ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे

Railway Police Sub Inspector Kaise Bane, RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे: भारतीय रेलवे सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस फोर्स का गठन किया है, जिसके अंतर्गत कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर का पद आता है, इन पदों पर भर्ती समय-समय पर रेलवे द्वारा की जाती है, इन पदों का वेतन बहुत अधिक होता है, इसलिए इसकी अधिसूचना जारी होने पर अभ्यर्थियों द्वारा बहुत अधिक संख्या में आवेदन किये जाते है, जिससे इस पद पर प्रतियोगिता कुछ और भी अधिक कठिन हो जाती है, इस पोस्ट मे हम आपको रेलवे पुलिस कांस्टेबल (Constable) और सब-इंस्पेक्टर (SI) की तैयारी कैसे करें इसके लिए योग्यता क्या चाहिए पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर

पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर रेलवे का बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है, जिसके अंतर्गत सभी रेलवे को सुरक्षा प्रदान की जाती है, इस विभाग के अंतर्गत बहुत से महत्वपूर्ण पद आते है, उन्ही में से कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर का पद आता है, रेलवे में इन पदों पर भर्ती मंडल के अनुसार की जाती है, आप जिस मंडल के अंतर्गत आवेदन करेंगे, आपको वही पर चयन किया जायेगा।

पात्रता

रेलवे ने दोनों पदों के लिए अलग-अलग पात्रता रखी है, जो इस प्रकार से है

सब-इंस्पेक्टर पद के लिए

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
  2. इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए

कांस्टेबल पद के लिए

  1. इस पद हेतु अभ्यर्थी को 10वीं / 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |
  2. अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए

रेलवे पुलिस बल चयन प्रक्रिया

रेलवे पुलिस बल की चयन प्रक्रिया को तीन भागों में विभाजित किया गया जो की इस प्रकार है।

  1. सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परिक्षण) |
  2. पीईटी (शारीरिक दक्षता परिक्षण) |
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (ज़रूरी कागज़ात सत्यापन)

लिखित परीक्षा पैटर्न

परीक्षा प्रकारकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
परीक्षा समय90 मिनट
कुल प्रश्न120 प्रश्न
विषयअंक
सामान्य जागरूकता50
अंकगणित35
रीजनिंग35
कुल अंक120

पाठ्यक्रम

सामान्य जागरूकता

मूल कंप्यूटरप्रसिद्ध किताबें और लेखकोंखेलवैज्ञानिक अनुसंधान
विश्व में आविष्कारभारतीय संसदपर्यावरण के लिए पर्यावरण और आवेदन की सामान्य जागरूकतामूल कंप्यूटर
संविधानभूगोलरसायन विज्ञानराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय संगठन / संस्थान
बेसिक जीकेहर रोज विज्ञानप्राणि विज्ञानराजनीति
वनस्पति विज्ञानप्रसिद्ध दिन और तिथियांअर्थशास्त्रकला और संस्कृति
इतिहास, संस्कृति, परंपराएं, और त्यौहारइतिहास से संबंधित प्रश्नवर्तमान घटनाओं का ज्ञानभौतिक विज्ञान

अंकगणित

गणनाटेबल्स और ग्राफ का उपयोग करेंपूरे नंबर की गणनाछूट
संचालन अनुसंधान और रैखिक प्रोग्रामिंगविभेदक ज्यामितिपूरे नंबर की गणनाआंकड़े
बीजगणितस्थिति-विज्ञानभिन्नसमय और दूरी
संख्या प्रणालीमौलिक अंकगणितीय संचालनआवश्यक गणितअनुपात और समय
अनुपात और अनुपातलाभ और हानिसमय और कार्यप्रतिशत
संख्याओं के बीच संबंधवास्तविक विश्लेषणब्याजविश्लेषणात्मक ज्यामिति
गतिकीमाहवारीऔसतदशमलव

रीजनिंग

कोडिंग-डिकोडिंगसंख्या श्रृंखलाएम्बेडेड आंकड़ेसमानता
वर्णमाला श्रृंखलादिशा-निर्देशगैर मौखिकश्रृंखला संख्या रैंकिंग
रक्त संबंधनिर्णय लेनाक्यूब्स और पासाअंकगणितीय तर्क
मिरर छवियांघड़ियों और कैलेंडर

शारीरिक दक्षता परीक्षा

रेलवे में इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसको सफलतापूर्वक पास होने पर ही चयन किया जाता है।

आरपीएफ भर्ती सब इंस्पेक्टर के लिए

श्रेणी1600 मीटर की दौड़800 मीटर की दौड़लॉन्ग जम्पहाई जम्प
सब-इंस्पेक्टर (पुरुष)06 मिनट 30 सेकंड्स12 फ़ीट3 फ़ीट 9 इंच
सब-इंस्पेक्टर (महिला)4 मिनट9 फ़ीट3 फ़ीट

आरपीएफ भर्ती कांस्टेबल के लिए

श्रेणीलम्बाई (सेंटीमीटर )(सेंटीमीटर में) (केवल पुरुषों के लिए)श्रेणीलम्बाई (सेंटीमीटर )
पुरुषमहिलाबिना फूली हुईफूली हुई
सामान्य / ओबीसी1651578085
अनुसूचित जाति / जनजाति16015276.281.2
गढ़वाल के लिए,
गोरखा, मराठा,डोगरा, कुमाऊनीऔर अन्य श्रेणियांसरकार द्वारा निर्दिष्ट
1631558085

परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

  1. परीक्षा में अंक गणित और रीजनिंग का महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए इसकी तैयारी प्रति दिन 3 से 4 घंटे करनी चाहिए, जिससे प्रश्नों को हल करने की स्पीड बढ़ जाए।
  2. अच्छी तैयारी करने के लिए एक समय-सारिणी बनाये और उस सारणी के अनुसार ही अपनी तैयारी करे, यह इस प्रकार से बनाये की पूरे सप्ताह में जो भी पढ़ाई की गयी हो, उसका रिवीजन रविवार किया जा सके।
  3. सामान्य ज्ञान के अंतर्गत मुख्य रूप से भारत से सम्बंधित ही प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए भारत की जानकारी आपको विस्तृत रूप में होनी चाहिए।
  4. इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको मॉडल पेपर हल करना चाहिए, मॉडल पेपर में जो भी प्रश्न दिए हो, उनको किसी नोट्स में लिखते जाये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर जल्दी से रिवीजन किया जा सके, मॉडल पेपर से आपको प्रश्नों का स्तर समझ में आ जायेगा, इसको हल करते समय पेपर की समयावधि का ध्यान जरूर रखे, यह परीक्षा 90 मिनट की होती है, आपको इसे 80 मिनट के अंदर हल करने का प्रयास करना चाहिए, इस प्रकार से आपकी स्पीड बढ़ जाएगी, जिसका लाभ आपको मूल परीक्षा में जरूर मिलेगा।
  5. मॉक टेस्ट देना आपको प्रत्येक सप्ताह एक मॉक टेस्ट अवश्य देना चाहिए, जिससे आपको अपनी तैयारी के विषय में सही से जानकारी हो, प्रत्येक मॉक टेस्ट में आपको कई ऐसे प्रश्न मिलेंगे, जो आपको नहीं आते होंगे, टेस्ट देने के उपरांत उन सभी प्रश्नों को सही से हल करने का प्रयास करे, यदि आपको उन प्रश्नों को हल करने में परेशानी हो रही है, तो आप किसी अपने मित्र या किसी शिक्षक की सहायता ले सकते है, इन प्रश्नों के लिए आप इंटरनेट की भी सहायता ले सकते है, जिससे आप का काफी समय बचेगा |
  6. लिखित परीक्षा के आलावा आपको फिजिकल टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है, अन्यथा आपका चयन नहीं होगा, इसलिए आपको फिजिकल टेस्ट की परीक्षा के दो महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, इसके लिए आपको प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए, आपको इस परीक्षा के मानक के अनुसार अपनी दौड़ और लम्बी कूद लगानी चाहिए, दौड़ लगाने में समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  7. परीक्षा देने से लगभग एक महीने पहले अपना मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए, जिससे आपको समय रहते ही अपनी कमी का ज्ञान हो जाये और उसको परीक्षा के समय तक ठीक किया जा सके।

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर कैसे बने

इस पोस्ट मे हमने आपको रेलवे पुलिस कांस्टेबल (Constable) और सब-इंस्पेक्टर (SI) की तैयारी कैसे करें इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, सिलेबस क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आप करियर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए SearchDuniya.In से जुड़ सकते है। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते है।

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर से जुड़े सवाल जवाब

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के लिए योग्यता क्या है?

Railway Police Constable and Sub Inspector बनने के लिए योग्यता की सम्पूर्ण जानकारी आपको ऊपर बताई गई है।

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें?

Railway Police Constable and Sub Inspector बनने के लिए आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताई गई है।

यह भी पढ़ें

सरकारी भर्तियों की अपडेट यहां से देखे

एमबीए (MBA) कैसे करे, मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन क्या है जानिए

परीक्षा में टॉप कैसे करें, परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें पढ़ाई

सहायक अध्यापक कैसे बने जानिए

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button