ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Career In Law After 12th Graduation, 12वीं पास करने के बाद करियर कैसे बनाएं

लॉ में करियर विकल्प क्या है जानिए

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Career In Law After 12th Graduation, 12वीं पास करने के बाद करियर कैसे बनाएं

SearchDuniya.In

Career In Law After 12th Graduation

12वीं पास करनें के बाद छात्रों के समक्ष लॉ के क्षेत्र में बेहतर करियर बनानें के ऑप्शन होते है, आज के समय में कानूनी पेशा काफी लोकप्रिय है, यह पेशा चुनौतियों से परिपूर्ण होनें के साथ करियर की दृष्टि से एक आकर्षक विकल्प है, देश में बढ़ रहें अपराधो के कारण, अच्छे वकीलो की मांग लगतार बढ़ती जा रहीं है, आप लॉ करके अपने करियर को उचित और एक अलग दिशा लेकर जा सकते है।

Career In Law After 12th Graduation: लॉ के क्षेत्र में करियर बनानें के लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध है, लॉ के अंतर्गत आने वाले कोर्स का स्ट्रक्चर काफी विस्तृत है, इसमें कई विषयों को शामिल किया जाता है, कानून से सम्बंधित किसी भी मुद्दे पर वकीलों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, यदि आप लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इस पोस्ट मे बताई गई जानकारी आपके बहुत काम की है। आप इस पोस्ट को आखिर तक पूरा पढ़ें।

लॉ (Law) के विषय मे जानकारी

आपको बता दे की लॉ विषय के अंतर्गत अभ्यर्थी के समक्ष दो विकल्प होते है, एक पांच वर्ष का एकीकृत लॉ कोर्स तथा दूसरा तीन वर्ष का लॉ पाठ्यक्रम, छात्र लॉ के तीन वर्षीय या पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठय़क्रम को एक अध्ययन के रूप में चुन सकते है, तीन वर्षीय पाठय़क्रम के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है, तथा पांच वर्षीय पाठय़क्रम में प्रवेश के लिए आपको बारहवीं पास होना आवश्यक है, इसके लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट नाम की परीक्षा होती है, इस परीक्षा में 12वीं मे 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।

पाठ्यक्रमसमय अवधि
एलएलबीतीन वर्ष
बीए एलएलबी (ऑनर्सपांच वर्ष
बीएससी एलएलबी (ऑनर्स)पांच वर्ष
बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)
एलएलएमदो वर्ष

लॉ (Law) की शाखाएं

क्रिमिनल लॉ

क्रिमिनल लॉ का अध्ययन सभी छात्रो को करना पड़ता है, इसके अध्ययन से ही क्राइम्स और उसके प्रति कानून प्रावधान की जानकारी प्राप्त करनी होती है ।

कॉरपोरेट लॉ

कॉरपोरेट लॉ के अंतर्गत कॉरपोरेट दुनिया में होनें वाले अपराधों के लिए नियम और कानून का अध्ययन किया जाता हैं, कॉरपोरेट कानूनों से कॉरपोरेट सेक्टर में होनें वाले अपराधों को प्रतिबंधित करनें के लिए तथा फाइनेंस प्रोजेक्ट, टैक्स लाइसेंस और ज्वॉइंट स्टॉक से संबंधित कार्य किए जाते हैं ।

पेटेंट अटॉर्नी

यह एक ऐसा अधिकार है, जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति किसी वस्तु पर अपना पूर्ण अधिकार रखता है, अर्थात उसकी सहमति के बिना कोई अन्य व्यक्ति उस अधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता।

साइबर लॉ

इस कानून के अंतर्गत साइबर क्राइम से जुड़े मुद्दों पर कानूनी जानकारी प्रदान की जाती है, किसी कार्य को कैसे करें? और उनके लिए सजा से जुड़े प्रावधान के बारें में जानकारी प्रदान की जाती है।

फैमिली लॉ

फैमिली लॉ के अंतर्गत पारिवारिक विच्छेद जैसे तलाक, गोद लेने, पर्सनल लॉ, शादी, गाजिर्यनशिप एवं अन्य सभी पारिवारिक मामले शामिल होते है, पारिवारिक मामलों को सुलझाने के लिए प्रत्येक राज्य के सभी जिलों में फैमिली कोर्ट की स्थापना की गयी है।

किंग लॉ

बैंकिंग लॉ के अंतर्गत ऋण, लोन रिकवरी, बैंकिंग एक्सपर्ट आदि से जुड़े कार्यों का समाधान किया जाता है, बैंकिंग और इससे सम्बन्धित नियम और कानून का अध्ययन इस विषय के अंतर्गत किया जाता है।

टैक्स लॉ

टेक्स लॉ के अंतर्गत, सभी प्रकार के टैक्स, जैसे सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, इनकम टैक्स आदि से सम्बन्धित समस्यायों का समाधान किया जाता है।

लॉ में करियर विकल्प क्या है जानिए

  • न्यायालय में वकील
  • कॉर्पोरेट फर्म में वकील
  • सिविल सर्विसेज जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि
  • लॉ करने के बाद आप न्यायाधीश भी बन सकते है
  • कुछ वर्षों का अनुभव होने पर आप सॉलिसिटर जनरल, लोक अभियोजक भी बन सकते है
  • सरकारी विभाग तथा मंत्रालयों के साथ कार्य कर सकते है
  • कानूनी सलाहकार के रूप में
  • कंपनी सेक्रेटरीशिप
  • बैंकिग, निवेश और वित्त
  • राजनीति और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में

न्यायालय में वकील के रूप में प्रेक्टिस के लिए आपको बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया में पंजीकृत कराना होता है, तथा प्रारंभ में वरिष्ठ वकीलों के संरक्षण में प्रेक्टिस करना आवश्यक है।

भारत में लॉ यूनिवर्सिटी कहां है

संस्थान का नामस्थान
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन युनिवर्सिटीबैंगलुरू
नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडी एंड रिसर्च युनिवर्सिटी ऑफ लॉहैदराबाद
द नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट युनिवर्सिटीभोपाल
द वेस्ट बंगाल नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकिल सांइसकोलकाता
नेशनल लॉ युनिवर्सिटीजोधपुर
हिदायतुला नेशनल लॉ युनिवर्सिटीरायपुर
गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटीगांधीनगर
डॉ. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ युनिवर्सिटीलखनऊ

इस पोस्ट मे हमने आपको बताया है की आप लॉ में करियर कैसे बना सकते है, अगर इसके बाद भी आपका कोई सवाल है तो अप हमे नीचे कमेंट कर सकते है।

यह भी पढ़ें

ताजा खबरों की जानकारी यहां से देखे

एमबीए (MBA) कैसे करे, मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन क्या है जानिए

परीक्षा में टॉप कैसे करें, परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें पढ़ाई

सहायक अध्यापक कैसे बने, Assistant Teacher Kaise Bane जाने योग्यता, सैलरी

Police Constable कैसे बने, कांस्टेबल के लिए योग्यता, भर्ती, चयन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button