Indian Air Force जॉइन कैसे करे, भारतीय वायु सेना में नौकरी कैसे पाये
भारतीय वायु सेना में नौकरी कैसे पाये, भारतीय वायु सेना में नौकरी के लिए योग्यता क्या है जानिए
Indian Air Force जॉइन कैसे करे, भारतीय वायु सेना में नौकरी कैसे पाये
वायु सेना में 10 वीं पास नौकरी, एयर फ़ोर्स सैलरी, कैसे महिला के लिए 12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना में शामिल हो सकती है, भारतीय वायु सेना भर्ती 2022, एयर फ़ोर्स पायलट, एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है, Air Force ke Liye Subject
आज के समय मे हर कोई इंडियन एयर फोर्स मे जाना चाहते है, इंडियन एयर फ़ोर्स कैसे ज्वाइन करते हैं और Indian Air Force को जॉइन करने के तैयार कैसे करें और इसके लिए योग्यता क्या होती है, बहुत से लोगो का इंडियन एयर फ़ोर्स मे जाने का सपना होता है लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण वे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते है आज इस पोस्ट मे हम आपको Indian Air Force से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।
Indian Air Force से जुड़ी जानकारी
भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाना बहुत से युवाओं की पसंद होती है, इस क्षेत्र में मिलने वाला वेतन और सुविधाएं इसका मुख्य आकर्षक बिंदु है, भारतीय वायु सेना को संक्षिप्त रूप से आईएऍफ़ कहा जाता है, यह भारतीय सशस्त्र सेना का एक भाग है, इंका कार्य वायु में युद्ध करना, वायु मार्ग में भारत की सुरक्षा करना और दुश्मन देश द्वारा किये गए हमले को वायु में ही रोक कर नष्ट करना होता है, इसीलिए छात्रों को इंडियन एयर फ़ोर्स के लिए तैयार किया जाता है, जिससे युद्ध होने पर वह दुश्मनों का सामना कर सके और अपने देश की सुरक्षा कर सके, भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन कर सकते है जनने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।
Indian Air Force में ग्रुप एक्स में कैसे ज्वाइन करें?
इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप एक्स में ज्वाइन करने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है। इसके लिए 12वीं कक्षा में आपके पास साइंस होनी चाहिए यानी क्या आपके पास फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ होनी चाहिए इसके अलावा 12वीं कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स होने आवश्यक है। Indian Air Force में जॉइन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Indian Air Force में ग्रुप वाई में कैसे ज्वाइन करें?
Indian Air Force के ग्रुप वाई में ज्वाइन करने के लिए आपके आवेदक को 12वीं कक्षा की मार्कशीट हो की आवश्यकता होती है इसमें आपके सब्जेक्ट कोई भी हो सकते हैं साइंस के अलावा आर्ट कॉमर्स या किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास की हुई है तो आप ग्रुप वाई में ज्वाइन कर सकते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद क्या करे?
अगर आप ग्रेजुएशन पूरी कर चुके है तो आप ग्रुप वाई के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप की उम्र 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए छात्रों को बहुत से फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना पड़ता है। ग्रेजुएशन के बाद आप सीधे ग्रुप वाई को ज्वाइन कर सकते है वैसे तो आप 12th के बाद भी ग्रुप वाई ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन ग्रेजुएशन करने के बाद ग्रुप वाई में जाॅइन करना और भी आसान हो जाता है ग्रेजुएट छात्रों को इसमें कुछ छूट दी जाती है।
Indian Air Force ग्रुप एक्स एंड वाई सिलेक्शन प्रोसेस
यहां पर हम आपको सिलेक्शन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान कर रहे हैं इसके अंतर्गत दोनों ही ग्रुप आते हैं ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई इसकी प्रोसेस कुछ इस प्रकार होती है।
- इसके लिए कैंडिडेट को एक लिखित परीक्षा पास करनी होती है।
- अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते है तो आपको शारीरिक टेस्ट के लिए सेलेक्ट किया जाता है।
- आप फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
- अगर आप इंटरव्यू में भी पास हो जाते हैं तो सबसे आखिर में मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया जाता है।
- फिर इसके बाद सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाती है।
इंडियन एयरफोर्स परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
Indian Air Force परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होती है और अपनी शारीरिक क्षमता को भी बढ़ाना होता है क्योंकि इसमें मानसिक और शारीरिक दोनों क्षमताओं को मजबूत करना होगा इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।
- आप जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन कर रहे है उससे संबंधित नोटिफिकेशन को देखने के लिए आपको एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- और अपनी पोस्ट से संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसके अनुसार से परीक्षा की तैयारी कर सकते हो।
- इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको टाइम टेबल के अनुसार से चलने की आवश्यकता होगी ताकि आपके अंदर अनुशासन पैदा हो और आपकी रुचि बढ़े।
- पिछले कुछ सालों के पेपर डाउनलोड करके आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हो इसके लिए आपको इंटरनेट की सहायता लेनी होगी।
- अगर आप किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर तैयारी करना चाहते हैं तो यह और भी अच्छी बात है।
- शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर एक्सरसाइज करनी होगी या फिर आप रेगुलर जाॅगिगं भी कर सकते हैं।
इंडियन एयर फोर्स का पाठ्यक्रम
गणित
निर्धारक, त्रिकोणमिति और बीजगणित, मैट्रिक्स, दो और तीन आयामों के विश्लेषणात्मक ज्यामिति, अंतर कैलकुस, इंटीग्रल कलन और अंतर समीकरण, वेक्टर बीजगणित, सांख्यिकी और प्रोबैबिलिटी।
सामान्य योग्यता परीक्षण पाठ्यक्रम
अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भूगोल, वर्तमान कार्यक्रम)
भारतीय वायुसेना के प्रमुख पद क्या है जानिए
भारतीय वायुसेना के प्रमुख पद इस प्रकार है, एयर चीफ मार्शल भारतीय वायु सेना का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वोच्च अधिकारी होता है।
रैंक | कमीशन प्राप्त अधिकारी |
1 | एयर चीफ मार्शल |
2 | एयर मार्शल |
3 | एयर वाईस मार्शल |
4 | एयर कमोडोर |
5 | ग्रुप कैप्टन |
6 | विंग कमांड |
7 | दस्ते का नेता |
8 | फ्लाईट लेफ्टिनेंट (एविएशन का कप्तान) |
9 | फ्लाइंग अफ़सर |
10 | पाइलट अफ़सर |
रैंक | जूनियर कमीशंड अधिकारी |
1 | मास्टर वारंट आफिसर |
2 | वारंट अधिकारी |
3 | जूनियर वारंट आफिसर |
रैंक | गैर कमीशंड अधिकारी |
1 | हवलदार(सार्जेंट) |
2 | शारीरिक(शारीरिक) |
3 | प्रमुख एयरक्राफ्टसमैन |
4 | विमानक |
वेतन – Salary
भारतीय वायुसेना में वेतन सभी पदों के अनुसार अलग-अलग होता है, समूह एक्स, वाई के लिए निर्धारित वेतन 11,400-43,940 रूपये प्रति माह है।
इस पोस्ट मे हमने आपको इंडियन एयर फोर्स जॉइन कैसे करें, इसके लिए योग्यता क्या है, आदि की पूरी जानकारी प्रदान की है। करियर की जानकारी के लिए आप SearchDuniya.in से जुड़ सकते है।
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |