Linux Operating System का उपयोग व फायदे भी जानिए
Linux Operating System कैसे इनस्टॉल करे, Linux Operating System Install Kaise Kare
Linux Operating System का उपयोग व फायदे भी जानिए
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Linux Operating System इनस्टॉल कैसे करें व इसका उपयोग और फायदे क्या है इसकी पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आपको अच्छे से समझ मे आ सके और आपको सही जानकारी इस हमारे इस पोर्टल से मिल सके इसलिए आपको इस लेख को आखिर तक पढ़ना होगा।
सरकारी योजनाओं की अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating System) विश्व में काफी पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसे आप किसी भी प्रकार से उपयोग कर सकते है, इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग अधिकतर हैकरों द्वारा किया जाता है, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating System) के अंतर्गत काफी सारे ऑपरेटिंग सिस्टम आते है, लेकिन इस लेख मे हम आपको उबुन्टु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Ubuntu Operating System) कैसे इनस्टॉल करे? इसकी सही जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवा रहे है।
उबुन्टु लिनक्स इनस्टॉल करने के लिए क्या चाहिए
What is Needed to Install Ubuntu Linux
- सबसे पहले आपके पास 700 Mhz से अधिक का प्रोसेसर होना चाहिए
- आपके कंप्यूटर में कम से कम 512MB की रैम होनी चाहिए
- आपके कंप्यूटर में 5GB से अधिक की हार्ड डिस्क स्टोरेज फ्री होनी चाहिए
- 1024X768 रेजोल्यूशन का VGA केपेबल होना चाहिए
उबुन्टु लिनक्स इनस्टॉल करने के स्टेप्स
Steps to Install Ubuntu Linux
Ubuntu Linux Operating System इस प्रकार से इनस्टॉल कर सकते है।
स्टेप 1. सॉफ्टवेर डाउनलोड करे (Download Software)
लिनक्स ओएस (Linux os) इनस्टॉल करने के लिए आपको दो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने होंगे, पहला उबुन्टु ओएस सेटअप और दूसरा बूटेबल करने वाला सॉफ्टवेयर, यह दोनों बहुत ही बहुत जरूरी है।
स्टेप 2. पेनड्राइव को बूटेबल बनाना (Make Pendrive Bootable)
अब आपको सबसे पहले एक पेनड्राइव को बूटेबल बनाना है, इसके लिए आपको यूनिवर्सल यूएसबी सॉफ्टवेयर को ओपन करना है और इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।
सबसे पहले सॉफ्टवेयर को ओपन करना है, इसके बाद I Agree पर क्लिक करे, अब आपको Ubuntu सेलेक्ट करना है, इसके बाद Browse पर क्लिक करे तथा Ubuntu Setup को सेलेक्ट करे, अब पेनड्राइव सेलेक्ट करे, इसके बाद क्रिएट पर क्लिक करे, अब Yes पर क्लिक करें।
स्टेप 3. F12 कीज का प्रयोग (Using the F12 Key)
आपकी पेनड्राइव बूटेबल बनने के बाद आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में वह पेनड्राइव लगानी है, इसके बाद आपको अपना सिस्टम रिस्टार्ट कर देना है, आपका सिस्टम जैसे ही स्टार्ट होना शुरू हो तो आपको F12 कीज को दबाना है, आप जैसे ही कीज को दबाएंगे सिस्टम विंडो बूट मोड में चला जायेगा, आपको यहाँ पर यूएसबी(USB) सेलेक्ट करना है।
स्टेप 4. भाषा का चुनाव (Language Selection)
यूएसबी (USB Salect) सेलेक्ट करने के बाद आपको भाषा को सलेक्ट करना है, यहाँ पर आप अंग्रेजी का चुनाव करे, इसके बाद आपको इनस्टॉल उबुन्टू (Install Ubuntu) पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. कंटिन्यू पर क्लिक करे (Click Continue)
अब आपके सामने प्रीपेरिंग का पेज खुलेगा आपको वहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे, आपको उन दोनों पर टिक करना है, इसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. इरेस डिस्क एंड इनस्टॉल उबुन्टू का चुनाव करे (Select Erase Disk and Install Ubuntu)
इसके बाद आपके सामने इंस्टालेशन टाइप का पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको इरेस डिस्क एंड इनस्टॉल उबुन्टू (Erase Disk and Install Ubuntu) का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसे सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपको इनस्टॉल नाउ (Install Now) पर क्लिक करना है।
अब आपको फिरसे कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक कर देना है, इसके बाद लोकेशन चुने और फिर Continue पर क्लिक करे, अब आपको कीबोर्ड लेआउट (Keyboard Layout) में English Uk चुनना है, इसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप 7. नाम और पासवर्ड डालना (Enter Name and Password)
अब आपके सामने एक बॉक्स (Box) आएगा, आपको उसमे अपना नाम यूजर नेम (Use Name) और पासवर्ड (Pasward) डालना है, डाले गए यूजर नेम और पासवर्ड को आपको याद रखना होगा, इसके लिए आप उसे नोट कर सकते है, जब आप कंप्यूटर ऑन करेंगे तब आपको इस यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
स्टेप 8. इनस्टॉल होने की प्रतीक्षा करे (Wait For Install)
आप जैसे यूजर नेम और पासवर्ड की डिटेल डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे, आपके सिस्टम में विंडो इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी, इनस्टॉल होने का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके सामने रीस्टार्ट (Restart) का आप्शन आ जायेगा, आपको Restart कर लेना है, आपका कम्प्यूटर जब रिस्टार्ट हो जायेगा तो उसमे उबुन्टु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल हो जायेगा।
इस प्रकार से आप अपने सिस्टम (System) में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating System) का प्रयोग कर सकते है।
निष्कर्ष:
इस लेख मे हमने आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल (Linux Operating System Install) करने के बारें मे जानकारी प्रदान की है। ऊपर आर्टिकल मे बताई गई जानकारी के अनुसार आप इसे आसानी से इंस्टाल कर सकते है।
यह भी पढ़ें- कॉलेज लेक्चरर बनने की पूरी जानकारी यहां से देखे
यह भी पढ़ें- डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |