ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

आईएएस परीक्षा के लिए सबसे अधिक स्कोरिंग वैकल्पिक विषय कौनसा है? Search Duniya

यूपीएससी के लिए सबसे अच्छा वैकल्पिक विषय कौन सा है

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

आईएएस परीक्षा के लिए सबसे अधिक स्कोरिंग वैकल्पिक विषय कौनसा है? Search Duniya

आईएएस परीक्षा के लिए सबसे अधिक स्कोरिंग (Scoring) वैकल्पिक विषय की जानकारी: आईएएस की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आयोजित करता है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार। अभ्यर्थी का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर किया जाता है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए वैकल्पिक विषय मुख्य भूमिका निभाते है। वैकल्पिक विषय में आप अपनी इच्छा के अनुसार विषय का चयन कर सकते है। यहाँ पर हम आपको आईएएस परीक्षा के लिए सबसे अधिक स्कोरिंग (Scoring) वैकल्पिक विषय (Optional Subject ) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।

ये भी पढ़ें: आईपीएस (IPS) कैसे बने

आईएएस परीक्षा अंक विभाजन (Marks Division)

प्रारंभिक परीक्षा400 अंक (फ़ाइनल मेरिट में अंक नहीं जोड़े जायेंगे)
मुख्य परीक्षा1750 अंक
साक्षात्कार275

आईएएस मुख्य परीक्षा 2018 कट ऑफ (Cut off)

वर्गरिक्त पदकट ऑफ
General414774
OBC209732
SC128719
ST61719
कुल812

ये भी पढ़ें: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) फ्री कोचिंग कैसे पाए जानिए

वैकल्पिक विषय (Optional Subject)

मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषयों को चुनने का विकल्प प्रदान किया जाता है, प्रत्येक विषय के लिए 250 अंक निर्धारित होते है।

वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –I)250 अंक
वैकल्पिक विषय (प्रश्नपत्र –II)250 अंक

वैकल्पिक विषयों की सूची (List)

AgricultureAnimal Husbandry and Veterinary Science
Civil EngineeringCommerce & Accountancy
GeologyHistory
Mechanical EngineeringMedical Science
PsychologyPublic Administration
BotanyChemistry
Electrical EngineeringGeography
ManagementMathematics
PhysicsPolitical Science & International Relations
StatisticsZoology
AnthropologyPhilosophy
EconomicsSociology

साहित्यिक विषयों की सूची (List)

AssameseBengali
GujaratiHindi
KonkaniMaithili
MarathiNepali
NepaliSanthali
TeluguUrdu
BodoDogri
KannadaKashmiri
MalayalamManipuri
OdiaPunjabi
SindhiTamil
EnglishDogri

वैकल्पिक विषय चुनते समय आवश्यक बातें (Essential Things)

  • वैकल्पिक विषय आपकी फाइनल मेरिट बनने और चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
  • प्रत्येक विषय पर एक सामान अंक नहीं दिए जाते है।
  • साहित्यिक विषयों में आपको अच्छे अंक प्रदान किये जाते है।
  • सफल होने के लिए आपको हमेशा स्कोरिंग विषय का चयन करना चाहिए।
  • आपको वह विषय लेना चाहिए जिसका अध्ययन आप स्वयं भी कर सके अथार्त कोचिंग की आवश्यकता न हो।
  • आपकी रूचि जिस सब्जेक्ट में है वो बेहतर है अन्यथा आप दो से छ: महीने के अध्ययन में उस विषय में अच्छी तैयारी कर सकते है।
  • जब आप अपनी पसंद का विषय चुनते है और उसमे स्कोरिंग कम होने पर आपकी मेहनत व्यर्थ हो सकती है। आपका एक मात्र उद्देश्य परीक्षा में चयन होना चाहिए। स्कोरिंग सब्जेक्ट चुनने से आप रूचि के आधार पर चुनने वाले अभ्यर्थियों को पीछे छोड़ सकते है। अधिकांश अभ्यर्थियों द्वारा भूगोल, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास विषय चुने जाते है।
  • आपको केवल उन्हीं विषयों को चुनना चाहिए जिनमें जल्दी-जल्दी जानकारी अपडेट नहीं होती है, इससे आप पहले प्रयास में सफल नहीं होते है, तो आप दूसरे प्रयास में जब तैयारी करेंगे तो आपको कम तैयारी करनी होगी।
  • अगर आप कोई ऐसे विषय का चयन करते है, जिसमें जानकारी जल्दी-जल्दी अपडेट करती है तो आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, इससे आप परीक्षा कक्ष में प्रश्न के उत्तर देने में कंफ्यूज भी हो सकते है।
  • आप अपनी क्षेत्रीय भाषा को विषय के रूप में चुनकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।
  • अभी तक हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों में हिंदी साहित्य विषय के अभ्यर्थी अधिक चयन हुए है इनका प्रतिशत चुने गए छात्रों में सबसे अधिक है।
  • वैकल्पिक विषय चुनते समय आपका यह उद्देश्य होना चाहिए की आपको परीक्षा में चयनित होना है।

निष्कर्ष:- हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको आईएएस परीक्षा के लिए सबसे अधिक स्कोरिंग वैकल्पिक विषय कौनसा है से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button