ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Programmer Kaise Bane, प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए योग्यता क्या है जानिए

प्रोग्रामर बनने के लिए क्या करें, प्रोग्रामर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Programmer Kaise Bane, प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए योग्यता क्या है जानिए

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Programmer Kaise Bane, प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए योग्यता क्या है इसके बारें मे सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है यदि आप एक प्रोग्रामर बनाना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पूरा पढ़ें आपको बहुत सहायता मिलेगी। #Search Duniya #Career Kaise Banaye Search Duniya

कंप्यूटर प्रोग्रामर शब्द का प्रयोग एक ऐसे व्यक्ति के लिए करते है जो कंप्यूटर के क्षेत्र मैं सॉफ्टवेयर निर्माण से जुड़ा कार्य करते हैं, एक या एक से अधिक प्रोग्रामिंग भाषाओ को मिला कर प्रोग्राम बनाया जाता है, जो कंप्यूटर, मोबाइल या किसी भी हार्डवेयर को संचालित करता है, इन्हें बनानें के लिए कुछ स्टैण्डर्ड प्रोग्रामिंग भाषाओ का प्रयोग किया जाता है, यदि आप एक प्रोग्रामर बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढे।

प्रोग्रामर कैसे बने (Programmer Kaise Bane)

एक कंप्यूटर प्रोग्रामर सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कोड बनाता है, एक सॉफ़्टवेयर डेवलपर एक कंप्यूटर प्रोग्राम को डिजाइन करता है और इसके बाद प्रोग्रामर द्वारा लिखा जाता है, जो उस डिज़ाइन को एक ऐसे निर्देशों में परिवर्तित करता है, जिसका अनुसरण कंप्यूटर कर सकता है।

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

शैक्षिक योग्यता

प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा के लिए 50 प्रतिशत अंक एवं 12वीं पास होना आवश्यक है, जबकि बैचलर डिग्री कोर्स, बीई/बीटेक के लिए साइंस में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और गणित में 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा

कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

पाठ्यक्रम की समय अवधि

प्रोग्रामर बननें के लिए लगभग चार वर्ष का समय लगता है, यदि आप कंप्यूटर साइंस से बीएससी करनें के बाद लगभग तीन वर्ष का समय लगता है, प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा की अवधि 3 वर्ष है, जबकि एमई/एमटेक कोर्स 2 वर्ष का है।

प्रोग्रामर बननें हेतु कोर्स

यदि आप प्रोग्रामर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको कंप्यूटर से सम्बंधित भाषाओं का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, जैसे C लैंग्वेज, C++ , Java , पाईथन , सी शार्प इत्यादि, क्योंकि बिना कंप्यूटर लैंग्वेज के आप किसी भी सॉफ्टवेर को नहीं बना सकते।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम

  • वेब विकास
  • डेटाबेस डिजाइन
  • कोडिंग
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • डिबगिंग

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी

छात्रों को वर्ग, विरासत, नियंत्रण संरचनाओं, सरल डेटा संरचनाओं और वस्तुओं सहित सॉफ्टवेयर विकास में ऑब्जेक्ट उन्मुख प्रोग्रामिंग और बुनियादी अवधारणाओं के साथ पेश किया जाता है। एक प्रयोगशाला अनुभाग आम प्रोग्रामिंग समस्याओं को हल करने के अनुभव पर हाथ प्रदान करता है। कंप्यूटर विज्ञान प्रमुखो को इस कोर्स को लेने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

कंप्यूटर आर्किटेक्चर कोर्स

कंप्यूटर आर्किटेक्चर में सिस्टम डिज़ाइन, मशीन भाषा और कंप्यूटर के संगठन को बुनियादी स्तर पर शामिल किया जाता है। कंप्यूटर विज्ञान प्रमुखों के लिए इस कोर्स में बूलियन बीजगणित और तर्क द्वार, पूर्णांक, स्केल किए गए, और फ़्लोटिंग पॉइंट बाइनरी अंकगणितीय, नियंत्रण, अंकगणितीय-तर्क, और पाइपलाइन इकाइयां, और मोड और विभिन्न प्रकार की मेमोरी को संबोधित करना शामिल है। छात्र आधुनिक एम्बेडेड प्रोसेसर के लिए सरल असेंबली भाषा भी सीखते हैं।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इंट्रोडक्टरी कोर्स

प्रोग्रामिंग भाषा को अच्छे से सीखनें के बाद आप सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाना शुरू कर सकते हैं, इस पाठ्यक्रम के छात्र बड़े कोड और पैटर्न, एकीकृत डिजाइन, डिबगर्स, सिस्टम बिल्ड टूल्स और कोड री-फैक्टरिंग का उपयोग करके सॉफ्टवेयर डिज़ाइन करना सीखते हैं, इसके अंतर्गत अन्य विषयों में जीयूआई, बहु-थ्रेडिंग, क्लाइंट-सर्वर नेटवर्किंग और ईवेंट-संचालित प्रोग्रामिंग भी होती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम कोर्स

कंप्यूटर साइंस के छात्रों को ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे कि विंडोज, लिनक्स और मैक ओएस एक्स के मूलभूत सिद्धांतों के की जानकारी प्रदान की जाती है, इसके अंतर्गत विषयों में ऑपरेटिंग सिस्टम, सिंक्रनाइज़ेशन, कॉन्सुरेंसी, शेड्यूलिंग, वर्चुअल मेमोरी, पेजिंग, डिवाइसेस, सुरक्षा और फाइलों का विकास शामिल है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कोर्स

एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक ऐसा रास्ता है, जिसके माध्यम से हम सोचनें वाले कंप्यूटर, कंप्यूटर कंट्रोल रोबोट, जो हमारी तरह सोच सकते हो, इन्हें हम बना कर सकते है। एआई कंप्यूटर साइंस की एक भाषा है, जो कंप्यूटर सिस्टम के क्रिएशन तथा पढ़ाई से संबंधित है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा एक्सपर्ट सिस्टम तैयार करना जिसमें मनुष्य के सामान सोचनें की शक्ति हो।

प्रोग्रामर बननें हेतु कालेज

आईआईएससीबैंगलोर
आईआईटीबॉम्बे
आईआईटीखडगपुर
आईआईआईटीहैदराबाद
आईआईटीमद्रास

कंप्यूटर प्रोग्रामर सैलरी

कंप्यूटर प्रोग्रामर को वेतन के रूप में 30000 से 40000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होते है, तथा यह वेतन उनके कार्य अनुभव के आधार पर निर्भर करता है और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है।

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको Programmer Kaise Bane, प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए योग्यता क्या है के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ मदद जरूर मिली होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button