ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) कैसे रिसेट करे, Search Duniya

Gmail Password Reset Kaise Kare, जीमेल पासवर्ड कैसे रिसेट करे

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) कैसे रिसेट करे, Search Duniya

आज के समय में ईमेल का यूज़ लगभग हम सभी लोग करते है। इसका प्रयोग फेसबुक चलाने में किया जाता है, इसकी सहायता से आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग साईट पर आईडी बना सकते है। आई डी बनाने के लिए अधिकांश लोग जीमेल का प्रयोग करते है। जीमेल में अकाउंट बनाने के बाद आप के द्वारा कंप्यूटर और मोबाइल में पासवर्ड सेव कर लिया जाता है, जिससे आईडी खोलते समय हमे पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है, इस तरह से पासवर्ड का प्रयोग न करने पर हम उसको भूल जाते है और जब दूसरी किसी डिवाइस में हमे अपना जीमेल अकाउंट खोलना होता है, तो हमे पासवर्ड याद नहीं रहता है, इस इसके समाधान के लिए हमको पासवर्ड रिसेट करना पड़ता है, इस पेज पर जीमेल पासवर्ड रिसेट करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट करना

  1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर को खोलना होगा, ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको gmail.com पर जाना है, यहाँ पर आपको यूजर नाम के ऑप्शन पर अपनी ईमेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
  2. अब आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा, आपको पासवर्ड तो याद नहीं है, तो इसके लिए आपको उसी के नीचे फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पर क्लिक करना है।
  3. फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक रिकवरी का ऑप्शन आएगा आप इसे रिकवरी मेल या मोबाइल नंबर की सहायता से कर पाएंगे, जीमेल में जब नया अकाउंट खोला जाता है, उस समय आपसे एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी मांगी जाती है, आपको वही ईमेल आईडी या फोन नंबर डालना होगा

ईमेल आईडी के माध्यम से पासवर्ड रिसेट करना

  1. फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे, एक ईमेल आईडी, दूसरा फोन नंबर आप यदि ईमेल आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने वही आईडी शार्ट में दिखाई देगी, उसी के नीचे आपको वहीं ईमेल आईडी दिखायी देगी जिसका प्रयोग अकाउंट खोलने में किया गया था, वहीं आपको नीचे send के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, send करते ही उस मेल आईडी पर एक कोड भेजा जायेगा आपको वही मेल आईडी खोल के वह कोड देखना होगा और वही कोड आगे विकल्प में भरना होगा।
  2. कोड डालने के बाद आगे आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का विकल्प होगा, यहां पर आपको नया पासवर्ड डालना होगा, उसी के नीचे फिर वही पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, इसके बाद confirm pasword पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से आपका नया पासवर्ड सेट हो जायेगा।

मोबाइल नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर

  1. यदि आप मोबाइल नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करते है, तो आपके सामने शार्ट में मोबाइल नंबर दिखाई देगा, उसी के नीचे Send Text message के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप इसको क्लिक करेंगे, आपके उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक कोड भेजा जायगा, आपको वही कोड आगे ऑप्शन में डालना होगा।
  2. कोड डालने के बाद आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आ जायेगा, यहाँ पर आपको एक नया पासवर्ड डालना होगा, उसी के नीचे आपको फिर से वही पासवर्ड डालना होगा, इसके बाद change Password पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा। इस प्रकार से आप दोनों तरीकों से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) कैसे रिसेट करे इसके विषय मे पूरी जानकारी प्रदान की है इससे आपको कुछ मदद जरूर मिली होगी। अगर आप करियर के बारें मे जानकारी चाहते है तो आपको सर्च दुनिया पोर्टल को डेली विजिट कर सकते है।

ये भी पढ़ें – Google पर अपना Photo कैसे डालें

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button