ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

नौकरी के लिए IQ के साथ CQ होता है जरूरी, जानिए क्या है CQ

नौकरी के लिए IQ के साथ CQ है जरूरी जानिए CQ की पूरी जानकारी

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

नौकरी के लिए IQ के साथ CQ होता है जरूरी, जानिए क्या है CQ: वर्तमान समय में विश्व की सभी कम्पनियाँ अपने यहाँ रोजगार देने से पहले व्यक्ति के आई क्यू के साथ सीक्यू को भी चेक करती है, सीक्यू का अर्थ ‘कल्चरल कोशचेंट’ होता है, जिसके अंतर्गत जॉब प्राप्त करने वाला व्यक्ति अपने आपको कार्य क्षेत्र के लिए उसके अनुरूप होने का प्रयास करता है, इसमें वह सामने वाले व्यक्ति के हाव-भाव व रहन-सहन को अपनाता है, वहां की भाषा को बोलने का प्रयास करता है, अगर उस व्यक्ति के अंदर अपने आप को बदलने की अधिक क्षमता होती है, तो मल्टीनेशनल कम्पनियों को उस व्यक्ति को एक देश से दूसरे देश में स्थित अपनी शाखा में स्थान्तरण करने में आसानी होती है, नौकरी के लिए IQ के साथ CQ बहुत ही जरूरी है।

सीक्यू क्या है जानिए

आपको बता दे की जब कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र से अन्य किसी शहर या स्थान पर जाता है तो वह व्यक्ति उस स्थान के अनुसार अपने आप को बदलने का प्रयास करता है अथार्त उस संस्कृति को अपनाता है और उसी के अनुरूप भाषा सीखता है, उसी के अनुरूप अपनी बॉडी लैंग्वेज बदलकर सामने वाले व्यक्ति से व्यवहार करता है, उस व्यक्ति के द्वारा सामने वाले व्यक्ति की तरह दिखने का प्रयास किया जाता है, इसलिए विश्व में सभी बैंक और सेनाओं में अभ्यर्थी को भर्ती करने से पहले व्यक्ति मे इस योग्यता की जाँच की जाती है, इससे उनके बिजनेस को आगे किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

विश्व में सीक्यू की मांग

वर्तमान समय में आधुनिक सुविधाओं के कारण देशों की सीमाओं को व्यक्ति ने पार कर लिया है, किसी भी व्यक्ति को सफल होने के लिए आईक्यू से अधिक आवश्यक सीक्यू है, यह गुण सभी के अन्दर होना चाहिए, चाहे वह व्यक्ति किसी भी प्रोफेशन से जुड़ा हुआ हो जैसे वैज्ञानिक, अध्यापक या फिर कोई भी काम करना हो सभी के अन्दर यह योग्यता होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग बहुत लोगो के साथ संपर्क स्थापित करते है, उनसे बात करते है, आपस में एक-दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान करते है, ऐसा करने से उनकी कामयाबी निश्चित होती है, इसलिए सभी कम्पनियाँ इस समय अभ्यर्थी का सीक्यू लेवल चेक करती है।

सीक्यू का मापन

सीक्यू का मापन कुछ निर्धारित प्रश्नों पर होता है, प्रथम होता है, सीक्यू ड्राइव, अथार्त दूसरे देश, समुदाय या संस्कृति के विषय में जाननें की इच्छा, इसके बाद सीक्यू नॉलेज अथार्त किसी भी समुदाय के बारे में जानकारी प्राप्त करना और दूसरे समुदाय के बीच अंतर को समझना, इसके बाद दूसरे समाज या समुदाय के साथ योजना बनाना, इसके अतिरिक्त सीक्यू एक्शन के माध्यम से किस प्रकार से सामने वाले व्यक्ति के साथ सहयोग स्थापित किया जा सकता है, यदि किसी व्यक्ति का सीक्यू कम है, तो वह व्यक्ति अपने तरीके से सबकुछ करने का प्रयास करेगा।

CQ का अध्ययन

आपको बता दे की वर्ष 2011 के एक अध्ययन के अनुसार आईक्यू, इमोशनल इंटेलीजेंस और सीक्यू, ये तीन तरह की बुद्धिमत्ता को बताया गया है, यह अध्ययन स्विस मिलिट्री एकेडमी में किया गया था, वहाँ पर कई देशों से आये सैनिको की सहायता की जा रही थी, वह एक दूसरे के साथ कार्य कर रहें थे, उनके पास आईक्यू, इमोशनल इंटेलीजेंस और सीक्यू तीनो थे इसके द्वारा उनको विदेश में जॉब प्राप्त करने में आसानी होगी, जॉब मिलने के पश्चात उनका प्रमोशन जल्दी ही होगा, इसी वजह से अधिकतर कंपनियां, कर्मचारी रखने से पहले लोगों के सीक्यू को चेक करती है।

इस पोस्ट मे हमने आपको नौकरी के लिए IQ के साथ CQ होता है जरूरी, जानिए क्या है CQ इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आप करियर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए SearchDuniya.In से जुड़ सकते है। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते है।

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

यह भी पढ़ें

सरकारी भर्तियों की अपडेट यहां से देखे

एमबीए (MBA) कैसे करे, मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन क्या है जानिए

परीक्षा में टॉप कैसे करें, परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें पढ़ाई

सहायक अध्यापक कैसे बने जानिए

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button