ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने, CA Kaise Bane चार्टर्ड अकाउंटें CA की तैयारी कैसे करें जानिए

CA सीए (Chartered Accountant) कैसे बने, CA कैसे बने जानिए

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने, CA Kaise Bane चार्टर्ड अकाउंटें CA की तैयारी कैसे करें जानिए

CA सीए (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Kaise Bane, चार्टर्ड एकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है, CA Course Details in Hindi, चार्टर्ड एकाउंटेंट कोर्स फीस, चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए तैयारी कैसे करें आज के इस आर्टिकल में हम आपको CA सीए (Chartered Accountant) बनने से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है। ताकि आपको सही जानकारी यहां से मिल सके इसके लिए आप इस लेख को आखिर तक पढ़ें।

करियर की जानकारी के लिए टैलिग्राम चैनल से जुड़े – क्लिक करें

चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने, CA Kaise Bane: भारतीय अर्थव्यवस्था में फाइनेंस और अकाउंट्स से जुड़े क्षेत्रो का तेजी से विकास होने के साथ ही इन क्षेत्रों मे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे है। देश मे पिछले कुछ वर्षों मे मल्टीनेशनल कंपनियों के आगमन को देखने को मिला है। इससे देश मे बेरोजगारी भी कम हो रही है रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे है। इसी के साथ मे देश की कंपनियाँ भी विकास कर रही है और रोजगार प्रदान कर रही है। देश मे बहुत सी कंपनियाँ होने के कारण जॉब अब आसानी से मिल जाती है। लेकिन इन कंपनियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट, अर्थात सीए की बहुत जरूरी होती है। क्योंकि चार्टेड अकाउंटेंट फाइनेंस से जुड़ी समस्याओं को हल करता है। ऐसे में सीए बनना करियर मे बहुत फायदेमंद है। यदि आप चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते है तो इससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल मे आखिर तक जरूर पढ़ें।

यह भी देखें: कम्प्युटर एक्सपर्ट कैसे बने

यह भी देखें: सॉफ्टवेयर इंजनियार कैसे बने

चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने

CA सीए (Chartered Accountant) बनने के लिए कुछ योग्यता भी रखी गई है, व इसके लिए आपको तैयारी करके परीक्षाओं को पास करना होगा है अब हम आपको पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे है आप ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Educational Qualifications, शैक्षणिक योग्यता

चार्टर्ड एकाउंटेंट बननें के लिए आपको बारहवीं कक्षा होना जरूरी है, बारहवीं में कॉमर्स विषय से पास छात्र 50% प्रतिशत अंक, अन्य विषयो से उत्तीर्ण छात्रों का 55% अंक प्राप्त होना जरूरी है।

Exam to Become a Chartered Accountant, चार्टर्ड एकाउंटेंट बननें के लिए परीक्षा

चार्टर्ड अकाउंटेंट बननें के लिए आपको इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) का सदस्य बनना जरूरी है, छात्र हाईस्कूल उत्तीर्ण करनें के बाद कॉमन प्रोफिसिएन्सी टेस्ट (सीपीटी) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, लेकिन बारहवीं उत्तीर्ण करनें के बाद ही, परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।

स्नातक की परीक्षा पाद कर चुके छात्र सीधे दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकते हैं, उनके लिए सीपीटी की परीक्षा देना कोई अनिवार्य नहीं है, इस चरण में आपको इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पीटेंस कोर्स (आईपीसीसी) की परीक्षा पास करनी होगी।

यह भी देखें: आईएएस अधिकारी कैसे बने

यह भी देखें: आईपीएस अधिकारी कैसे बने

कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी)

सीपीटी का फुल फॉर्म कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट होता है, सीए में करियर बनानें के लिए छात्रों को कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट उत्तीर्ण करना होता है, इस परीक्षा में चार विषयों अकाउंटिंग, मर्केटाइल लॉ, जनरल इकोनॉमिक्स एवं क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है, यह परीक्षा में 200 अंको की होती है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है, और पास होनें के लिए कम से कम 100 अंक तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

CPT Exam Syllabus, सीपीटी एग्जाम सिलेबस

परीक्षाविषय
पेपर 1फंडामेंटल्स ऑफ़ एकाउंटिंग
पेपर 2क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
पेपर 3 (A)

(B)

मर्केंटाइल लॉ

जनरल इकोनॉमिक्स

पेपर 4 (A)

(B)

जनरल इंग्लिश

बिज़नेस कम्युनिकेशन्स एंड एथिक्स

2. इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पीटेंस कोर्स (आईपीसीसी)

सीपीटी परीक्षा को पास करनें के बाद, अभ्यर्थी को आईपीसीसी परीक्षा पास करना होना होता है, यह चार्टर्ड अकाउंटेंट बननें का द्वितीय चरण है, आईपीसीसी में पंजीकरण करनें के बाद आवेदक इसके दो ग्रुपो में होनें वाली परीक्षा में सम्मिलित होते है, पहले ग्रुप में चार एग्जाम होते हैं, जिनमें एकाउंटिंग, बिजिनेस लॉज़, एथिक्स और कम्युनिकेशन, कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट, टैक्सेशन एग्जाम है, और दूसरे ग्रुप में तीन एग्जाम होते हैं, जिनमे एडवांस्ड एकाउंटिंग, ऑडिटिंग एंड असुरेन्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट की परिक्षाए शामिल है, लेकिन सीए बननें के लिए इन दोनों ग्रुप के सभी परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होता है, इन सभी परीक्षाओं में पास होनें के लिए आपको प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

ग्रुप 1 पाठ्यक्रम

प्रश्न पत्रविषय
पेपर 1एकाउंटिंग
पेपर 2बिजिनेस लॉज़ , एथिक्स और कम्युनिकेशन
पेपर 3कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट
पेपर 4टैक्सेशन

ग्रुप 2 पाठ्यक्रम

प्रश्न पत्रविषय
पेपर 5एडवांस्ड एकाउंटिंग
पेपर 6ऑडिटिंग एंड अस्सुरांस
पेपर 7इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्त्रतेर्गिक मैनेजमेंट

CA Final Course, सीए फाइनल कोर्स

आईपीसीसी परीक्षा में पास होने के बाद, आपको लगभग 100 घंटे की आईटीटी एंड ओरिएंटेशन की ट्रेनिंग लेनी होगी, इसके बाद आपको 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना होगा, जिसे हम आर्टिकलशिप भी कहते है, जैसे ही आपके तीन वर्ष होनें वाले होते है, उससे 6 माह पूर्व आप सीए का फाइनल एग्जाम दे सकते है, यह परीक्षा एडवांस्ड लेवल की होती है, यह परीक्षा ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में विभाजित की गयी है।

ग्रुप 1 पाठ्यक्रम

प्रश्न पत्रविषय
पेपर 1फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
पेपर 2स्ट्रैटजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
पेपर 3एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स
पेपर 4कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉज़

ग्रुप 2 पाठ्यक्रम

प्रश्न पत्रविषय
पेपर 5एडवांस्ड मनगमेंट एकाउंटिंग
पेपर 6इनफार्मेशन सिस्टम्स कण्ट्रोल एंड ऑडिट
पेपर 7डायरेक्ट टैक्स लॉज़
पेपर 8इनडायरेक्ट टैक्स लॉज़

इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आईसीएआई (ICAI) कंपनी में अपना पंजीकरण कराना होगा, इसके बाद आप एक चार्टेड अकाउंटेंट बन सकेंगे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्य

सीए का कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण व सम्मानजनक है, सीए प्रोफेशनल्स के रूप में देश-विदेश की कंपनियों में फाइनेंस, अकाउंट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग, स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हैं।

अधिकांश सीए कॉरपोरेट बिजनेस एडवाइज देने तथा प्रोजेक्ट प्लानिंग का भी कार्य करते हैं, तथा सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक, पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, ऑडिटिंग फर्म्स, फाइनेंशियल कंपनियां, म्यूचुअल फंड, पोर्ट फोलियो मैनेजमेंट कंपनी, इनवेस्टमेंट हाउस, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म्स, लीगल फर्म्स व हाउस आदि में वित्त से सम्बंधित सभी दस्तावेज की जाँच करते है।

यह भी देखें: बैंक में क्लर्क कैसे बने

Chartered Accountant Salary, चार्टर्ड अकाउंटेंट का वेतन

चार्टर्ड अकाउंटेंट को जूनियर लेवल पर 15,000 से 20,000 रुपए प्रतिमाह तथा सीनियर लेवल पर 30,000 से 35,000 रुपए प्रतिमाह तक मिलते है, इसके बाद अनुभव बढ़ने के साथ-साथ इनके वेतन में निरंतर वृद्धि होती रहती है।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल मे हमने आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है इसी प्रकार आप करियर से जुड़ी जानकारी के लिए आप SearchDuniya.In पोर्टल को डेली विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ये भी देखें – सफलता कैसे मिलेगी जानिए

ये भी देखें – आईपीएस ऑफिसर कैसे बने जानिए

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button