ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

TC या TT कैसे बने, योग्यता, सैलरी, सिलेबस – Search Duniya

Ticket Collector Kaise Bane, रेलवे में टीटी या टीसी कैसे बने

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

TC या TT कैसे बने, योग्यता, सैलरी, सिलेबस – Search Duniya

रेलवे में टीटी कैसे बने, TC Kaise bane, टिकट कलेक्टर का क्या काम होता है, रेलवे टिकट कलेक्टर भर्ती की योग्यता, रेलवे टीटी की सैलरी कितनी होती है। #Search Duniya #Career Kaise Banaye Search Duniya

हैलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको TC या TT कैसे बने, योग्यता, सैलरी, सिलेबस -आदि की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें।

वर्तमान समय में भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, और इस क्षेत्र मे बहुत अधिक संख्या में लोगो को नौकरी मिली हुई है, रेलवे में अनेक पद होते है, जिसमें एक पद टीटी या टीसी का होता है, इस पद पर अधिकांश युवा वर्ग की रूचि देखनें को मिलती है, यदि आप टीटी या टीसी बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें आपको सम्पूर्ण जानकारी अच्छे से समझाई गई है।

ये भी पढ़ें – रेलवे मे नौकरी कैसे प्राप्त करें

टीटीई, टीटीआई, टीसी पदों की जानकारी

बहुत से लोगो को इनकें नाम को लेकर कनफ्यूज बना रहता है, इस समस्या को समझनें के लिए इनके नाम का अर्थ समझना जरूरी है। रेलवे में इसके तीन पद होतें जिन पर नियुक्ति होती हैं।

  • टीटीई अर्थात ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर के रूप में
  • टीटीआई अर्थात ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर के रूप में
  • टीसी अर्थात टिकट कलेक्टर के रूप में

तीनो पदों के लिए अलग-अलग कार्य निर्धारित होतें हैं, परन्तु अधिकांशतः यह कार्य एक ही व्यक्ति द्वारा संपन्न किये जाते हैं।

योग्यता (Eligibility)

इन पदों की योग्यता में कुछ भिन्नता पायी जा सकती हैं, लेकिन सभी में यह मुख्य चीजें सामान पायी जाती हैं, जो की इस प्रकार है।

अभ्यर्थी की आयु 18-30 के मध्य होना आवश्यक है, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।

  • अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी को बारवीं (10+2) की परीक्षा में कम से कम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिये।
  • डिप्लोमा और डिग्री होल्डर भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पाठ्यक्रम (Syllabus)

परीक्षा में इन विषयों का समायोजन होता हैं।

विषयों का नामप्रश्नों सं०अंकअवधि
सामान्य जागरूकता2525
सामान्य बुद्धि55
अंकगणित2020
सामान्य विज्ञान303090 मिनट
विचार1010
तकनीकी विषय3030
कुल120 प्रश्न120 अंक

आरआरबी टीसी पेपर छह भागों में विभाजित किया गया है, और इस पेपर को हल करनें के लिए समय सीमा 90 मिनट है, प्रत्येक गलत प्रयास के लिए, इस वर्ष 1/3 नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी जानिए

आरआरबी टीसी सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय मुद्दोंराष्ट्रीय समाचार (वर्तमान)भारतीय संस्कृतिवैज्ञानिक अवलोकन
भारत का इतिहासभारत में आर्थिक मुद्देभारत की भूगोलराजनीति विज्ञान
भारत में प्रसिद्ध स्थाननए आविष्कारराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान मामलोंभारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
विश्व संगठनविज्ञान और नवाचारदेश और राजधानियां

आरआरबी टीसी अंकगणितीय पाठ्यक्रम

संख्या प्रणालीप्रतिशतसाधारण ब्याजलाभ हानि
छूटऔसतकार्य समयसाझेदारी
संख्याओं के बीच संबंधसमय और दूरीमाहवारीदशमलव और फ्रैक्शंस
पूरे नंबर की गणनामौलिक अंकगणितीय परिचालनअनुपात और अनुपातटेबल्स और ग्राफ का उपयोग करें

आरआरबी टीसी जनरल साइंस पाठ्यक्रम

भौतिक विज्ञानरसायन विज्ञानजीवविज्ञान

आरआरबी टीसी तर्क पाठ्यक्रम

वर्णमाला श्रृंखलासंख्या श्रृंखलासंख्या रैंकिंगगैर मौखिक श्रृंखला
मिरर छवियांक्यूब्स और पासाकोडिंग-डिकोडिंगअंकगणितीय तर्क
घड़ियों और कैलेंडरनिर्णय लेनारक्त संबंधएम्बेडेड आंकड़े

आरआरबी टीसी तकनीकी विषय पाठ्यक्रम

नेटवर्क सिद्धांतशक्ति तंत्रपावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइवएसी बुनियादी बातों
विद्युत मशीनेंमूल इलेक्ट्रॉनिक्सबेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अवधारणाओंविद्युत ऊर्जा का उपयोग
अनुमान और लागतचुंबकीय सर्किटएनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्समापन के साथ ही मापने के उपकरण

लिखित परीक्षा

परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित की जाती हैं, यह परीक्षा सभी रेलवे बोर्ड में एक साथ आयोजित की जाती हैं,। इस परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा में प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, तार्किक, गणित आदि से सम्बंधित पूछे जाते है।

चिकित्सीय परीक्षण

चिकित्सीय परिक्षण में रेलवे द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार अभ्यर्थी का शारीरिक परिक्षण किया जाता हैं, इस जाँच प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए रेलवे जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ZRTI) भेज दिया जाता है।

टिकट कलेक्टर का वेतन

टीटीई/ टीटीआई/ टीसी की ग्रेड पे वर्तमान में रु. 5200-20200 हैं, भत्ते मिलाकर लगभग 27,000 रु प्राप्त होतें हैं, सातवें वेतन के बाद इनको 35,000 रु के लगभग प्राप्त होंगे तथा प्रमोशन के आधार पर इनके वेतनमान में वृद्धि होती रहती है।

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

निष्कर्ष:- हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको TC या TT कैसे बने, योग्यता, सैलरी, सिलेबस – Search Duniya से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button