गेट एग्जाम (Gate Exam) क्या है, एग्जाम पैटर्न, योगयता, सब्जेक्ट
What is GATE Exam in Hindi, गेट एग्जाम के फायदे (Benefits of Gate Exam)
गेट एग्जाम (Gate Exam) क्या है, एग्जाम पैटर्न, योगयता, सब्जेक्ट: बहुत से छात्र पढ़ाई करते है और सभी अपना भविष्य सफल बनाना चाहते है इसके लिए बहुत से कोर्ष करते है अगर आप गेट एग्जाम करके अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट मे पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है। आइये जानते है गेट एग्जाम क्या है। यह एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की गुणवत्ता का परीक्षण और मूल्यांकन करना है, इस परीक्षा के द्वारा विद्यार्थीयों के प्रीमियम संस्थानों में उच्चतर अध्ययन के लिए योग्यता का आंकलन किया जाता है। गेट (GATE Exam) परीक्षा के आयोजन का अधिकार भारत के आठ संस्थाओं को प्रदान किया गया है, यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है। गेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सार्वजानिक क्षेत्र में आवेदन कर सकते है।
यहां पे हम आपको गेट एग्जाम के लिए योग्यता क्या है, नौकरी के ऑप्शन क्या है पूरी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
गेट (GATE Exam) एग्जाम
GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एम.टेक एवं पीएच. डी. पाठ्यक्रमो मे प्रवेश प्राप्त होता है, इस परीक्षा को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड गेट (GATE) उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) भारत सरकार और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के माध्यम से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन रोटेशनल प्रकार से किया जाता है।
गेट एग्जाम की योगयता (Gate Eligibility)
- GATE exam के लिए आपको 12वीं Math Science Subject से 60% अंकों के पास होना चाहिए।
- गेट एग्जाम के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से Engineering यानी BTech की डिग्री लेनी होती है।
- GATE exam विद्यार्थी भी दे सकते हैं जो कि Math Physics जैसे विषय से स्नातक की डिग्री की हो।
- गेट एग्जाम के द्वारा अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई अच्छे और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Masters Degree कोई भी Science Branch, Mathematics, Statistics, Computer Applications जैसे विषयों से करनी होती है।
- इस परीक्षा को देने के लिए कोई Age Limit तय नहीं की गई है। ग्रेजुएशन के बाद आप किसी भी उम्र तक इस परीक्षा को कई बार दे सकते हैं।
- इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बीई, बीटेक, बीफार्मा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
- बैचलर- आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री |
- बीएससी (रिसर्च) बीएस- साइंस में स्नातक की डिग्री |
- एमएससी, एमए, एमसीए या समकक्ष- विज्ञान, गणित, साख्यिकी, कंप्यूटर अनुप्रयोग की किसी भी शाखा से मास्टर की डिग्री
- इंटर एमई, एमटेक (पोस्ट बीएससी)- इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में पोस्ट बीएससी एकीकृत मास्टर डिग्री प्रोग्राम
- प्रोफेसनल सोसायटी परीक्षा (बीई, बीटेक, बिएआर के समकक्ष) पेशेवर सोसायटी के बीई, बीटेक, बैच समकक्ष परीक्षाएं एमएचआरडी, यूपीएससी, एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त जैसे- एएमआईई, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (एएमआईसीई) सिविल इंजिनियर्स संस्थान
गेट परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड किया जायेगा, जिसके अंतर्गत 100 अंकों के लिए कुल 65 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है। इसमें जनरल एप्टिट्यूड, इंजीनियरिंग मैथ और कोर इंजीनियरिंग विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा में मल्टिपल चॉइस (MCQs) और रिक्त स्थान दोनों प्रकार के प्रश्नों का समावेश रहता है। गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन किया जाता है
Gate Exam Pattern
गेट की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है इसमें आपसे इंजीनियरिंग विषय के सारे प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
Gate exam में आप से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और उनमें से कुछ प्रश्न objective type के होते हैं जबकि कुछ प्रश्न numerical type के होते हैं।
- गेट एग्जाम में Engineering Mathematics से 15 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- गेट एग्जाम मैं आपसे जनरल एप्टीटुड से 15 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Gate Exam में core branch से 70 से 72 अंक के प्रश्न पूछे जाते है। आपने जिस branch से
- इंजीनियरिंग or graduation किया है आपसे 70 अंक के प्रश्न उसी विषय से पूछे जाते है।
- General aptitude के प्रश्न सारे स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए common ही रहती है। इसमें आपकी analytics skills को देखी जाती है।
- Gate exams में objective question के गलत उत्तर देने पर कुछ काट लिए जाते हैं यानी नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
Gate Exam Core Subject
- mechanical engineering
- computer science engineer
- Electrical Engineering
- Information Technology
- civil engineering
- Instrumentation engineering
- Aerospace engineering
- Agricultural engineering
- architecture and planning
- biotechnology
- chemical engineering
- chemistry
- Ecology and evolution
- petroleum engineering
- production and industrial engineering
- metallurgical engineering
- mining Engineering
- Mathematics
- geology and geophysics
- textile engineering and fiber science
- engineering science
- life science
गेट (GATE Exam) परीक्षा की तैयारी कैसे कैसे करें
- इस परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी को सही दिशा में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। इस परीक्षा के लिए व्यक्ति के अंदर बहुत धैर्य और दृढ़ संकल्प होना चाहिए।
- गेट परीक्षा के लिए आपको सबसे पहले मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा और अपने आपको आत्मविश्वास से भरना होगा की आप यह परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर लेंगे।
- इस परीक्षा के प्रारूप, पाठ्यक्रम, मापदंड और परीक्षा पैटर्न और इसमें सम्मिलित विषयों के बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- गेट परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आपको एक समय सारणी का निर्माण करना चाहिए, समय सारणी बनाते समय आपको सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए। सरल विषय को कम समय देना चाहिए और कठिन विषय के लिए अधिक समय देना चाहिए।
- परीक्षा की तैयारी करते समय आपको अनुशासन में रहना चाहिए, जिससे किसी भी दूसरे कार्य में आपका समय ख़राब नहीं होगा। किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अनुशासन में रहना अत्यंत आवश्यक है।
- इस परीक्षा में स्वयं का मूलयांकन करने के लिए मॉडल पेपर की सहायता लेनी चाहिए, इसके लिए आप बाजार से पुस्तक या ऑनलाइन मॉडल पेपर में प्रतिभाग ले सकते है। इंटरनेट की सहायता से आप यूट्यूब से इसकी तैयारी कर सकते है।
- परीक्षा के प्रारूप को समझने के बाद आप सभी विषयों का अध्ययन भली-भांति करे इसके साथ ही आप इसके नोट बनाते जाये जिससे इसका रिवीजन आसानी कर सके।
अगर आप गेट की तैयारी कर हरे है ट यहां बताई गई जानकारी आपके जरूर काम आएगी और आपकी तैयारी को बेहतर बनाने मे भी सहायक होगी। इस पोस्ट मे हमने आपको गेट से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की है अगर इसके बाद भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है। यह भी पढ़ें – सहायक अध्यापक कैसे बने जानिए
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |