ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Samiksha Adhikari Kaise Bane, समीक्षा अधिकारी की तैयारी कैसे करे

समीक्षा अधिकारी कैसे बने, Review Officer Kaise Bane

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Samiksha Adhikari Kaise Bane, समीक्षा अधिकारी की तैयारी कैसे करे

समीक्षा अधिकारी की तैयारी कैसे करे, Review Officer Kaise Bane, समीक्षा अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या है, समीक्षा अधिकारी की सैलरी आदि की पूरी जानकारी पढ़ें

करियर की जानकारी के लिए टैलिग्राम चैनल से जुड़े – क्लिक करें

Samiksha Adhikari Kaise Bane

इस आर्टिकल में हम आपको समीक्षा अधिकारी कैसे बने (Review Officer) इसकी पूरी जानकारी बता रहे है, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यू.पी.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में आपको भाग लेना होगा. इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को सामान्यत: सचिवालय भवन, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भवन, इलाहाबाद आदि में नियुक्त किया जाता है, यह एक महत्वपूर्ण पद होता है, इस पद को प्राप्त करनें के लिए अभ्यर्थी को कठिन मेहनत करनी होगी, इसके साथ ही आपको इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी भी होनी बहुत सहायक होगी. आप समीक्षा अधिकारी कैसे बन सकते है, इसकी पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

ये भी पढ़े: आईएएस कैसे बने

ये भी पढ़े: आईपीएस कैसे बने

समीक्षा अधिकारी बननें हेतु शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification to Become Review Officer)

समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.

Age Limit, समीक्षा अधिकारी आयु सीमा

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ARO/RO बननें हेतु चयन प्रक्रिया

समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होता है, इस परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है, अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा देनी होती है, प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर देने होते है.

1 प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन में 140 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है, और हिंदी से सम्बंधित परीक्षा में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है, अर्थात परीक्षा का पूर्णांक 200 अंको का होता है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये दोनों प्रश्नपत्रों को मिलाकर सामान्यत: 60 से 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है.

विषयप्रश्न संख्याअंक
सामान्य अध्ययन140140
हिंदी6060

सामान्य अध्ययन की परीक्षा

1 इतिहास

भारतीय इतिहास का अच्छे से अध्ययन करें, यूनिक या स्पेक्ट्रम की पुस्तक का अध्ययन कर सकते है, विशेष रूप से भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के प्रश्नो के लिए किरण कॉम्पटीशन और घटनाचक्र पूर्वावलोकन, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से सम्बंधित पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्या अधिक होती है.

2 विश्व भूगोल

महेश बर्णवाल और घटनाचक्र पूर्वावलोकन के अध्ययन कर सकते है.

3 भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रतियोगिता दर्पण और तथा भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित जानकारी के लिए परीक्षावाणी की भारतीय अर्थव्यवस्था पुस्तक से प्रारंभ करें, इस पुस्तक की सहायता से राष्ट्रीय आय, कृषि आर्थिकी, बैंकिंग और पूँजी बाजार, विदेश व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठनों के बारें में जानकारी होनी चाहिए.

4 संविधान का गहराई से अध्ययन करें इसके लिए आप परीक्षावाणी की भारतीय राजव्यवस्था और घटनाचक्र पूर्वावलोकन पुस्तक से सहायता प्राप्त कर सकते है.

5 कृषि के लिये घटनाचक्र की किताब ‘कृषि प्रौद्योगिकी’ और घटनाचक्र पूर्वावलोकन.

6 भारतीय भूगोल.

7 साइंस के लिए एनसीईआरटी और घटनाचक्र पूर्वावलोकन और घटनाचक्र समसामयिक वार्षिकी के विज्ञान प्रौद्योगिकी.

8 जनसंख्या और नगरीकरण के लिए परीक्षावाणी की पुस्तक का अध्ययन करना चाहियें.

9 उत्तर प्रदेश विशेष के बारें में विस्तृत रूप से जाननें के लिए परीक्षावाणी की पुस्तक अथवा अन्य पुस्तकों का प्रयोग कर सकते है.

10 डेली कर्रेंट अफेयर्स, न्यूज पेपर, आदि को जरुर पढ़े.

द्वितीय प्रश्न पत्र – हिंदी से सम्बंधित जानकारी

हिंदी प्रश्न पत्र में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है

हिंदी पाठ्यक्रमप्रश्नों की संख्या
विलोम शब्द10 प्रश्न
वाक्य शुद्धि एवं वर्तनी10 प्रश्न
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द10 प्रश्न
तत्सम और तद्भव10 प्रश्न
विशेषण और विशेष्य10 प्रश्न
पर्यायवाची शब्द10 प्रश्न
कुल प्रश्नों की संख्या60

हिंदी की उपयोगी पाठ्य पुस्तके, Useful Text Books in Hindi

  • हरदेव बाहरी की पुस्तक से अध्ययन कर सकते है
  • यूथ प्रकाशन का आर ओ/ ए आर ओ सामान्य हिंदी
  • एस आर पब्लिकेशन की समीक्षा अधिकारी हिंदी पुस्तक का अध्ययन करें
  • एस आर पब्लिकेशन और शिल्पी प्रकाशन का समीक्षा अधिकारी पिछले वर्ष का हिंदी हल पेपर और प्रैक्टिस सेट

2 मुख्य परीक्षा

आर.ओ. मुख्य परीक्षा में चार अनिवार्य प्रश्न-पत्र होते हैं.

  • प्रथम प्रश्नपत्र- सामान्य अध्ययन यह प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होता है.
  • द्वितीय प्रश्नपत्र- सामान्य हिंदी एवं आलेखन यह प्रश्न पत्र वर्णनात्मक प्रकृति का होता है.
  • तृतीय प्रश्नपत्र सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण यह प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकृति का होता है.
  • चतुर्थ प्रश्नपत्र- हिंदी निबंध वर्णनात्मक प्रकृति का होता है.

आर.ओ. मुख्य परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है

प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर अधिकतम दो घंटे की समय सीमा में देना होता है, जिसके लिये अधिकतम 120 अंक निर्धारित है, द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी एवं आलेखन (वर्णनात्मक) के लिये अधिकतम 100 अंक निर्धारित है, इनके उत्तर अधिकतम ढाई घंटे में लिखना होता है, तृतीय प्रश्नपत्र सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण (वस्तुनिष्ठ) में कुल 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके लिये अधिकतम 60 अंक निर्धारित है इसका उत्तर अधिकतम आधे घंटे में देना होता है, चतुर्थ प्रश्नपत्र हिंदी निबंध के लिये अधिकतम 120 अंक निर्धारित है, इसका उत्तर अधिकतम तीन घंटे में लिखना होता है.

प्रश्न पत्रविषयप्रश्न संख्याअंकसमय
प्रथम प्रश्नपत्रसामान्य अध्ययन1201202 घंटे
द्वितीय प्रश्नपत्रसामान्य हिंदी एवं आलेखन1001002 घंटे 30 मिनट
तृतीय प्रश्नपत्रसामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण306030 मिनट
चतुर्थ प्रश्नपत्रहिंदी निबंधप्रश्न पत्र के अनुसार1203 घंटे

समीक्षा अधिकारी की सैलरी, Review Officer Salary

समीक्षा अधिकारी को वेतन के रूप में 9,300-34,800 रुपये प्रति माह तक मिलते है.

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

समीक्षा अधिकारी के कर्तव्य (Duties of Review Officer)

  • अनुभाग में प्राप्त होनें वाले पत्रों को दैनिकी में अंकित करना, तथा अनुभाग के लिये निर्धारित पंजियों का रख-रखाव करना और कागज पत्रों, पत्रावलियों के संचालन को सही-सही अंकित करना.
  • निर्गमन के लिये अंकित पत्रों को तत्परता से निर्गत करना.
  • स्वच्छ प्रतियां तथा विवरण पत्र तैयार करना तथा आवश्यकता पड़ने पर उद्धरण लेना.
  • प्रतियों का मिलान करनें में अन्य सहायकों की सहायता करना.
  • निर्गत की जानें वाली समस्त डाक को पत्रवाहक-पुस्तिका में अंकित करना तथा पत्रों को वितरित हो जाने के उपरान्त पत्रवाहक पुस्तिका की जांच करना.
  • निर्गमन से पूर्व पत्रों के सभी संलग्नकों की जांच करना.

यह भी देखें: घर बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक करने का ये है आसान तरीका

निष्कर्ष: इस आर्टिकल मे हमने आपको Samiksha Adhikari Kaise Bane, समीक्षा अधिकारी की तैयारी कैसे करे के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है इसी प्रकार आप करियर से जुड़ी जानकारी के लिए आप SearchDuniya.In पोर्टल को डेली विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ये भी देखें – सफलता कैसे मिलेगी जानिए

ये भी देखें – आईपीएस ऑफिसर कैसे बने जानिए

Samiksha Adhikari FAQ’s

Samiksha Adhikari कैसे बने?

समीक्षा अधिकारी बनने की पूरी जानकारी ऊपर दी गई है.

Samiksha Adhikari को सैलरी कितनी मिलती है?

समीक्षा अधिकारी को सैलरी के रूप में 9,300-34,800 रुपये प्रति माह तक प्राप्त होते है.

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button