ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Facebook Page Kaise Banaye, मोबाइल और कंप्यूटर से फेसबुक पेज बनाना सीखें

फेसबुक पेज क्या है और कैसे बनायें, फेसबुक पर पेज कैसे बनाये

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Facebook Page Delete Kaise Kare, मोबाइल और कंप्यूटर से फेसबुक पेज बनाना सीखें

आज के समय मे हम सभी हर रोज फेसबुक का उपयोग करते है और इसपर अपनी पसंद के वीडियो देखने, चैटिंग करने, फोटो शेयर करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है यहां तक की आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है। इसके अलावा आप अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन क्लाइंट ढूंड सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको Facebook Page की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको ये जानना होगा की Facebook Page Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में बताई गई है।

अगर आपको फेसबुक पेज बनाना नहीं आता है तो आप आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में फेसबुक पेज बनाने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे है। इसके साथ ही आप यहां से इसके फायदे भी जान सकते है।

करियर की जानकारी के लिए Telegram Join करें – Click Here

फेसबुक पेज क्या है (Facebook Page in Hindi)

Facebook Page फेसबुक द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा Feature है इसका उपयोग करके आप अपने बिज़नस का प्रचार कर सकते हैं। इसके लिए आप एक फेसबुक पेज बनाकर उसमें नियमित रूप से उपयोगी कंटेंट पब्लिश करके अधिक से अधिक लोगों को अपने पेज से जोड़ सकते हैं।

हम आपको बता दें की, वे सभी लोग Facebook Page बना सकते है जिनका फेसबुक पर अकाउंट है। लेकिन फेसबुक पेज फेसबुक प्रोफाइल से अलग होता है। हम आपको बता दे की आपको अपने पेज से जुड़ी जानकारी ही फेसबुक पेज पर डालनी है।

अपनी फेसबुक प्रोफाइल में आप अधिकतम 5000 Friend जोड़ सकते है तो दूसरी और आप फेसबुक पेज मे अपने फॉलोवर अनलिमिटेड बढ़ा सकते है आपके जीतने अधिक फॉलोवर होने आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

फेसबुक पेज की फायदे (Benefits of Facebook Page in Hindi)

फेसबुक पेज के कुछ प्रमुख फायदे आपको यहां पर बता रहे है जो की इस प्रकार है-

  • आप अपने फेसबुक पेज में अनलिमिटेड लोगों को जोड़ सकते हैं।
  • आप Call to action बटन को अपने फेसबुक पेज में एड सकते हैं।
  • अपने बिज़नस के लिए अधिक क्लाइंट तक पहुंच सकते हैं।
  • बिज़नस के लिए फेसबुक पेज में बहुत सारे Feature होते है।
  • फेसबुक पेज के द्वारा आप फेसबुक पर पेड विज्ञापन चला सकते हैं।
  • फेसबुक पेज पर फॉलोवर बढ़ाकर आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Facebook Page Kaise Banaye, फेसबुक पेज कैसे बनायें

हम आपको बता दें की, एक फेसबुक पेज को बनाना और उसे डिजाईन करना लगभग वेबसाइट के समान ही हैं। वेबसाइट की तरह ही फेसबुक पेज भी आपका एक Digital Asset होता है इसलिए आपको फेसबुक पेज को भी अच्छे से डिजाईन करना चाहिए।

इस आर्टिकल मे हम आपको Facebook Page Kaise Banaye, मोबाइल और कंप्यूटर से फेसबुक पेज बनाना सीखा रहे है। ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार आप एक बिज़नस या प्रोफेशनल फेसबुक पेज बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें – Google पर अपना Photo कैसे डालें

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

Computer Se Facebook Page Kaise Banaye

सबसे पहले हम आपको कंप्यूटर से फेसबुक पेज कैसे बनायें इसके बारें मे पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बता रहे है। लैपटॉप या डेस्कटॉप से फेसबुक पेज बनाने के लिए यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, और अपने फेसबुक अकाउंट में Login करना है।

स्टेप-2 इसके बाद सबसे ऊपर 9 डॉट पर क्लिक करें और Page के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Create New Page के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-3 अब आपके सामने फॉर्म खुलगा जिसमे आपको Detail Fill करनी है।

  • Page Name में वह नाम Fill करना है जो आप अपने पेज का नाम रखना चाहते हैं।
  • Category वाले बॉक्स में उस केटेगरी को सेलेक्ट करना है, जिस केटेगरी पर आधारित आपका फेसबुक पेज है।
  • Description में अपने पेज के बारे में जानकारी दर्ज करना है।

यह सब जानकारी fill करने के बाद आपको Create Page वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप-4 अब आपको एक Cover Image और Profile Picture Set करके Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फेसबुक पेज को सुंदर दिखाने के लिए यह दोनों इमेज बहुत जरूरी हैं।

स्टेप-5 इतना करने के पर लगभग आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हो जाता है। इसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज का Username सेलेक्ट करना होगा। आपको यूजरनाम में दो शब्दों के बीच में स्पेस नहीं देना है। Username सेलेक्ट करने के लिए आप बायें और Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद Page Info के ऑप्शन पर क्लिक करें, और यहाँ से यूजरनाम सेलेक्ट करें।

नोट: यूजरनाम (Username) से ही आपके फेसबुक पेज का URL बनता है। जैसे हमारे फेसबुक पेज का यूजरनाम SearchDuniya है तो हमारे पेज का URL “facebook.com/SearchDuniya” है। यूजरनाम यूनिक होना चाहिए। यदि फेसबुक पेज नया नया है, तो हो सकता है आपको यूजरनाम मिलने में थोडा समय लगे। अधिकतर जो यूजर बार-बार फेसबुक पेज बनाते हैं उन्हें जल्दी से यूजरनाम बनाने का विकल्प नहीं मिलता है।

इस प्रकार आप अपने कम्प्युटर से फेसबुक पेज बना सकते है। अब हम आपको बताने वाले है की मोबाइल से फेसबुक पेज कैसे बनायें।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye

मोबाइल से फेसबुक पेज कैसे बनायें, Facebook Page Kaise Banaye Mobile Se मोबाइल में फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले Facebook की ऑफिसियल एप्लीकेशन को Play Store से डाउनलोड कर लेना है और उसमें अपने अकाउंट को Login कर लेना है।

स्टेप-1 Facebook Account में Login करने के बाद सबसे ऊपर बने 3 लाइन (Menu) के विकल्प पर क्लिक करना है और इसमें Pages को सेलेक्ट करें। इसके बाद Create पर क्लिक करें।

स्टेप-2 अब आपको Get Started के विकल्प पर क्लिक करने पर फेसबुक पेज बनाने की प्रक्रिया को शुरू करना है।

स्टेप-3 इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको Page Name दर्ज करना है, यहाँ पर आप जो भी अपने पेज का नाम रखना चाहते हैं उसे टाइप करके Next पर क्लिक करें।

स्टेप-4 इसके बाद पेज केटेगरी सेलेक्ट करना है, अगर आप पर्सनल यूज के लिए फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं तो Personal Blog सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप-5 इसके बाद आपसे पूछा जायेगा क्या आपके पास वेबसाइट है, यदि है तो अपने वेबसाइट का URL डाले और यदि नहीं हैं तो I don’t have website को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।

स्टेप-6 आखिर में आपको Cover Image और Profile Picture सेट करके Done पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपने फेसबुक पर अपने पेज को लाइक, फॉलो करने के लिए Invite कर सकते हैं। इस प्रकार आपका फेसबुक पेज बन जाएगा इसके बाद आपको कुछ जरूरी सेटिंग करनी होगी।

स्टेप-7 आपको पेज के सबसे ऊपर दाहिने तरफ Setting के आइकॉन पर क्लिक करना है और उसके बाद Page Info पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको निम्नलिखित डिटेल दर्ज करने है –

  • Username में आप अपने पेज के लिए यूजरनाम टाइप करना है।
  • Description बॉक्स में पेज के बारे में एक कुछ जानकारी लिखें जैसे इस पेज पर आप क्या जानकारी देंगे।
  • Action Button वाले विकल्प पर अपने पेज में एक बटन जोड़ें। जैसे आपका पर्सनल ब्लॉग है तो आप Like या Follow का बटन जोड़ सकते हैं.
  • Contact वाले ऑप्शन से आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ID और WhatsApp नंबर Fill कर सकते हैं।

अब आपका फेसबुक पेज पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा अब आप इसमे अपना कंटेंट पब्लिश करके पेज के लाइक व फॉलोवर बढ़ा सकते है।

ये भी देखें – Gmail में Contact कैसे सेव करें

बिज़नस फेसबुक पेज से जुड़ी जानकारी

  • अगर आप अपने बिज़नस के लिए फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुच्ज बातों का ध्यान रखना होगा।
  • एक प्रोफेशनल पेज बनाने के लिए Contact Detail देना जरूरी है।
  • Call to Action शब्दों का इस्तेमाल करें, जैसे आप कोई सर्विस देते हैं या फिर आपका बिज़नस है तो आप Call Now, Contact Us का का ऑप्शन जोड़ सकते हैं। यदि की आपको सभी आवश्यक चीजे जरूर एड करनी है।
  • एक बिज़नस पेज के लिए आपको कंपनी के खुलने का समय, प्रोडक्ट की कोस्ट, कंपनी की Location आदि सभी Fill करनी होगी।
  • बिज़नस फेसबुक पेज में वेबसाइट को Add करें। इसके लिए आपके पास बिज़नस वेबसाइट होनी चाहिए।
  • बिज़नस फेसबुक पेज के होमपेज पर अपने बिज़नस से सम्बंधित Important Tab का इस्तेमाल करें। जैसे आप Service, Job, Offer आदि tab का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक पेज को Grow करने के उपाय

  • अगर आप अपने Facebook Page को कम समय में Grow करना चाहते है, तो आप यहां बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
  • फेसबुक पेज बनाने से पहले अपना उद्देश्य जरूर तय करें कि आपको पेज क्यों बनाना है। जैसे बिज़नस के लिए, फॉलोवर बढाने के लिए, सर्विस देने के लिए आदि।
  • इसके बाद एक Niche सेलेक्ट कीजिये, यानि आप किस टॉपिक से Related कंटेंट अपने पेज में पब्लिश करेंगे.
  • पेज में नियमित रूप से उपयोगी कंटेंट पब्लिश करें, अगर आपके काम में Consistency होगी तो आपके पेज पर लाइक बहुत तेजी से बढ़ेंगे।
  • अगर आप एक Blogger या Youtuber हैं तो अपने ब्लॉग और YouTube से फेसबुक पेज को प्रमोट करें।
  • आप अपने दोस्तों को पेज से जुड़ने के लिए Invite कर सकते है।

#निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने जाना है की, Facebook Page Kaise Banaye, मोबाइल और कंप्यूटर से फेसबुक पेज बनाना सीखें और इसके साथ ही फेसबुक पेज को Grow कैसे करें, आप अपने बिजनेस को फेसबुक से प्रमोट भी कर सकते है इसके साथ ही आप फेसबुक पेज से पैसे भी कमा सकते है। #Facebook Page Delete Kaise Kare

यह भी पढ़ें- कॉलेज लेक्चरर बनने की पूरी जानकारी यहां से देखे

यह भी पढ़ें- डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

Facebook Page कौन कौन बना सकते है?

वे सभी लोग जिनका Facebook पर अकाउंट है Facebook Page बना सकते है।

Mobile से Facebook Page कैसे बनाये?

मोबाइल से फेसबुक पेज बनाने का आसान तरीका ऊपर आर्टिकल मे बताया गया है।

Computer से Facebook Page कैसे बनाये?

कम्प्युटर से फेसबुक पेज बनाने की प्रक्रिया ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

Facebook Page Kaise Banaye?

फेसबुक पेज बनाने की सम्पूर्ण जानकारी आपको ऊपर आर्टिकल मे बताई गई है।

Facebook Page को Grow कैसे करें?

फेसबुक पेज को जल्दी से Grow करने के लिए के टिप्स ऊपर दिये गए है।

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button