ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

IAS Exam Preparation Without Coaching, बिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी

IAS Exam Ki Taiyari Kaise Kare Without Coaching, आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

IAS Exam Preparation Without Coaching, बिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी

#Search Duniya आईएएस (IAS) परीक्षा भारत में होने वाली बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है. यदि आप एक मेहनती और आपका मन पढाई में अच्छे से लगता है आपमें समझने की क्षमता अधिक है तो आप बिना कोचिंग के भी आईएस बन सकते है. आज इस पोस्ट में हम आपको बिना कोचिंग किए ही आईएस बनने की प्रक्रिया बता रहे है कैसे क्या आपको पढाई करनी होगी क्या सिलेबस होता है. सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को आखिर तक पूरी पढना होगा. #Search Duniya Career Kaise Banaye

ये भी पढ़े: – आईएएस कैसे बने?

ये भी पढ़े: – आईएएस की फ्री कोचिंग कैसे करें?

आईएएस कोचिंग क्या करती है?

कोचिंग संस्थान आईएएस परीक्षा की तैयारी कराती है, इसके साथ ही वे हमारी क्षमताओं को जागृत व विकसित करती है, कोचिंग संस्थान हमारे साथ परीक्षा के विषय पर चर्चा करते है और मोटिवेट करते है, इसके लिए वे हमसे मोटी फीस लेते है, यह फीस एक गरीब छात्र के पास नहीं होती है, ऐसे में एक प्रश्न उठता है, कि क्या गरीब छात्र कभी भी आईएएस (IAS) का पद नहीं प्राप्त कर सकते है? इस प्रश्न पर विचार करने पर यह पाया गया कि बिना कोचिंग के भी एक गरीब छात्र आईएएस (IAS) का पद प्राप्त कर सकता है. और बहुत से छात्र बिना कोचिंग के आईएस बने भी है. यहां पर हम आपके साथ आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी से जुडी सभी महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे.

IAS Exam Preparation Without Coaching (बिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी)

  • आज के समय में लगभग सभी छात्रों के पास स्मार्टफोन होता है जिसमे वे इंटरनेट के माध्यम से अध्ययन की सामग्री और विषय में जानकारी प्राप्त करके तैयारी शुरू कर सकते है.
  • यूट्यूब पर बहुत से चैनल है जो आपको फ्री में तैयारी करवाते है.
  • आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले पाठ्यक्रम व सभी टॉपिक को सही से समझना होगा.
  • पाठ्यक्रम को समझने के बाद आपको पहले आयोजित हो चुकी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को हल करना होगा जिससे आपको पेपर के लेवल का अनुमान होगा.
  • आईएएस (IAS) परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है, इसलिए आपको प्रत्येक दिन लगभग 10 से 11 घंटे की पढाई करना चाहिए.
  • आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट हल करने है. पहले आपको एक सेट हल करने में अधिक समय लगेगा फिर धीरे-धीरे यह समय कम होता चला जायेगा. इस प्रकार से आपके अंदर प्रश्नों को जल्दी हल करने की क्षमता बढ़ेगी.
  • आपको हर रोज दैनिक समाचारपत्र का अध्ययन करना चाहिए. दैनिक समाचार पत्र में आपको राष्ट्रीय, प्रादेशिक और सम्पादकीय तथा खेल समाचार का सही से अध्ययन करना चाहिए. इसे अधिक दिन याद रखने के लिए आप एक नोट बुक बनाये उसमे आप इसके विषय में लिखे और सम्बंधित चित्र को काट कर नोट बुक में लगा सकते है. इससे आप उसे अधिक दिन तक याद रख सकेंगे. यह प्रक्रिया आप प्रत्येक विषय के लिए कर सकते है, जो आपको जल्दी याद नहीं होते है.
  • आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी करने में आपको दृढ़ संकल्प और धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है. आपको तब तक नहीं रुकना है, जब तक आप सफलता प्राप्त न कर ले.

IAS Exam Syllabus (आईएएस परीक्षा का पाठ्यक्रम)

विषय विभाजनपाठ्यक्रम विवरण
इतिहास

भारत का इतिहास

और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

प्राचीन भारतीय इतिहास

मध्यकालीन भारतीय इतिहास

आधुनिक भारतीय इतिहास

भूगोल

भारत एंव विशव भूगोल

प्राकृतिक भूगोल

मानवीय भूगोल

आर्थिक भूगोल

भारतीय राज्यतंत्र और शासनभरतीय संविधान

राजनैतिक प्रणाली

पंचायती राज

लोक नीति

अधिकारों सम्बंधी मुद्दे आदि

अर्थव्यवस्था

आर्थिक एंव सामाजिक विकास

सतत् विकास

गरीबी समावेशन

जंसंख्यिकी

सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि

पर्यावरण और पारिस्थितिकीय

पर्यावरण और पारिस्थितिकी के सिद्धांत

जैव-विविधता और मौसम परिवर्तन

सामान्य सिद्धांत सम्बंधी सामान्य मुद्दे

विभिन्न शिखर सम्मेलन

सामान्य विज्ञान

भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी

सामान्य सिद्धांत

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम विकास

सामयिक घटनाएं

इस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के सभी घटनाएं शामिल हैं

सामयिकी

करंट अफेयर्स विश्लेषण

सभी आयामों के साथ करंट अफेयर्स

बिना कोचिंग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी

  • यदि आपको खुद पर पूरा विश्वास है कि आप अपनी मेहनत और सूझबूझ से इस परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं.
  • आप यूपीएससी के पैटर्न को सही से समझ लेना है इसके बाद आपको परीक्षा की तैयारी की समय सरणी के साथ तैयारी शुरू करें. इस प्रकार आप अपनी रणनीति बनाने के बाद आपको कोचिंग संस्थानों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
  • आपको आईएएस (IAS) परीक्षा के लिए आवश्यक पुस्तकों और वेबसाइट के विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप सभी ताजा खबरों से अपडेट रह सकें.
  • आप खुद पर विश्वास रखे और मोटीवेट करते रहे जिससे आपके अंदर उत्साह हमेशा बना रहे जब भी आपको इसमें कमी लगे तो आप कोई मोटिवेटेड विडिओ देखें या कोई पुस्तक को पढ़ सकते है.
  • आपको पहले बन चुके आईएएस (IAS) के इंटरव्यू को देखने है जिससे आपको प्रेरणा मिलती रहेगी.

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको IAS Exam Preparation Without Coaching, बिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

यह भी देखें – Wedding Planner कैसे बने

यह भी देखें – करियर कैसे बनाएं

IAS FAQs

क्या बिना कोचिंग किए आईएस बन सकते है?

हाँ बिलकुल यदि कोई व्यक्ति खुद पर पूरा भरोसा करके रेगुलर कठिन मेहनत समय सरणी बनाकर करें तो आईएस बन सकता है.

बिना कोचिंग किए आईएस कैसे बने?

आपको आईएस बिना कोचिंग के कैसे बने इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है.

आईएस का पाठ्यक्रम क्या है?

आईएस बनने के लिए पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है.

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button