ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

भारतीय तट रक्षक कैसे बने, Search Duniya Career Kaise Banaye

भारतीय तटरक्षक कैसे बने - Indian Coast Guard कैसे बने

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

भारतीय तट रक्षक कैसे बने, Search Duniya Career Kaise Banaye

भारतीय तटरक्षक बल क्या है, सरकारी अधिकारी कैसे बने, इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती क्या है, कोस्ट गार्ड के लिए योग्यता, कोस्ट गार्ड की सैलरी कितनी होती है, इंडियन कोस्ट गार्ड पेंशन, इंडियन कोस्ट गार्ड फिजिकल, इंडियन कोस्ट गार्ड में क्या काम होता है, #Search Duniya #Career Kaise Banaye Search Duniya

करियर बनाने की जानकारी टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

भारतीय तट रक्षक कैसे बने

भारतीय तटरक्षक बल को इंडियन कोस्ट गार्ड भी कहां जाता है, यह भारतीय सैन्य बल की एक ऐसी महत्वपूर्ण संस्था है, यह भारत के समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा करनें के साथ-साथ समुद्री संसाधनों, शिपिंग, कस्टम, रिवेन्यू, मैरीटाइम एनवॉयरमेंट तथा नारकोटिक्स, भारतीय तटरक्षक बल नेवी, फिशरीज डिपार्टमेंट, कस्टम डिपार्टमेंट तथा केंद्र एवं राज्य पुलिस फोर्स के साथ संपर्क में रहती है. यह बल समुद्र में जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करनें लिए उपाय करने के साथ-साथ मछुआरों की सुरक्षा और समुद्र में संकट के समय उनकी सहायता करने के लिए भी हमेशा तैयार रहता है, यदि आप भी भारतीय तट रक्षक बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पूरा पढ़ें आपको कुछ मदद जरुर मिलेगी.

Bhartiya Tat Rakshak Kaise Bane

भारतीय तट रक्षक बननें की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है हम आपको बता दे की इसके लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा साइंस विषय से पास होना आवश्यक है, और इसके साथ ही आवेदक की आयु 18 से 22 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, इसके अंतर्गत असिस्टेंट कमांडेंट, जनरल ड्यूटी (पायलट/नेविगेटर) के लिए अभ्यर्थी की आयु 19-27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, असिस्टेंट कमांडेंट के लिए शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत आवेदक के पास फिजिक्स और मैथ्स के साथ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए, असिस्टेंट कमांडेंट की नियुक्तिया हर वर्ष होती हैं, पुरुषो के साथ-साथ महिलाए भी भारतीय तट रक्षक बन सकती है.

भारतीय तट रक्षक में पद

इंडियन कोस्ट गार्ड में पदों के बारें में जानने के लिए निचे देखें.

  • सारंग लस्कर और सहायक स्टोर कीपर
  • पायलट / नेविगेटर
  • असिस्टेंट कमांडेंट
  • नाविक और यांत्रिक

सारंग लस्कर और सहायक स्टोर कीपर

इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को स्टोर से सम्बंधित कार्य करना होता है, स्टोर कीपर की भूमिका भंडारण विभाग में आवश्यक सामग्रियों से जुड़े कार्यों के संचालन के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है.

पायलट / नेविगेटर

भारतीय तट रक्षक द्वारा अपने क्षेत्र की निगरानी के लिए एयर स्टेशनों से निश्चित विंग विमान संचालित करता है, इसके अलावा स्थानीय निगरानी प्रदान करनें और समुद्र में खोज और बचाव मिशन करनें के लिए कोस्ट गार्ड ऑफशोर पेट्रोल वेसल पर हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं, समुद्र में इन एयरक्राफ्टों को संचालित करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है, और आपके विशेष कौशल को सामने लाएगा, पायलट शाखा के एक अधिकारी के रूप में, आपको भारत के तटों के साथ-साथ जहाजो और एयर स्टेशनों दोनों में सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा.

असिस्टेंट कमांडेंट

असिस्टेंट कमांडेंट के अंतर्गत टेक्निकल में कार्य करनें के लिए नवल आर्किटेक्चर, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मेरीन अथवा डिजाइनिंग इंजीनियरिंग में से किसी एक में बैचलर डिग्री होनी चाहिए, असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) की योग्यता भी बैचलर है, तथा 12वीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स का होना आवश्यक है.

नाविक और यांत्रिक

कम शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी भारतीय तटरक्षक के साथ नाविक और यांत्रिक के रूप में शामिल हो सकते है. आपको बता दे की यांत्रिक के रूप में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा डिप्लोमा (इलेक्ट्रिक, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 से 22 के बीच तथा लंबाई 157 सेमी. तथा भार ऊंचाई के अनुसार ही होना चाहिए, और सीने का न्यूनतम फुलाव 5 सेमी. होना आवश्यक है. नाविक (जनरल ड्यूटी) के रूप में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं (कम से कम 60 प्रतिशत) निर्धारित है.

ये भी देखें – प्रोग्रामर कैसे बने

भारतीय तट रक्षक भर्ती परीक्षा

इस भारतीय तट रक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है, लिखित परीक्षा में शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, इसके बाद पिक्चर परसेप्शन (पीपी) और डिस्कशन टेस्ट (डीटी) में, साथ ही मेडिकल एबिलिटी टेस्ट भी होता है, लिखित परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. अभ्यर्थियों को साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी देना होता है, चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जाम के लिए संबद्ध अस्पताल में भेजा जाता है, जबकि जीडी (पायलट व नेवीगेटर) को दिल्ली-बेंगलुरु के एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैब्लिशमेंट (एएफसीएमई) भेजा जाता है.

ये भी देखें – सीबीआई ऑफिसर कैसे बनें जानिए

भारतीय तट रक्षक के लिए रैंक और वेतन

रैंक वेतन
सहायक कमांडेंट 15600-39100 रुपये, 5400 ग्रेड वेतन के साथ
उप कमांडेंट 15600-39100 रुपये 6600 ग्रेड वेतन के साथ
कमांडेंट (जूनियर ग्रेड) 15600-39100 रुपये 7600 ग्रेड वेतन के साथ
कमांडेंट 37400-67000 रुपये 8700 ग्रेड वेतन के साथ
उप निरीक्षक जनरल 37400-67000 रुपये 8900 ग्रेड वेतन के साथ
इंस्पेक्टर जनरल 37400-67000 रुपये 10000 ग्रेड वेतन के साथ
महानिदेशक 37400-67000 रुपये 12000 ग्रेड वेतन के साथ

ये भी देखें – विभिन्न क्षेत्रो में करियर कैसे बनाएं

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको भारतीय तट रक्षक कैसे बने, Search Duniya Career Kaise Banaye के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ मदद जरूर मिली होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े Click Here
Search Duniya Home Click Here

भारतीय तट रक्षक बनने के लिए क्या करें?

Bhartiya Tat Rakshak बनने की सम्पूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है.

भारतीय तट रक्षक की सैलरी कितनी होती है?

Bhartiya Tat Rakshak की सैलरी सभी पदों के अनुसार अलग-अलग होती है जिसकी पूरी लिस्ट आपको ऊपर दी गई है.

भारतीय तट रक्षक बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

Bhartiya Tat Rakshak बनाने के लिए सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी पदों के अनुसार आपको आर्टिकल में ऊपर बताई गई है.

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button