Gmail Account Kaise Banaye, Gmail Id घर बैठे बनाना सीखें स्टेप बाय स्टेप
Google Account Kaise Banaye, जीमेल अकाउंट कैसे बनाये
Gmail Account Kaise Banaye, Gmail Id घर बैठे बनाना सीखें स्टेप बाय स्टेप
Gmail ID कैसे बनाए, Gmail Account कैसे बनाए, Email Id कैसे बनाए, Google Account बनाने का आसान तरीका क्या है, जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं? – How do Create a New Gmail Account? Create a Gmail Account, जीमेल में अपना अकाउंट कैसे बनाएं
हम आप सभी का सबसे पहले ये कन्यूजन दूर कर दें की Google Account को ही Gmail Account या जीमेल आईडी कहते है। वर्तमान समय में ये भी हम सभ अच्छी तरह से जानते है की ईमेल आईडी बनाना कितना जरूरी है। क्योंकि यह आज फॉर्म भरते समय, नौकरी के समय भी ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। आज के दौर में हमें जरूरी जानकारी भी Gmail Id पर ही मिलती है। Gmail Account बनाना या फिर यू कहें की Gmail Id बनाना बहुत ही आसान है। इसके साथ ही आपको एक जरूरी बात ये भी बता दें की आप ईमेल आईडी की सहायता से यूट्यूब पर अपना एकाउंट बना सकते है।
Gmail Account Kya Hota Hai, Gmail Id क्या काम आती है जानिए
ईमेल आईडी (Email ID) एक ईमेल अकाउंट की विशेष पहचान होती है। इसका उपयोग करके आप इंटरनेट के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को उसकी ईमेल आईडी पर को भी संदेश ईमेल कर सकते है। व आप किसी से कोई भी सूचना व संदेश ईमेल पर मंगवा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको पहले अपनी ईमेल आईडी बनानी होती है।
ये भी पढ़ें – फेसबुक पेज कैसे बनायें जानिए
Gmail Account बनाने की प्रक्रिया
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर के ब्राउजर को ओपन कर लेना है।
स्टेप 2:
आपको सर्च बार में gmail.com टाइप करके सर्च करना है।
स्टेप 3:
अब आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है। अब आपके सामने जीमेल का होम पेज खुल जाएगा।
स्टेप 4:
यहां आपको More Option पर क्लिक करना है।
स्टेप 5:
अब यहां आपको Create Account पर क्लिक करना है। अब एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें आपको विवरण भरना है।
स्टेप 6:
यहां आपको फर्स्ट नेम और लास्ट नेम कर करना होगा (जैसे फर्स्ट नेम राहुल और लास्ट नेम सैनी)
स्टेप 7:
आपको यूजर नेम दर्ज करते समय ध्यान रखना है जो नाम पहले से दर्ज होगा वो आपको नहीं मिलेगा इसलिए आपको केवल युनीक नाम दर्ज करना है।
स्टेप 8:
अब आपको आने अकॉउंट का पासवर्ड बनाना होगा पासवर्ड आपको कम से कम 8 अंकों में मजबूत बनान है जिसमें संख्या व नंबर दोनों शामिल हो।
स्टेप 9:
अब आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी है।
स्टेप 10:
इसके बाद आपको जेंडर सलेक्ट करना है मेल या फ़ीमेल मतलब पुरुष को मेल व महिला को फीमेल सलेक्ट करना है।
स्टेप 11:
अब आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने है। नेक्स्ट पर क्लिक करें अब फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 12:
अब आपके पास एसएमएस आएगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेष्ण कॉर्ड आएगा उसे दर्ज करना होगा, इससे ये होगा की आप यदि फ्यूचर में पासवर्ड भूल जाते है तो आप उसे फोरगेट कर सकते है।
स्टेप 13:
इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करने पर Term Of Service And Private Policy को Agree करने के बाद आपकी ईमेल ID बन जाएगी।
स्टेप 14:
अब आपके पास जीमेल की और से एक ईमेल आएगी जिसमें आपके अकाउंट को खुलने की जानकारी दी जाएगी।
Gmail ID Kaise Banaye Phone Mein
अगर आप एक नई ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो आप ऊपर दी गई स्टेप्स को ध्यान में रखते हुये अपने एंड्रॉयड फोन में भी जीमेल आईडी बना सकते है। अगर आप ईमेल आईडी अपने फोन में सेटअप करना चाहते है तो इसके लिए आपको Email Id Kaise Banaye या Email Id Kaise Banti Hai के लिए नीचे दी गई आसान सी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- अपने मोबाइल फोन में जीमेल का ऐप ओपन करे। अब इसकी ‘Settings Menu’ पर क्लिक करें।
- सेटिंग्स में आपको सबसे नीचे ‘Add New Account’ का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- आपको अपना जीमेल आईडी Setup करना है इसलिए दिए गए विकल्पों में से ‘Google’ को चुने।
- अपना ईमेल आईडी डाले और Next पर क्लिक करे। अब अपना पासवर्ड दर्ज करेने के बाद आगे बढ़ें।
- अब सभी शर्तों को नियमों को ‘I Agree’ पर क्लिक करके स्वीकार करे।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन में ईमेल आईडी सेटअप कर सकते है। और दूसरों को ये बताने के लिए की New Email Id Kaise Banaye अपने स्मार्टफोन में इसके लिए इस लेख को उनको शेयर करें।
ये भी पढ़ें
जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) कैसे रिसेट करे
Gmail में Contact कैसे सेव करने का सबसे आसान तरीका जानिए
ईमेल (Email) कैसे भेजते है
निष्कर्ष:
आज के इस लेख मेन हमने आपको जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट कैसे बनाए के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की है इसलिए इस लेख को शुरू से आखिर तक पढ़ने के बाद आपको जीमेल आईडी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।
ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |