ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Facebook Page Delete Kaise Kare, कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें

फेसबुक पेज (Facebook Page) को मोबाइल और कंप्यूटर से डिलीट कैसे करे

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Facebook Page Delete Kaise Kare, कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें

Facebook Page Delete Kaise Kare in English,Facebook Par Page Kaise Delete Kare, Facebook Lite Account Delete Kaise Kare, Facebook Page Delete Option, Facebook Page Kaise Delete Kare, Facebook Page Ko Delete Kaise Kare, #Kaise Kare #Kaise Kare Search Duniya @SearchDuniya

करियर की जानकारी के लिए Telegram Join करें – Click Here

हैलो दोस्तों आप सभी का हम #करियर की जानकारी देने वाले हिन्दी ब्लॉग पोर्टल सर्च दुनिया मे आप सभी का स्वागत करते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Facebook Page Delete Kaise Kare ऐसी स्थिति कई बार आज जाती है जब आप एक से अधिक पेज के Admin होते है और आपसे पेज मेनेज नहीं होने के कारण आप आपको फेसबुक पेज को डिलीट करने की आवश्यकता होती है। बहुत से लोगो को ये पता नहीं होता है की फेसबुक पेज को डिलीट कैसे किया जाता है और इसका ऑप्शन कहां होता है।

अगर आप फेसबुक पेज को डिलीट (Facebook Page Delete) करने मे परेशानी आ रही है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के बाद आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट करने के बारें मे अच्छे से समझ जाएंगे।

Facebook Page Delete Kaise Kare

फेसबुक पेज को डिलीट (Facebook Page Delete) आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह फेसबुक में डिलीट करने का ऑप्शन Hide नहीं रहता है। यदि आपको फेसबुक पेज की बेसिक सेटिंग के बारें मे जानकारी है तो आप आसानी से फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते हैं। मोबाइल और कंप्यूटर दोनों डिवाइस में फेसबुक पेज को डिलीट करने के प्रक्रिया आपको लेख मे नीचे बताई गई है।

ये भी पढ़ें – Google पर अपना Photo कैसे डालें

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

Mobile Se Facebook Page Delete Kaise Kare

मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें: अपने स्मार्टफोन से Facebook Page को परमानेंट डिलीट करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप-1 सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में अपने उस फेसबुक अकाउंट को Log in करना है, जिससे लिंक पेज को आप डिलीट करना चाहते हैं।

स्टेप-2 इसके बाद आपको सबसे ऊपर साइड में बने 3 Line पर क्लिक करना है, अब यहाँ से Page के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-3 जिस पेज को आप डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, अब आपको सबसे उपर Setting के आइकॉन पर क्लिक करना है।

स्टेप-4 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसे थोडा स्क्रोल डाउन करने के बाद आपको Remove Page का विकल्प मिलेगा। यहीं पर आपको Delete Page का ऑप्शन भी मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।

स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको फेसबुक पेज को डिलीट करने की Request को Confirm करने के लिए कहा जायेगा। पेज Deletation की Request को Confirm करने के लिए आप यहाँ पर Delete वाले विकल्प पर क्लिक करें।

अत: इस प्रकार आप अपने स्मार्टफोन में फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते हैं। आपको बता दें फेसबुक पेज को पूरी तरह से डिलीट होने में 14 दिनों का समय लगता है इससे पहले आप फेसबुक पेज को Restore कर सकते हैं।

Computer Se Facebook Page Delete Kaise Kare

अब हम आपको कंप्यूटर से फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें इसकी प्रक्रिया बता रहे है। आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अपने फेसबुक पेज का इस्तेमाल करते हैं और अपने कंप्यूटर से ही फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप-1 सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Facebook को Log in करें।

स्टेप-2 अब आपको सबसे ऊपर बने 9 डॉट यानि Menu वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप-3 यहाँ पर आपको Page वाले Option पर क्लिक करें, अब आपको फेसबुक अकाउंट के सभी पेज आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगें।

स्टेप-4 अब आप जिस भी Facebook Page को डिलीट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें, और पेज के ओपन होने के बाद बाई तरफ आपको Setting का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-5 इसके बाद आपको General Setting पर क्लिक करना है, और पेज को स्क्रोल डाउन करके सबसे नीचे वाले विकल्प Remove Page पर आना है।

स्टेप-6 फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए आपको Remove Page के आगे बने विकल्प Edit पर क्लिक करना है और फिर Permanent Delete विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप-7 आखिर में आपके सामने एक Pop – up Window ओपन होगी जिसमें आपको Delete पर क्लिक करके फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते हैं।

नोट: फेसबुक पेज को Permanent Delete होने में 14 दिनों लगते है, आप चाहें तो 14 दिन की अवधि में डिलीट किये गए पेज को दुबारा Restore कर सकते हैं।

#निष्कर्ष: Facebook Page Delete Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना की Facebook Page Delete Kaise Kare, कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें अगर आपको फेसबुक पेज डिलीट करने के बाद दुबारा Restore भी कर सकते है लेकिन आप 14 दिन के बाद अपने पेज को Restore नहीं कर सकेंगे। इसलिए हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल मे बताई गई जानकारी से आपको कुछ मदद जरूर मिली होगी।

यह भी पढ़ें- कॉलेज लेक्चरर बनने की पूरी जानकारी यहां से देखे

यह भी पढ़ें- डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

क्या हम को Facebook Page Delete कर सकते है?

हां – आप एक फेसबुक पेज को डिलीट भी कर सकते है।

Facebook Page Delete कैसे करें?

फेसबुक पेज को डिलीट आप अपने कम्प्युटर या मोबाइल दोनों से कर सकते है और दोनों ही तरीके आपको ऊपर आर्टिकल मे बताए गए है।

अगर गलती से Facebook Page Delete हो जाए तो क्या करें?

अगर अनजाने मे या फिर गलती से फेसबुक पेज डिलीट होता है तो आप उसे 14 दिन के अंदर दुबारा Restore कर सकते है।

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button