ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करें, Search Duniya

Sim Card Lock Kaise Kare, सिम कार्ड लॉक कैसे करें यहां से जानिए स्टेप बाय स्टेप

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करें, Search Duniya

मोबाइल फोन से जुड़ी सिम कार्ड के विषय में लगभग सभी लोगों को जानकारी होती है, कि इसका प्रयोग कॉल करने के लिए करते है। आज के समय में बढ़ते अपराधों में सिम की बहुत जरूरी होती है, लोग किसी दूसरे के नाम के सिम का प्रयोग अपराध करने में करते है, जिससे वह न पकड़े जाये, इसलिए सरकार नें वेरिफिकेशन के लिए कई कड़े कदम उठाये है, इसके अतिरिक्त यदि हम स्वयं अपने सिम में सुरक्षा के उपायों का इस्तेमाल करे, तो हम से सिम खोने पर भी इसका गलत उपयोग नहीं किया जा सकता। इस पेज पर सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करे? इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट मे विस्तार से नीचे बताई गई है।

ये भी पढ़ें – ईमेल (Email) कैसे भेजते है, जानिए सही तरीका क्या है

सिम कार्ड लॉक क्या है?

सिम कार्ड लॉक, यह एक सिक्यूरिटी फीचर है, जो सभी फ़ोन में सिक्यूरिटी आप्शन में आसानी से मिल जाता है, इस फीचर की सहायता से सिम कार्ड को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाया जाता है, अथार्त जब पासवर्ड डालेंगे तभी आप इसका उपयोग कर सकते है, एक बार सिम कार्ड लॉक लगाने के बाद इसका उपयोग किसी दूसरे फोन में भी बिना पासवर्ड के नहीं किया कर सकते है। यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते है और आपने 10 बार गलत पासवर्ड डाल दिया, तो आपका सिम कार्ड लॉक हो जायेगा और आपसे पीयूके कोड (PUK Code) माँगा जायेगा। ये भी पढ़ें – Team Viewer क्या है जानिए इसके फायदे

पीयूके कोड क्या है?

पीयूके कोड का फुल फॉर्म पर्सनल अनलॉकिंग की (Personal Unlocking Key) है, इसे शॉर्टकट में पीयूके कहा जाता है, यह एक फीचर कोड है, जो सिम कार्ड को प्रोटेक्टेड करता है, जिससे इसका गलत प्रयोग न कर सकें। पीयूके कोड प्राप्त करने के लिए आपको कस्टमर केयर से बात करनी हो सकती है। कस्टमर केयर आपसे कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको पीयूके कोड बता देंगे। कोड डालते ही आपका सिम सही से काम करने लगेगा।

नोट:- दस बार से अधिक गलत पीयूके कोड डालने पर आपका सिम ब्लॉक होता और वह ख़राब हो जायेगा, फिर आपको कम्पनी के सर्विस सेंटर पर जाकर सिम चेंज करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें – कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल कैसे करे

सिम कार्ड लॉक कैसे करे, Sim Card Lock Kaise Kare

  • अगर आप भी अपनी सिम कार्ड लॉक करना चाहते है, इसके लिए आपको उसमे पासवर्ड का प्रयोग करें। पासवर्ड लगाने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा, वहां पर आपको Security का आप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Sim Card lock का आप्शन मिलेगा, अगर यह नहीं मिलता है, तो वही पर आपको other security setting पर क्लिक करना है, अब आपके सामने Setup Sim Card lock का आप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Lock Sim Card का आप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है और इसे इनेबल करना है, इसके बाद आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा, आपके सामने Enter Your Current Sim Card Pin आएगा, यहाँ पर आपको सिम कार्ड का डिफ़ॉल्ट कोड डालना है इसके बाद Ok पर क्लिक करना है, हर कंपनी का डिफ़ॉल्ट कोड अलग-अलग होता है जैसे Airtel Current sim card pin = 1234 है और Vodafone Current sim card pin = 1234 है। यह कोड डालने पर यह काम न करें तो आप कस्टमर केयर से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है, अधिक बार गलत कोड न डाले।
  • सही कोड डालने पर यह खुल जाएगा, इसके बाद आपके सामने कोड चेंज करने का ऑप्शन होगा यहां पर आप अपनी इच्छा के अनुसार कोड डाल सकते है, कोड डालने के बाद आपको सेव के लिए पूछा जायेगा और सेव करते ही आपका पासवर्ड सेट हो जायेगा। इस प्रकार से आप अपने सिम कार्ड में लॉक लगा सकते है, जिससे इसका गलत प्रयोग न हो सके।

इस आर्टिकल में हमने आपको सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करें, Search Duniya के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की है, इसके साथ ही आपको बता दें की यदि आप करियर के बारें मे जानकारी चाहते है सर्च दुनिया को विजिट करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़ें – Google पर अपना Photo कैसे डालें

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करें?

इसके विषय में पूरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप ऊपर आर्टिकल मे बताई गई है।

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) करने के फायदे क्या है?

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) करने से आपके सिम को कोई दूसरा व्यक्ति गलत उपयोग नहीं कर सकेगा।

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button