ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

बैंक मैनेजर कैसे बने पूरी जानकारी यहां से स्टेप बाय स्टेप देखें

How to Become a Bank Manager, बैंक मैनेजर बननें हेतु शैक्षिक योग्यता

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

बैंक मैनेजर कैसे बने पूरी जानकारी यहां से स्टेप बाय स्टेप देखें

Bank Manager Kaise Bane, Bank Manager कैसे बने, बैंक मैनेजर सैलरी, बैंक मैनेजर कैसे बने, How to Become a Bank Manager, बैंक मैनेजर के लिए योग्यता आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख मे नीचे बताई गई है। @Career Kaise Banaye Search Duniya

करियर की जानकारी के लिए टैलिग्राम चैनल से जुड़े – क्लिक करें

Bank Manager, बैंक मैनेजर: आज के समय मे बैंक मे जॉब करना बहुत से युवाओं की पसंद बन गई है। बैंक की नौकरी को सभी उम्मीदवार बहुत पसंद करते है इससे भी अधिक पसंद करते है लोग बैंक मे मैनेजर बनाना क्योंकि ये एक बहुत ही शानदार पद है जिसे पाने का सपना बहुत से लोगो को होता है। हम आपको बता दे की आज के समय मे अधिकांस युवा बैंक की जॉब व नौकरी पाना चाहते है लेकिन इसके लिए कठिन मेहनत करने की आवश्यता है। इसी के साथ आपको बैंक की जॉब से जुड़ी सही जानकारी भी होनी आवश्यक है जो की आपको इस लेख मे नीचे बताई गई है।

हर वर्ष वर्ष बैंकिंग सेक्टर मे बहुत से पदों पर भर्तियों निकाली जाती है। इस सेक्टर में सरकारी बैंको के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों में नौकरी की बहुत अधिक संभावना रहती है। यदि आप एक बैंक मैनेजर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके लिए परीक्षा, सिलेबस व इसकी तैयारी कैसे की जाती है इसके बारें मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। आप बैंक मैनेजर कैसे बन सकते है, इसके बारें मे सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें।

बैंक मैनेजर किसे कहते है (Who is a Bank Manager)

एक बैंक प्रबंधक बैंक शाखा मे प्रमुख होता है, बैंक मैनेजर हर दिन संचालन, प्रशासन, विपणन, प्रबंधन, समन्वय और कर्मचारियों का समर्थन करने, ग्राहकों और जनता के साथ संपर्क करने, सिस्टम सुनिश्चित करने और वैधानिक नियमों का उचित पालन करने के लिए बैंक प्रबंधक का सुचारू संचालन करनें के लिए ज़िम्मेदार होता है, कार्यालय के दिशानिर्देशों का पालन शाखा में उनके नियंत्रण में किया जाता है।

बैंक मैनेजर बननें हेतु शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification to Become a Bank Manager)

सरकारी बैंक में मैनेजर बननें के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक में 60 प्रतिशत अंको से पास होना अनिवार्य है, जबकि प्राइवेट बैंक के लिए स्नातक में 55 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य है।

मार्केटिंग विभाग के लिए मार्केंटिंग में विशेषज्ञता के साथ एमबीए या पीजीडीबीएम की डिग्री होना अनिवार्य है।

एचआर और पर्सनल विभाग के लिए पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशंस/ एचआर/ एचआरडी/ सोशल वर्क/ लेबर लॉ में परास्नातक की डिग्री, आईटी विभाग के लिए 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में परास्नातक डिग्री अथवा डोएक ‘बी’ लेवल सर्टिफिकेट मांगा जाता है।

ये भी देखें – असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने

बैंक मैनेजर बननें हेतु आयु सीमा (Age Limit to Become Bank Manager)

सरकारी बैंक मैनेजर पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, जबकि प्राइवेट बैंक के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य हो सकती है।

बैंक मैनेजर कैसे बनें

बैंक दो तरह के होते है, एक सरकारी बैंक और एक प्राइवेट बैंक, दोनों बैंकों की चयन प्रक्रिया अलग अलग होती है, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों (एसबीआई को छोड़कर) में नौकरी करनें के लिए आपको आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जानें वाली संयुक्त परीक्षा पास करना आवश्यक होता है।

ये भी देखें – फार्मासिस्ट कैसे बने

1. सरकारी बैंक (Public Sector Bank)

सरकारी बैंक में नौकरी के लिए अभ्यर्थी को आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना होगा, इस परीक्षा में हर वर्ष लाखो अभ्यर्थी भाग लेते है, इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको स्मार्ट मेहनत करनी होगी जो की अन्य छात्रों से कुछ अलग होगी। आईबीपीएस के माध्यम से लगभग 20 बैंकों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

2. प्राइवेट बैंक (Private Bank)

प्राइवेट बैंको के अंतर्गत, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी आदि बहुत से बैंके आते है, प्राइवेट बैंक मे जॉब प्राप्त करनें के लिए अभ्यर्थियों को पीओ परीक्षा में सफल होना आवश्यक है, अर्थात प्राइवेट बैंक में पीओ परीक्षा पास करनें के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखें: बैंक में क्लर्क कैसे बने

यह भी देखें: बैंक पीओ कैसे बने जानिए

बैंक मैनेजर बननें की चयन प्रक्रिया (Bank Manager Selection Process)

बैंक मैनेजर बननें के लिए आपको यहां बताई गई परीक्षाओं में सम्मिलित होना होता है।

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • समुह विचार-विमर्श (Group Discussion)

प्रारम्भिक परीक्षा

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा पहला चरण है, पहले चरण मे परिक्षार्थी को लिखित परीक्षा देनी होती है, जिसमें सामन्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, जनरल इंग्लिश, मैथ, तार्किक प्रश्न इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जाते है। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मितलित किया जाता है, प्रारंभिक परीक्षा में तीन अलग-अलग वर्गों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें मात्रात्मक योग्यता से 35 प्रश्न), तर्कसंगतता से 35 प्रश्न, और अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित 30 प्रश्न पूछें जाते है।

मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है, इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है, अतः अभ्यर्थियों को इस विषय पर विशेष को ध्यान मे रखना होता है, 80 अंकों की परीक्षा में एक अंक के अंतर से ही अभ्यर्थी प्रतियोगिता में होते है।

साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों मे पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, साक्षात्कार में देश की दैनिक घटनाओं और गतिविधियों, राजनीतिक, सामाजिक, भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार, बाजार, कृषि, वित्त, पुरस्कार, भारतीय संविधान, मीडिया, खेल, भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकिंग से जुड़े प्रश्न पूछें जाते है।

समुह विचार-विमर्श

अन्तिम चरण के अंतर्गत अभ्यर्थी को समूह विचार विमर्श के लिए बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार से मिलता जुलता होता हैं, इस प्रक्रिया के अंतर्गत, कुछ अधिकारी अभ्यर्थी को कोई एक विषय देते हैं, जिसके बारें में अभ्यर्थी को अपनें अपने‌ विचार व्यक्त करनें होते है, आपके द्वारा दिए गये विचारो के माध्यम से आपकी योग्यता का आकलन किया जाता है।

यह भी देखें: घर बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक करने का ये है आसान तरीका

बैंक मैनेजर परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषय (Important Topics Related to Bank Manager Exam)

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude )

इसके अंतर्गत, संख्या प्रणाली, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत और औसत, लाभ और हानि, मिश्रण और संकेत, सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, सरस और सूचकांक, समय और दूरी, मासिक सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र, अनुक्रम और श्रृंखला, क्रमपरिवर्तन संयोजन और संभाव्यता, चतुर्भुज समीकरण, डेटा व्याख्या आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है।

सोचनें की क्षमता (Reasoning)

इसके अंतर्गत, सारणीकरण, तार्किक तर्क, शब्दावली, इनपुट आउटपुट, कोडिंग डिकोडिंग, अल्फान्यूमेरिक सीरीज़, रैंकिंग / दिशा / वर्णमाला परीक्षण, डेटा दक्षता, कोडित असमानताओं, गैर मौखिक तर्क आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है।

अंग्रेजी भाषा (English Language)

इसके अंतर्गत, समझदारी, क्लोज टेस्ट, त्रुटि स्पॉटिंग, वाक्य सुधार, पैरा जुम्बल्स, शब्दावली, एकाधिक अर्थ शब्द, अनुच्छेद पूर्ण करने और विभिन्न प्रकार के नए पैटर्न प्रश्न पढ़ना आदि।

कंप्यूटर (Computer)

संख्या प्रणाली, कंप्यूटर का इतिहास, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डेटाबेस (परिचय), वायरस, हैकर, संचार (मूल परिचय), नेटवर्किंग (लैन, वान), इंटरनेट (अवधारणा, इतिहास, कार्य पर्यावरण, अनुप्रयोग), सुरक्षा उपकरण, एमएस विंडोज और एमएस कार्यालय, तर्क गेट्स आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है।

सामयिकी (Current Affairs)

समाचार, बैंक आधारित समाचार, व्यापार समाचार, समझौते, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, रिपोर्ट और सूचकांक, नई नियुक्तियां, दौरे, सरकारी योजनाएं, पुरस्कार और सम्मान, शिखर सम्मेलन, समितियां, किताबें और लेखकों, रक्षा, खेल में बैंक के बारें में पूछा जाता है।

बैंकिंग

भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई का कार्य, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949, नीति दरें, लेखा के प्रकार, निगमित उपकरण अधिनियम 1881, बैंकिंग योजना 2006, वित्तीय समावेश, प्राथमिकता ऋणदाता, पैसा बाजार उपकरण, पूंजी बाजार आदि के बारें में पूछा जाता है।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल मे हमने आपको बैंक मैनेजर कैसे बने पूरी जानकारी यहां से स्टेप बाय स्टेप देखें के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है इसी प्रकार आप करियर से जुड़ी जानकारी के लिए आप SearchDuniya.In पोर्टल को डेली विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ये भी देखें – सफलता कैसे मिलेगी जानिए

ये भी देखें – आईपीएस ऑफिसर कैसे बने जानिए

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button