ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

IPS Officer Recruitment Training Cardre Salary, आईपीएस अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं सैलरी

आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) का प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं वेतन के बारें मे जानिए

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

IPS Officer Recruitment Training Cardre Salary, आईपीएस अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं सैलरी

भारत में आईएएस के बाद आईपीएस के पद सिविल सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित पदों में शामिल है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का पद कई विशिष्ट लाभों के साथ सबसे अच्छा वेतन प्राप्त करने वाला पद है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की स्थापना 1948 में की गई थी। इस पद को गृह मंत्रालय के अधिकृत किया गया है, 2011 के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में 4730 आईपीएस है। इस पोस्ट मे हम आपको आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं सैलरी के विषय में सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: आईपीएस (IPS) कैसे बने

ये भी पढ़ें: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) फ्री कोचिंग कैसे पाए जानिए

आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी की भर्ती (Vacancy)

आईपीएस (IPS Officer) अधिकारी की भर्ती यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, यूपीएससी द्वारा आयोजित सीमित प्रतियोगी परीक्षा और राज्य पुलिस द्वारा पदोन्नति प्राप्त मौजूदा पुलिसकर्मियों में से आईपीएस का चयन किया जाता है। यह भी देखें – करियर कैसे बनाएं

(IPS Officer) आईपीएस  अधिकारी का प्रशिक्षण (Training)

जिन अभ्यर्थीयों का चयन आईपीएस के लिए हो जाता है, उनका प्रशिक्षण हैदराबाद और मसूरी में होता है। वहां पर पुलिस अकादमी में परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण और फिर भारतीय पुलिस सेवाओं में शामिल होने के लिए पात्रता की जांच के लिए शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सभी अभ्यर्थियों को “सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में कठोर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़े: – आईएएस की फ्री कोचिंग कैसे करें?

ये भी पढ़े: – आईपीएस कैसे बने

भारतीय पुलिस सेवा (IPS Cadre)

भारतीय पुलिस सेवा में उपलब्ध पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है। पूर्वोत्तर को छोड़कर प्रत्येक भारतीय राज्य में केवल एक केडर है, पूर्वोत्तर में तीन कैडर हैं। रिक्तियों का 65 प्रतिशत सीधे आईपीएस अधिकारियों के द्वारा भर्ती की जाती है, शेष रिक्तियां पदोन्नति के द्वारा भरी जाती है। ये भी देखेंबिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी

पदों का नाम (Name of The Posts)

  • पुलिस अधीक्षक (एसपी)
  • उप महानिरीक्षक (डीआईजी)
  • इंस्पेक्टर जनरल (आईजी)
  • अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी)
  • पुलिस महानिदेशक (डीजी)

आईपीएस अधिकारी का वेतन (IPS Officer Ki Salary)

राज्य / केंद्रीय पुलिस

दिल्ली पुलिस

7 वें वेतन आयोग

पुलिस महानिदेशकपुलिस आयुक्त2,25,000 रुपये
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकविशेष पुलिस आयुक्त2,05,400 रुपये
पुलिस महानिरीक्षकसंयुक्त पुलिस आयुक्त1,44,200 रुपये
पुलिस उपमहानिरीक्षकअतिरिक्त पुलिस आयुक्त1,31,100 रुपये
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकपुलिस उपायुक्त78,800 रुपये
अपर पुलिस अधीक्षकअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त67,700 रुपये
पुलिस उप अधीक्षकसहायक पुलिस आयुक्त56,100 रुपये

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको IPS Officer Recruitment Training Cardre Salary, आईपीएस अधिकारी की भर्ती, प्रशिक्षण, सेवा कैडर एवं सैलरी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

आईपीएस अधिकारी की भर्ती की ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?

इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको ऊपर बताई गई है।

आईपीएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

सभी पदों के अनुसार अलग-अलग होती है जिसकी पूरी लिस्ट आपको ऊपर दी गई है।

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button