दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे, Search Duniya
कंप्यूटर के बीच फाइल ट्रांसफर करने के आसान तरीके
दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे, Search Duniya
आज के समय मे कम्प्युटर हमारे जीवन की प्राथमिकता बन गई है। आज के समय मे लगभग सभी काम कम्प्युटर पर आश्रित है, इस डिजिटल युग मे बहुत से कार्य कंप्यूटर की सहायता से किए जा रहे है। इसलिए हम आपको एक ही दिन मे कई कम्प्युटर पर कार्य करने होते है। जब हम घर पर अलग कम्प्यूटर व ऑफिस मे अलग कम्प्यूटर का उपयोग करते है तो ऐसे मे हमे एक फाइल को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर भेजने की आवश्यकता है। दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करें इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट मे बता रहे है। @Search Duniya #Kaise Kare Search Duniya
सरकारी योजनाओं की अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here
फाइल शेयर करने की विधि, File Sharing Method
एक कम्प्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फाइल शेयर करने के बहुत से तरीके है, यहां हम आपको लेन केबल है, इसको हम ईथरनेट केबल भी कहते है, इसका उपयोग कंप्यूटर्स को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है, इसमें एक नेटवर्क, स्विच या हब आदि की सहायता से दो कम्प्यूटरों को एक दूसरे से कनेक्ट किया जाता है, दो कम्प्युटरों की सहायता से आप किसी भी फाइल को एक-दूसरे कंप्यूटर में भेज सकते है।
दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे
1. दोनों कंप्यूटर को लेन केबल से जोड़ दे
Connect Both Computers With Lan Cable
दो कम्प्यूटरों के बीच डाटा शेयर करने के लिए आपको दोनों कंप्यूटर को एक लेन केबल से जोड़ना होगा, इसमें एक कम्प्यूटर को System 1 तथा दूसरे को System 2 का नाम दिया गया है, इससे आपको समझने मे आसानी होगी।
यह भी पढ़ें- कम्प्युटर एक्सपर्ट कैसे बने
2. सिस्टम 1 और सिस्टम 2 के Network and Sharing Center की सेटिंग में जाना
Go to System 1 and System 2’s Network and Sharing Center Settings
सबसे पहले आपको सिस्टम 1 को ओपन करना है, वहां पर आपको नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर में जाना होगा, इसके लिए आप कण्ट्रोल पैनल पर जाये, इसके बाद आपको वहां पर नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर के आप्शन पर क्लिक करे, अब आपके सामने Change Advance Sharing Center का ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आल नेटवर्क में जाकर Turn On Sharing Anyone आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है, अब आपको Password Protected Sharing आप्शन मे जाना है, आप इसे टर्न ऑफ (Turn off) कर दे, इसके बाद Save Changes पर क्लिक करे।
- सबसे पहले आपको Control Panel को ओपन करना है।
- Network and Sharing Center पर क्लिक करे।
- Change Advance Sharing Center पर क्लिक करे।
- अब All Networks पर क्लिक करे।
- अब Public Folder Sharing में आप्शन में Turn on को सेलेक्ट करे।
- Password Protected में Turn off आप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब Save Changes पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करे।
3. सिस्टम 1 के Ethernet पर जाएं
अब आपको ईथरनेट केबल पर जाना है, वहां आपको इसके लिए प्रॉपर्टीज सेट करना है, प्रॉपर्टीज सेट करने के लिए आपको सिस्टम 1 के Network and Sharing Center पर जाने के बाद, अब डबल क्लिक करना है, इसके बाद आपको प्रॉपर्टीज पर क्लिक करना है, अब आपको Internet Protocol Version 4 (tcp/ipv4) पर डबल क्लिक करें।
- Network Sharing Center
- Ethernet पर डबल क्लिक करे
- अब properties पर क्लिक करे
- Internet Protocol Version 4 (tcp/ipv4) पर डबल क्लिक करे
अब आपके सामने Use The Following ip Address का ऑप्शन आएगा, आपको उसे चुनना है, इसके बाद आपको वहां पर नीचे दिए गया आई पी एड्ड्रेस को डालना है।
- ip address कॉलम में 192.168.1.1 डाले
- Subnet mask में 255.255.255.0 डाले
- Default Gateway में 192.168.1.2 डाले
- Prefered DNS Server में 8.8.8.8 डाले
- OK पर क्लिक करे और सेटिंग्स सेव करे
4. सिस्टम 2 के Ethernet पर जाना
अब आपको सिस्टम 2 के Ethernet पर डबल क्लिक करना है, इसके बाद आपको प्रॉपर्टीज पर जाना है, यहाँ पर आपको Internet Protocol Version 4 (tcp/ipv4) पर डबल क्लिक करना है, अब आपको आईपी एड्रेस को डालना है, जैसे सिस्टम 1 में डाला गया था, इसके बाद आपको Ok पर क्लिक करके सेटिंग्स को सेव करना है।
- IP address कॉलम में 192.168.1.2 डाले
- Subnet mask में 255.255.255.0 डाले
- Default Gateway में 192.168.1.1 डाले
- Prefered DNS Server में 8.8.8.8 डाले
- OK पे क्लिक करके सेटिंग्स सेव कर दे
यह भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
5. फाइल भेजना (Send File)
आप जो फाइल भेजना चाहते है, उस पर आपको राईट क्लिक करना है, इसके बाद आपको Share With पर क्लिक करना है, अब आपको Specific People आप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद Everyone आप्शन को चुने और add पर क्लिक करे, अब Share पर क्लिक करे, इस तरह से आपकी फाइल Network ड्राइव में शेयर हो जाएगी, इसके बाद आपके कंप्यूटर से जो दूसरा कंप्यूटर कनेक्ट है, वहां से आप इस फाइल को एक्सेस कर सकते है।
- फाइल शेयर करने के लिए उस फाइल के ऊपर राईट क्लिक करे
- Share With आप्शन को चुने
- Specific People आप्शन पर क्लिक करे
- Everyone आप्शन को सेलेक्ट करे
- Add पर क्लिक करे
- Share पर क्लिक करे
इस प्रकार आप इस आर्टिकल मे बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आप फाइल को एक कम्प्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में शेयर कर सकते है।
यह भी पढ़ें- कॉलेज लेक्चरर बनने की पूरी जानकारी यहां से देखे
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |