ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

Software Engineer Kaise Bane

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

वर्तमान समय डिजिटल युग है और आज के समय मे टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से विकसित होती जा रही है। टेक्नोलॉजी के बढ्ने के साथ ही देश के बहुत से छात्र कम्प्युटर के क्षेत्र मे रुचि भी बढ़ती जा रही है। क्योंकि वर्तमान समय मे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे करियर की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ती जा रही है। जैसे – कम्पूटर हार्डवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम आपरेटर आदि, यदि आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो इस आर्टिकल मे हम आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर (How to Become Software Engineer) कैसे बने, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता क्या होती है आदि की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बता रहे है।

ये भी पढ़े: कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने जानिए

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कहते है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बननें के लिए आपको कम्प्यूटर से सम्बंधित जानकारी के साथ-साथ कोडिंग तथा कंप्यूटर भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि कंप्यूटर लैंग्वेज HTML, CSS+, JAVA SCRIPT, C, C++ के माध्यम से ही सॉफ्टवेयर डेवलप किये जाते है।

शैक्षिक योग्यता

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बननें के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th विज्ञान वर्ग से 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • बीसीए
  • बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

1. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बननें के लिए कंप्यूटर की भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है, जैसे C लैंग्वेज, C++, Java, पाईथन, सी शार्प आदि क्योंकि सॉफ्टवेयर का निर्माण इन्ही भाषओं के द्वारा किया जाता है, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीसीए, बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे डिग्री कोर्सेज में यह सभी भाषाए सिखाई जाती है।

  • C लैंग्वेज
  • C++ लैंग्वेज
  • Java लैंग्वेज
  • C शार्प लैंग्वेज

2. प्रोग्रामिंग लॉजिक पर विशेष महत्व

अगर आप एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर (Software Engineer) डेवलपर बनाना चाहते है, तो आपको अपने लॉजिक को अच्छा बनाना होगा, क्योंकि कंप्यूटर में बननें वाले सभी सॉफ्टवेयर में लॉजिक लगाना होता है, इसके लिए बैचलर डिग्री जैसे की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आपको अलग से लॉजिक बिल्डिंग का कोर्स होता है, जिसकी सहायता से आप अपने लॉजिक को इम्प्रूव कर सकते है।

3. सॉफ्टवेयर बनाना सीखे

कंप्यूटर भाषा का ज्ञान प्राप्त करनें के बाद, आपको सॉफ्टवेर को बनानें का प्रयास करना चाहियें, इससे आपको कोडिंग से सम्बंधित जानकारी व अनुभव मिलेगा और आपको यह समझने मे आसानी होगी की एक सॉफ्टवेयर कैसे बनता है, तथा सॉफ्टवेयर बनानें के लिए किन बातों का ध्यान रखना होता है।

4. इंटर्नशिप करे

जब आप कंप्यूटर साइंस की डिग्री पूर्ण कर लेते है, तो इसके बाद आपको छोटे सॉफ्टवेयर बनाना आ गया, तो आपको किसी कंपनी में एक फ्रेशेर इंटर्नशिप के लिए जाना चाहिए, इससे आप समझ सकेंगे कि सॉफ्टवेयर कैसे बनता है? और आपकी कोडिंग स्किल्स और अधिक इम्प्रूव होती जाएगी, इसके साथ ही आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनुभव होता रहेगा।

5. कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री करे

आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजिनियर बननें के साथ-साथ अच्छी सैलरी प्राप्त करने के लिए आपको कंप्यूटर में मास्टर डिग्री करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आप मास्टर इन कंप्यूटर साइंस, मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन इत्यादि जैसे पाठ्यक्रम हेतु पढ़ाई कर सकते है।

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

सॉफ्टवेयर इंजिनियर बननें हेतु कोर्स

Software CoursesDiploma in Web Hosting
Advanced Game Development CourseGame Development Course
Data Bundle CourseJoomla for Beginners
Database BasicsLevel 2 Certificate in Windows 7
Diploma in Cloud ComputingLevel 2 Certificate in Windows 8 OS
Diploma in Game TestingProgramming and Database Course
Diploma in PC SecurityProgramming for Beginners
Understanding Computer VirusWeb Design Bundle Course
Video Creation SecretsWeb Development Complete Cours

ये भी पढ़े: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बननें हेतु कालेज

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटीइंदौर
मद्रास क्रिस्चियन कालेजचेन्नई
गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटीदिल्ली
डी ऑक्सफ़ोर्ड कालेज ऑफ़ साइंसबैंगलोर
नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीदिल्ली

सैलरी (वेतन)

प्राइवेट कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी 10 से 15 हजार रुपये होती है, इसके बाद अनुभव बढ़नें के आधार पर इसके वेतन में वृद्धि होती रहती है, तथा एक अच्छी कम्पनी में वेतन लगभग 42 से 80 हजार तक प्राप्त होता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ये भी देखें – सफलता कैसे मिलेगी जानिए

ये भी देखें – ईपीएस ऑफिसर कैसे बने जानिए

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button