Wedding Planner कैसे बने, Wedding Planner बनने की योग्यता, कोर्स फीस आदि जानिए
How To Become Wedding Planner In Hindi, वेडिंग इवेंट प्लानर क्या होता है
Wedding Planner कैसे बने, Wedding Planner बनने की योग्यता, कोर्स फीस आदि जानिए
Wedding Planner (वेडिंग प्लानर) Kaise Bane, Wedding planner Course fees, Wedding Planner Course in Hindi, Wedding Planner course, इवेंट प्लानर कैसे बने, इवेंट मैनेजमेंट कोर्स फीस, इवेंट प्लानर मीनिंग इन हिंदी, Event management, Event Management Courses
करियर की जानकारी टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें | Click Here |
Wedding Planner कैसे बने?
दुनिया के सभी देशो मे शादी करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। सभी लोगो के शादी करने के सपने अलग अलग होते है कुछ लोड शाही शादी करना पसंद करते है, कुछ लोग बिलकुल शांत शादी करना पसंद करते है, आज के समय मे लोगो को शादी करने के बिलकुकल Unique Ideas चाहिए। शादी विवाह मे किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े और सभी विवाह की सभी विधि समय पर पूरी हो सके। इसके लिए आज के समय मे बड़े घरानों की शादियों में यह जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर को दी जाती है, जिससे विवाह समारोह को भव्य रूप प्रदान किया जा सके, जो जीवन का एक सुन्दर अनुभव बन जाये। इस पोस्ट मे आपको Wedding Planner (वेडिंग प्लानर) बनने से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
ये भी पढ़ें – पर्यटन के क्षेत्र मे करियर कैसे बनाएं
वेडिंग प्लानर क्या होता हैं, वेडिंग प्लानर के कार्य, Wedding Planner Kaise Bane, Wedding Planner बनने के लिए Qualifications, डिंग प्लानर बनने के लिए तैयारी कैसे करें, Wedding Planner के लिए Skills, Wedding Planner में Career, Wedding Planner की Salary की सम्पूर्ण जानकारी आप नीचे देख सकते है।
वेडिंग प्लानर क्या होता है? (What is Wedding Planner Information in Hindi)
जैसे की आपको ऊपर बताया गया है की शादी की योजना बनाने वाले लोगों को Wedding Planner कहा जाता है, वेडिंग प्लानर मे शादी से जुड़े सभी कार्य शामिल होते है। आपको बता दे की वेडिंग प्लानर शादी मे होने वाली सजावट, कार्यक्रम व खाना परोसने से लेकर सभी की रूपरेखा तैयार करता है और सभी कार्यक्रम समय पर होने की ज़िम्मेदारी होती है। वेडिंग प्लानर के पास खुद की पूरी टीम होती है जो की इस पूरे कार्यक्रम को मैनेज करती है। यह भी पढ़ें – 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये जानिए
वेडिंग प्लानर के कार्य
एक वेडिंग प्लानर की ज़िम्मेदारी विवाह के सभी कार्यों को समय पर संपन्न करवाना होता है, जैसे कार्यक्रम स्थल की सजावट, भोजन की व्यवस्था, कार्यक्रम में लाइट की व्यवस्था, अतिथियों के बैठने, खाने और सोने की व्यवस्था, कार्यक्रम को मनोरंजन युक्त बनाने के लिए संगीत और डांस की व्यवस्था आदि सभी कार्यों को व्यस्थित और समय पर पूर्ण कराने की जिम्मेदारी एक वेडिंग प्लानर की होती है।
ये भी पढ़े: फूड टेक्नोलॉजी में कॅरियर कैसे बनाये
वेडिंग प्लानर की टीम
वेडिंग प्लानर को सभी कार्यों को समय पर करवाने के लिए एक टीम की आवश्यकता होती है, जो उसे सभी कार्य पूरा करने में उसकी सहायता करे, इसी टीम मैनेजमेंट के द्वारा ही एक अच्छे विवाह समारोह को सम्पन्न कराया जाता है।
Wedding Planner Eligibility (शैक्षिक योग्यता)
आपको बता दे की वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहिए, इसके लिए आपको बारवीं कक्षा पास करने बाद आप इवेंट मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, यदि आप इस क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करना चाहते है, तो इसके लिए आपको किसी भी विषय में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें – सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी जानिए
व्यक्तिगत योग्यता
एक वेडिंग प्लानर के रूप मे कुछ व्यक्तिगत योग्यता अवश्य होनी चाहिए, जिससे वह पूरे समारोह का सही से आयोजन कर सके।
- मृदु भाषी
- मिलनसार
- टीम का मैनेजमेंट और उस पर नियंत्रण
- जिम्मेदार
- बात करने में अच्छे शब्दों का चयन
- सभी कार्य समय पर करने की आदत
भारत में वेडिंग प्लानर कोर्स की फीस और समयावधि
Wedding planner Course fees आपको बता दे की इस कोर्स की फीस 5 हज़ार रूपए से लेकर 50,000 रुपए तक हो सकती है और इसकी अवधि 6 माह या 1 वर्ष तक होती है, यह संस्थान पर आधारित भी हो सकती है।
Wedding planner के प्रमुख कोर्स
- वेडिंग प्लानिंग एंड पार्टी मैनेजमेंट का परिचय
- वेडिंग थीम एंड कांसेप्ट
- डेकोर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
- फूलों एवं अन्य वस्तुओं की साज-सजा, साउंड और लाइट
- फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी
- वेडिंग वेंडर्स एंड कॉन्ट्रैक्ट
- मनोंरंजन, डेस्टिनेशन वेडिंग्स
- वेडिंग बजट एंड एस्टीमेशन
भारत में प्रमुख संस्थान
- इवेंट मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, मुंबई
- शाखा- पुणे, कोच्ची, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोइम्बटूर
- एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको Wedding Planner कैसे बने, Wedding Planner बनने की योग्यता से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |
Wedding Planner कैसे बने?
वेडिंग प्लानर बनने की सम्पूर्ण जानकारी आपको ऊपर बताई गई है।
Wedding Planner बनने की योग्यता क्या है?
वेडिंग प्लानर बनने के लिए 12वीं पास के बाद डिप्लोमा कोर्स करना होता है अधिक जानकारी ऊपर बताई गई है।
Wedding Planner के कार्य क्या है?
वेडिंग प्लानर के प्रमुख कार्य शादी के प्रोग्राम को मेनेजमेंट करना होता है।