ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

CBI Officer Kaise Bane, सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, हाइट, एग्जाम आदि जानिए

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने, सीबीआई ऑफिसर क्या होता है

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

CBI Officer Kaise Bane, सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, हाइट, एग्जाम आदि जानिए

CBI Officer Kaise Bane, CBI Officer Full Form, CBI Officer Salary, How to Become CBI Officer, CBI Officer Eligibility, CBI Officer Ki Taiyari Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको CBI Officer Kaise Bane, सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, हाइट, एग्जाम आदि जानिए के बारें सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है यदि आप सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer) बनाना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पूरा पढ़ें आपको बहुत सहायता मिलेगी। #Search Duniya #Career Kaise Banaye Search Duniya

सीबीआई (CBI) को हिंदी में केन्द्रीय जाँच ब्यूरो कहते है, जो की भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेंसी हैं, इस एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होनें वाले अपराधो जैसे हत्या, घोटालें, भ्रष्टाचार, केन्द्रीय या राज्य सरकार के कर्मचारी द्वारा रिश्वतखोरी, राष्ट्र हित से सम्बंधित मामलों की विस्तृत जाँच की जाती हैं, यह जाँच एजेंसी केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत आती हैं, इस विशिष्ट जांच एजेंसी को बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है, यदि आप एक सीबीआई अधिकारी (CBI Officer) बनना चाहते है इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें।

ये भी पढ़े: आईपीएस ऑफिसर कैसे बने जानिए

सीबीआई क्या है

सीबीआई की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 1941 में की गई थी, द्वितीय विश्व युद्ध के समय इसका कार्य युद्ध तथा आपूर्ति विभाग के साथ लेन-देनों व रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की जाँच करना था, युद्ध के उपरांत भारत सरकार को सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामलों से निपटनें के लिए एक जाँच एजेंसी की आवश्यकता पड़ी, इसलिए वर्ष 1946 में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम को लागू किया गया, इस अधिनियम द्वारा सीबीआई को गृह मंत्रालय के आधीन कर रखा गया और इसके जाँच क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी विभागों को शामिल कर दिया गया।

1 अप्रैल 1963 को इसका नाम स्पेशल पुलिस इस्टेबलिशमेंट (एसपीई) से परिवर्तित कर केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) कर दिया गया, वर्ष 1969 में इसके जाँच क्षेत्र में वृद्धि करतें हुए सभी राष्ट्रीय बैंक इसके अंतर्गत कर दिये गये।

ये भी पढ़े: आईपीएस ऑफिसर कैसे बने

सीबीआई का कार्यक्षेत्र

सीबीआई का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत देश मे हैं, और आवश्यकता पड़नें पर अन्य देशों की सुरक्षा एजेन्सियों से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं, इसमें केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक विभागों को सम्मलित किया गया हैं, सीबीआई को आदेश देनें का अधिकार सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और केंद्र सरकार के पास होता हैं।

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट राज्य सरकार के आदेश के बिना देश के अन्दर किसी भी अपराधिक मामले की जाँच करने का आदेश सीबीआई को दे सकती हैं, लेकिन केंद्र सरकार, राज्य सरकार की सहमति के बिना जाँच का आदेश नहीं दे सकती। राज्य सरकार, राज्य में घटित अपराधों की जाँच के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजती हैं, प्रस्ताव प्राप्त होनें के बाद ही केंद्र सरकार सीबीआई को जाँच करनें का आदेश दे सकती हैं, लेकिन केंद्र सरकार स्वतंत्र रूप से केंद्र शासित प्रदेशो में सीबीआई को जाँच का आदेश दे सकती है।

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने जानिए

सीबीआई भर्ती

सीबीआई में नियुक्तियां दो प्रकार से होती हैं –

  • सीधी भर्ती
  • पुलिस के अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों द्वारा

सीधी भर्ती

सीबीआई में सीधी भर्ती के अंतर्गत, सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति की जाती है, जिसका चयन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष हो सकती है, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकारी नियमनुसार छूट प्रदान की जाती है।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है-

  • टियर I (कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा )
  • टियर II (कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा )
  • टियर III (लिखित परीक्षा वर्णनात्मक)

परीक्षा पैटर्न (टियर I, टियर II )

टियरपरीक्षा की रुपरेखाप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
Iसामान्य बुद्दिमता और तर्कशक्ति2550 

 

60 मिनट

सामान्य जानकारी2550
परिमाणात्मक अभिरुचि2550
अंग्रेजी परिज्ञान2550
IIपेपर I परिमाणात्मक क्षमता100200120 मिनट प्रत्येक पेपर के लिए
पेपर II अंग्रेजी भाषा तथा परिज्ञान200200

टियर III परीक्षा पैटर्न

टियरपरीक्षा का माध्यमपरीक्षा की रुपरेखाअधिकतम अंकअवधि
IIIलिखित परीक्षाअंग्रेजी या हिंदी में वर्णनात्मक प्रश्नपत्र

(निबन्ध /सार/पत्र/आवेदन पत्र आदि लिखना)

10060 मिनट

साक्षात्कार

इस परीक्षा का अंतिम चरण साक्षात्कार का होता है, इसमें अभ्यर्थी के साक्षात्कार के दौरान उनके व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता है, इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जाती है, सूची के अनुसार, अच्छा रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड

फिजिकल स्टैंडर्ड महिला और पुरुष का इस प्रकार हैं

पुरुष अभ्यर्थी के लिए मापदंड

लम्बाई176 सेमी०
सीना76 सेमी० विस्तार के साथ
वजनमेडिकल मानक के अनुसार

महिला अभ्यर्थी के लिए मापदंड

लम्बाई150 सेमी०
वजनमेडिकल मानक के अनुसार

द्रष्टि

आँखों की द्रष्टिचश्मा लगाकर या बिना चश्मा लगायें हुए
दूर की द्रष्टिएक आँख में 6/6 तथा दूसरी आँख में 6/9
निकट की द्रष्टिएक आँख में 0.6 तथा दूसरी आँख में 0.8

सीबीआई अधिकारी का वेतन (CBI Officer salary)

पदग्रेडपे स्केलकुल प्राप्त वेतन
सब इंस्पेक्टर42009300 – 3480044000

सीबीआई में आफिसर या सब-इंस्पेक्टर बननें हेतु योग्यता

सीबीआई ज्वाइन करनें वाले अभ्यर्थियों में विपरीत परिस्थितयों से निपटनें के लियें कुछ विशेष क्षमताओं से परिपूर्ण होना आवश्यक है।

  • तीव्र, विश्लेषणात्मक मन
  • शारीरिक फिटनेस
  • सहनशीलता
  • मानसिक सतर्कता
  • एकाग्रता का उच्च स्तर
  • अवलोकन की उत्सुक शक्तियां
  • तर्कसंगत और विश्लेषणात्मक सोचनें की क्षमता
  • लम्बी यात्रा करनें की शक्ति
  • लंबे तथा अनियमित कार्य को समय के अनुकूल कार्य करनें की योग्यता
  • दूरस्थ और खतरनाक क्षेत्रों में कार्य करनें की क्षमता

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी जानिए

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको CBI Officer Kaise Bane, सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, हाइट, एग्जाम आदि के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ मदद जरूर मिली होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button