ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Nurse Kaise Bane, नर्स कैसे बने योग्यता, पाठ्यक्रम, सैलरी जानिए

सरकारी नर्स कैसे बने, नर्स कैसे बननें के लिए क्या करे

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Nurse Kaise Bane, नर्स कैसे बने योग्यता, पाठ्यक्रम, सैलरी जानिए

Nurse Kaise Bane, Nurse Kaise Bane in Hindi, Nursing Course, नर्स कोर्स की पूरी जानकरी, नर्स के कार्य, 12वीं के बाद नर्स कैसे बने, सरकारी नर्स की सैलरी, स्टाफ नर्स का क्या काम होता है, नर्स क्या है, नर्स का कोर्स कितने साल का होता है, #Search Duniya #Career Kaise Banaye Search Duniya

करियर बनाने की जानकारी टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nurse Kaise Bane, नर्स कैसे बने योग्यता, पाठ्यक्रम, सैलरी जानिए के बारें में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है यदि आप एक नर्स (Nurse) बनाना चाहिती हिया तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े. आपको सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार से बताई गई है.

नर्स का पद बहुत ही सम्मानजनक पद होता है, डॉक्टर और शिक्षक की तरह नर्सिंग एक ऐसा पेशा है, जिनकी सेवाओं को पैसे से नहीं तौला जा सकता है, एक मरीज का इलाज डॉक्टर करता है, लेकिन उस मरीज की देखभाल नर्स करती है, तथा उन्हें समय के अनुसार दवाएं देती है, वर्तमान समय में नर्सिंग एक करियर का शानदार विकल्प है, आप भी नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते है.

ये भी पढ़ें – 12th के बाद करियर कैसे बनाएं जानिए

Nurse Kaise Bane

नर्सिंग के क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट बहुत से प्रकार के कोर्स होते हैं, छात्र अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करते है, नर्सिंग से सम्बंधित कुछ कोर्स इस प्रकार है –

  • बीएससी नर्सिंग (B.Sc नर्सिंग)
  • जीएनएम (General Nursing and Midwifery)
  • एएनएम ( Auxiliary Nurse Midwife/ health Worker )

बीएससी नर्सिंग

बीएससी नर्सिंग करनें के लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा भौतिकी रसायन व बायोलॉजी विषय के साथ कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए, इस कोर्स की सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 30000 रूपये और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग एक लाख होती है.

नौकरी की संभावनाएं

नर्सिंग कोर्स करनें के बाद आपको अस्पतालों में स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया जाता है, दो या तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त करनें के बाद आप वार्ड सिस्टर का पद प्राप्त हो जाता है, नर्सिंग करनें के बाद आपको सरकारी और निजी अस्पतालों में नौकरी मिल सकती हैं, इसके अतिरिक्त आप कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस, स्पेशल क्लिनिक व केयर सेंटर, स्कूल हेल्थ नर्सेस, इंडस्ट्रीयल नर्स और आर्म्ड फोर्सेस, ड्रग कंपनी और काउंसलिंग सेंटर में भी नौकरी कर सकते हैं, साथ ही आप नर्सिंग कॉलेजों में टीचर भी बन सकते हैं. बीएससी नर्सिंग करनें के बाद अपनी रूचि के अनुसार, सेना में नर्स बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं.

बीएससी नर्सिंग का पाठ्यक्रम

प्रथम वर्षद्वितीय वर्षतृतीय वर्षचतुर्थ वर्ष
एनाटॉमीनागरिक शास्त्रदाई का काम और प्रसूति नर्सिंगदाई का काम और प्रसूति नर्सिंग
फिजियोलॉजीऔषधलाइब्रेरी कार्यसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
पोषणपैथोलॉजी और जेनेटिक्ससह पाठ्यक्रम गतिविधियांनर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
जीव रसायनलाइब्रेरी कार्यमेडिकल सर्जिकल नर्सिंगनर्सिंग सर्विसेज और शिक्षा का प्रबंधन
हिंदी या क्षेत्रीय भाषासह पाठ्यक्रम गतिविधियांबाल स्वास्थ्य नर्सिंगलाइब्रेरी कार्य
लाइब्रेरी कार्यमेडिकल सर्जिकल नर्सिंगमानसिक स्वास्थ्य नर्सिंगसह पाठ्यक्रम गतिविधियां
सह पाठ्यक्रम गतिविधिसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंगदाई का काम और प्रसूति नर्सिंग
नर्सिंग फाउंडेशनसंचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञाननागरिक शास्त्र
कीटाणु-विज्ञानऔषध
कंप्यूटर का परिचयपैथोलॉजी और जेनेटिक्स

जीएनएम

जीएनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है, इस कोर्स को छात्र और छात्राए दोनों कर सकते है, इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को पीसीबी से 12वीं पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है. इस पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष होती है, पाठ्यक्रम पूरा होनें के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. कोर्स करनें के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, और प्राइवेट हॉस्पिटल या सरकारी संस्थान में संविदा पर नौकरी कर सकते है. इस कोर्स की सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 30000 रूपये और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग एक लाख होती है.

जीएनएम का पाठ्यक्रम

प्रथम वर्षद्वितीय वर्षतृतीय वर्ष
जैविक विज्ञानमेडिकल सर्जिकल नर्सिंग Iमिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी नर्सिंग
शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञानमेडिकल सर्जिकल नर्सिंगसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
कीटाणु-विज्ञानऔषधबाल चिकित्सा नर्सिंग
व्यावहारिक विज्ञानमेडिकल सर्जिकल नर्सिंग IIइंटर्नशिप अवधि
मनोविज्ञानसंचारी रोगनर्सिंग शैक्षिक तरीके और मीडिया
नागरिक सास्त्रआर्थोपेडिक नर्सिंगअनुसंधान के लिए परिचय
नर्सिंग की बुनियादी बातेंकान, नाक और गलाव्यावसायिक रुझान और समायोजन
प्राथमिक चिकित्साकैंसर विज्ञान / त्वचाप्रशासन और वार्ड प्रबंधन
व्यक्तिगत स्वच्छताऑप्थाल्मिक नर्सिंगस्वास्थ्य अर्थशास्त्र
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंगमानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंगमिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी नर्सिंग
पर्यावरण स्वच्छतामेडिकल सर्जिकल नर्सिंग Iसामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II

एएनएम

ए.एन.एम की फुल फॉर्म सहायक नर्स मिडवाइफ होता है, इस डिप्लोमा कोर्स में छात्र को इलाज के दौरान उपयोग होनें वाले उपकरणों के रखरखाव और उनको उपयोग करने के बारें में बताया जाता है, ए .एन.एम कोर्स को सिर्फ लड़किया ही आवेदन कर सकती है, इस पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष होती है.

इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 17 से 35 वर्ष की मध्य होनी चाहिये. इसमें आवेदक को संबंधित संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है. इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद एक निजी या राज्य चलाये जानें वाले स्वास्थ्य देखभाल केंद्र या अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल के सहायक के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं, इस पाठ्यक्रम की सरकारी कालेज में फीस लगभग 3-4 हजार और निजी कालेज में लगभग 10 हजार रुपये होती है.

एएनएम का पाठ्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंगप्राथमिक चिकित्सा
पोषणप्राथमिक चिकित्सा देखभाल
पर्यावरणस्वच्छता संचारी रोग
स्वच्छतासामुदायिक स्वास्थ्य समस्याओ
संक्रमण और टीकाकरणबाल स्वास्थ्य देखभाल
दाई का काम, स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधनमानसिक स्वास्थ्य

नर्स की सैलरी

एक नर्ष को शुरू में 7 हजार से लेकर 15 हजार रूपये टाक की सैलरी दी जाती है. मिड-लेवल पदों पर नर्स को 18 से 37 हज़ार रूपये तथा अधिक अनुभवी नर्सों को 48 से 72 हज़ार रूपये मासिक वेतन के रूप में मिलते हैं.

नर्सिंग के लिए तैयारी कैसे करें

नर्सिंग के क्षेत्र में कई प्रकार के कोर्स होते हैं, इसमें डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट आदि, इन सभी का पाठ्यक्रम, तथा कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है, नर्सिंग में करियर बनानें के लिए कोर्स के अनुसार तैयारी करनी होती है, जैसे जीएनएम कोर्स की अवधि तीन वर्ष है, और तीनो वर्षो के पाठ्यक्रम अलग-अलग है, इसकी तैयारी इसके पाठ्यक्रम के अनुसार करनी होती है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको Nurse Kaise Bane, नर्स कैसे बने योग्यता, पाठ्यक्रम, सैलरी जानिए के बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ मदद जरूर मिली होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ये भी देखें – सफलता कैसे मिलेगी जानिए

ये भी देखें – कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने जानिए

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button