2 प्रेस करना है और बूट मोड में जाकर बूट सेलेक्ट करना है।
  • आप जैसे ही विंडो की सीडी या बूटेबल पेनड्राइव कंप्यूटर में डालेंगे और कंप्यूटर स्टार्ट करेंगे तो आपके समक्ष एक ब्लैक स्क्रीन आ जाएगी, उसमे Press any key to boot from cd or dvd लिखा होगा, अब आपको अपने कीबोर्ड की कोई भी कीज को प्रेस कर देना है, जिससे विंडो इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा।
  • कीबोर्ड की कोई भी कीज प्रेस करने के बाद आपके सामने एक नीले रंग की स्क्रीन आएगी, उसमे आपको भाषा और टाइम सेलेक्ट करना है, भाषा में इंग्लिश यूनाइटेड स्टेट्स (English United States) को चुनना है, अन्य सब ऐसे ही रहने दें, अब नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने विंडो इनस्टॉल करने का ऑप्शन आयेगा, आपको इस पर क्लिक करना है, आपको यहाँ पर विंडो रिपेयर का ऑप्शन भी मिलेगा, आप इस पर क्लिक करके विंडो रिपेयर भी कर सकते है।
  • आप जैसे इनस्टॉल नाउ पर क्लिक करते है, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक अपग्रेड (Upgrade) और दूसरा कस्टम (Custom) यदि आप अपग्रेड (Upgrade) का ऑप्शन चुनते है, तो आपकी हार्ड डिस्क में जो भी डाटा, सेटिंग्स फाइल्स है उसे वह रहने देगा और यदि आप कस्टम (Custom) का ऑप्शन चुनते है, तो कंप्यूटर में जो भी फाइल्स फोल्डर है, वह बिना सेव किये विंडो इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा।
  • अब आपके सामने ड्राइव का आप्शन आएगा, इस समय आप एक नए हार्ड डिस्क में विंडो इंस्टाल कर रहे है, तो आपको केवल एक ही पार्टीशन दिखाई देगा और यदि पुरानी विंडो में नई विंडो इनस्टॉल कर रहे है, तो आपके द्वारा बनाये गए पार्टीशन उसमे दिखाई देंगे, आप अपनी इच्छा के अनुसार पार्टीशन का चुनाव कर सकते है, आपको उस पार्टीशन पर क्लिक करना है, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

नोट: यदि आपके सिस्टम में पहले से विंडो इनस्टॉल है, तो आपको सबसे पहले उसे डिलीट करना है, इसके लिए जिस ड्राइव में विंडो इनस्टॉल है, पहले उसको फॉर्मेट करे, इसके लिए आपको वह ड्राइव सेलेक्ट करना है इसके बाद फॉर्मेट पे क्लिक करना है। फॉर्मेट होने के बाद ही दूसरी विंडो को इनस्टॉल करना स्टार्ट करे।

  • आप जैसे ही ड्राइव सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे विंडो इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा, इसमें कुछ समय लगेगा, इस बीच कई बार सिस्टम रीस्टार्ट होगा, इस समय आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आपको पूरा प्रोसेस कम्पलीट होने का इंतजार करना चाहिए।
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद विंडो इनस्टॉल हो जाएगी, इसके बाद आपको कुछ सेटिंग करनी होगी, जो बहुत आसान होती है।

आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको विंडो इनस्टॉल करने के बारें मे जानकारी प्रदान की है इसलिए हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूरी पसंद आई होगी और आपको कुछ मदद मिली होगी आगे आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़ें- कॉलेज लेक्चरर बनने की पूरी जानकारी यहां से देखे

यह भी पढ़ें- डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button