ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Google पर अपना Photo कैसे डालें, ये है आसान तरीका

गूगल (Google) में फोटो अपलोड कैसे करे, Google Par Photo Kaise Upload Kare

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Google पर अपना Photo कैसे डालें, ये है आसान तरीका

गूगल फोटो अपलोड, गूगल पर फोटो, गूगल में फोटो कैसे डालें, गूगल गैलरी में फोटो कैसे डालें, Google Par Photo Kaise Upload Kare, #Kaise Kare Search Duniya, #Search Duniya @Search Duniya #Google Photo

हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Google पर अपना Photo कैसे डालें या फिर गूगल पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करें इसके बारें मे विस्तार से जानकारी देंगे तो आप इस लेख को आखिर तक पढ़ें।

सागसे पहले हम आपको बता दें की, Google दुनिया का सबसे बता Search Engine हैं, इसके बारें मे लगभग हम सभी लोग जानते है, हम जो ऑनलाइन खबरें देखते है ये सब गूगल पर ही देखते है। लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते है की Google पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करें।

हम आपको बता दें की आप सीधे (Direct) गूगल पर अपनी फोटो अपलोड नहीं कर सकते, सर्च इंजन मे अभी ऐसा फीचर नहीं है।

लेकिन हम आपको ऐसे दूसरे प्लेटफार्म के बारें मे बता रहे ही जिनकी सहायता से आप गूगल मे अपनी फोटो को सर्च इंजन मे देख सकते है।

Google पर Photo Upload कैसे करें इसके लिए किन प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है, पूरी जानकारी आपको नीचे लेख मे विस्तार से बताई गई है।

Google पर अपना Photo कैसे डालें

हम आपको पहले ही बता दें की, गूगल मे अपनी फोटो डालने के बहुत से तरीके है, जहां पर आप अपनी फोटो को अपलोड करके गूगल मे देख सकते है। आइये जानते है इन तरीको के बारें में –

Social Media सोशल मीडिया की सहायता से

सोशल मीडिया को हम सभी इस्तेमाल करते है, सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो अपलोड तो सभी करते है, लेकिन ये बहुत कम लोग जानते है की इन सोशल मीडिया अकाउंट से हम गूगल पर खुद का फोटो कैसे डालें।

सोशल मीडिया पर अपलोड की गई फोटो में कुछ Satting करनी होती है इसके बाद आपकी फोटो गूगल के सर्च इंजन मे आने लगती है। इसके लिए आपको पहले इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना है।

  1. Facebook
  2. Twitter
  3. Pintrest
  4. Linkedin
  5. Quora

इन प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको जिस फोटो गूगल में दिखानी हैं, उसे यहाँ Upload करना है। फोटो Upload करने से पहले Photo को Rename करके अपना नाम डाल देना है।

अब आपको Upload करते समय डिस्क्रिप्शन में भी फोटो को वही नाम डाल देना है। जो आप गूगल मे देखना चाहते है। अब फोटो को Upload कर देना है इसके कुछ समय बाद आपको सर्च करके अपनी फोटो को देख लेना है।

ध्यान रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी प्रोफाइल Public होनी चाहिए, क्योंकि Private अकाउंट के फोटो सर्च इंजन मे नहीं आते है।

Blog and Website बनाकर

गूगल पर अपनी फोटो अपलोड करने का ये बहुत ही लोकप्रिय तरीका है, Google पर अपनी फोटो डालने का यह शानदार ऑप्शन हैं। लेकिन Website या Blog से Google पर फोटो को रैंक करवाने के लिए आपको SEO का नॉलेज होना चाहिए।

हम आपको फ्री मे गूगल पर अपनी फोटो अपलोड करने का तरीका बता रहे है इसके लिए आपको सबसे पहले Blogger.com पर जाना है। अब यहां पर आपको अपनी मेल आईडी से फ्री ब्लॉग बना लेना है।

अब आपको अपने ब्लॉग का एक डिजाइन सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आप यहां दी गई स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आपको Left साइड में सबसे ऊपर New Post के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  2. अब सबसे ऊपर Tittle में अपना नाम डालना है, जो आप गूगल में दिखाना चाहते हैं।
  3. इसके बाद Insert Image के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Upload From Computer के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज अपलोड करना है।
  4. इमेज पर क्लिक करें, इसके बाद निचे Setting का आइकॉन ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  5. अब Alt text और Title text दोनों में अपना नाम डालें और Update पर क्लिक करें।
  6. अब Permalink और Search Description में फिर से अपना नाम डालें इसके बाद Publish कर दें।

इस तरीके को फॉलो करके आप अपनी फोटो को गूगल मे डाल सकते है, और आपको 2 से 3 दिन मे आपकी फोटो गूगल सर्च मे दिख जाएगी।

नोट: ध्यान रखे लेकिन आपको ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल मे डला होना चाहिए। तभी आपकी फोटो सर्च मे दिखाई देगी इसमे SEO महत्वपूर्ण होता है।

Youtube Channel बनाकर

ये सबसे मजेदार प्लेटफॉर्म है अब आपका सवाल ये है की Youtube से अपना फोटो Google में कैसे दिखाई देगा, तो इसका सीधा सा जवाब ये है की गूगल पर कुछ सर्च करने पर उससे मिलते जुलते नतीजे यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो भी रैंक करते है।

अगर आप वीडियो के Thumbnail में फोटो लगते है तो वे भी आपको गूगल पर दिखेगा। इसलिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर रेगुलर फोटो व वीडियो अपलोड करते रहना है।

आपको ये ध्यान रखना है की, Video का Tittle, Discription और Tag सही से डालें, अब कुछ दिनों मे आपको अपने वीडियो व फोटो गूगल सर्च मे दिखाई देने लगेंगे।

यह भी पढ़ें- कॉलेज लेक्चरर बनने की पूरी जानकारी यहां से देखे

यह भी पढ़ें- डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

क्या हम Google पर अपना Photo डाल सकते है?

हां

Google पर अपना Photo डालने के कितने तरीके है?

बहुत से तरीके है जिनसे आप गूगल पर अपनी फोटो को सर्च मे ला सकते है।

Google पर अपना Photo कैसे अपलोड करें?

गूगल मे अपनी फोटो अपलोड करने के तीन सबसे आसान तरीके हमने आपको ऊपर आर्टिकल मे बताए है।

क्या गूगल पर अपनी फोटो डालने के कोई पैसे लगते है?

जी हां लेकिन हमने आपको सभी फ्री वाले तरीके बताए है।

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button