Movie Ticket Kaise Book Kare, मोबाइल से मूवी टिकट कैसे बुक करें देखें

Movie Ticket Kaise Book Kare, मोबाइल से मूवी टिकट कैसे बुक करें देखें

आज के समय में हर किसी को मूवी देखना पसंद है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो की सिनेमाघरों के बहार लाइन में लगकर टिकट बुक करते है, तो अब आपको बता दें की आप बिना लाइन में लगे घर बैठे भी आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है.

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे मूवी टिकट को बुक करना चाहते है, तो इस आर्टिकल में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी अच्छे से समझाई गई है जिससे आप मूवी की टिकट को बुक कर सकते है.

Movie Ticket Kaise Book Kare : Overviews

पोस्ट का नाम Movie Ticket Kaise Book Kare
पोस्ट कैटेगरी Latest Update
प्रक्रिया ऑनलाइन
टिकट बुक कैसे करें ऑनलाइन ऐप के माध्यम से

मूवी टिकट बुक करने के तरीके

  • Amazon Pay
  • Paytm
  • PVR App
  • मूवी थिएटर की ऑफिशियल वेबसाइट

मूवी टिकट को बुक करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • मूवी टिकट को बुक करने से पहले एक बार ऑफर्स चेक करें.
  • मूवी टिकट बुक करते समय अपनी सीट का चयन ध्यानपूर्वक देखें.
  • मूवी टिकट को बुक करने से पहले एक बार सभी रिफंड पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें.

BookMyShow App Se Movie Ticket Kaise Book Kare

यदि आप BookMyShow App से मूवी टिकट बुक करना चाहते तो निम्न स्टेप्स को फोलो करें जो की निम्न प्रकार से है-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर BookMyShow App को Install कर लेना होगा.

ऐप इंस्टॉल करने के बाद अब आपको ऐप को ओपन करना होगा.

ऐप को ओपन करने के बाद आपको Google/ Email/ Mobile Number के माध्यम से Login कर लेना होगा.

अब आपके समाने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें की आपको Movies के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

अब आपके सामने आपके आस पास के सिनेमाघरों में चल रही मूवी आ जाएगी.

अब आपको जिस भी मूवी को देखना चाहते है, उसे सलेक्ट कर ले.

अब आपको Book Ticket के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने समय, तारीख और शीट का चयन कर लेना होगा.

अब आपको Okay पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा इसमें आपको अपनी Email और Mobile Number को दर्ज करके Update Details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर करना है.

उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Online Net Banking/ UPI/ Cards के माध्यम से भुगतान कर देना होगा.

अब आपके सामने आपकी Ticket आ जाएगी जिसे की आपको अपने साथ सिनेमा घर में लेकर जाना होगा.

Leave a Comment