ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

साइबर लॉ (Cyber Law) मे करियर कैसे बनाये पढे पूरी जानकारी

How To Make A Career In Cyber Law, साइबर लॉ के लिए शैक्षिक योगयता

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

साइबर लॉ मे करियर कैसे बनाये पढे पूरी जानकारी

SearchDuniya.In

How To Make A Career In Cyber Law, साइबर लॉ के लिए शैक्षिक योगयता, तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी इस पोस्ट मे बताई गई है।

साइबर लॉ मे करियर बनाने की पूरी जानकारी

समय के साथ-साथ परिवर्तन होना इस प्रकृति का नियम है जहां पहले सभी कार्य ऑफलाइन होते थे आज वे सभी कार्य ऑनलाइन डिजिटल होने लगे है। वर्तमान समय ऑनलाइन की दुनिया की ओर बढ़ रहा है सब काम डिजिटल होते जा रहे है। आज का समय इंटरनेट पर आधारित है। सभी कार्य ऑनलाइन किए जाने लगे है। हमारे जीवन मे इंटरनेट का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जहां पहले हम किसी से मिलने के लिए उसके पास जाते थे ओर बहुत समय लगता था आज हम अपने घर बेठे किसी से भी मिल सकते है बात कर सकते है देख सकते है। ये सभ इंटरनेट के द्वारा ही संभव हो पाया है। पहले जो कार्य कई दिनो या घंटो मे किए जाते थे वे आज हम कुछ मिनटो मे कर सकते है। लेकिन जहां एक ओर ये सभी सुविधाए हमे मिली है वहीं दूसरी ओर हमे कुछ परेशानियाँ भी बढ़ी है।

साइबर लॉ मे करियर से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी

इंटरनेट के द्वारा हमे बहुत सारी सुविधाए मिली है तो बहुत सी परेशानियाँ भी हमारे सामने आई है। जिनके द्वारा रोजाना बहुत से कार्य किए जाते है। आज के समय मे हम अपने मनोरंजन के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, अपनी पढ़ी भी ऑनलाइन कर सकते है। खाना बनने से लेकर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने व शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल करते है।

साइबर लॉ में अपना कैरियर कैसे बनाएं (Cyber law me career kaise banaye)

अगर आप साइबर लॉ में अपना कैरियर बनाने की रुचि रखते है तो इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है क्योकि इसके लिए आपको इंटरनेट से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए, ओर इसके लिए कुछ योग्यताएँ भी राखी गई है जिनकी पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते है।

12th Exam पास करें

अपना करियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होती है ओर बहुत से छात्र अपना करियर किसमे बनाना चाहते है ये 12th मे ही निर्धारित करके आगे की पढ़ाई करते है। आपको बता दे की अगर आप साइबर लॉ मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले 12th पास करना आवश्यक है।

साइबर लॉ मे करियर बनाने के लिए योग्यता

इसके लिए आपको सबसे पहले 12th क्लास या स्नातक पास करनी होगी इसके लिए आईटी या एलएलबी की पढाई कर चुके लोग भी पाठ्यक्रम मे भाग ले सकते है।

  1. इसके अलावा आप 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकते है।
  2. अगर आप ग्रेजुएशन किए हुये है तो भी आप एलएलबी का 3 वर्षीय कोर्स कर सकते हैं, जो कि साइबर लॉ कोर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
  3. LLB Cours करने के बाद साइबर लॉ में स्पेशलाइजेशन का डिग्री या डिप्लोमा Course करना होता है।
  4. आपको इंटरनेट का अच्छे से नॉलेज होना चाहिए।
  5. इसके अलावा आपको वेब टेक्नोलॉजी और नेटवर्किंग का अनुभव होना चाहिए।
  6. आपको डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया का नॉलेज होना आवश्यक है।
  7. आपकी सोचने व समझने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए।

साइबर लॉ करने के कोर्सेज क्या है

जब भी हम किसी भी क्षेत्र मे जाना चाहते है तो हमे उसके बारे मे व उसके कोर्सेज के बारे मे पता होना चाहिए। इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते है।

Diploma Courses In Cyber Law

साइबर लॉ मे करियर बनने के लिए बहुत सारे कोर्सेज होते है इसके लिए आपको यह निर्धारित करना है आप जिस क्षेत्र मे जाना चाहते है वो कोर्स कर सकते है। जिनमे कुछ इस प्रकार है।

  • Diploma In Cyber Law
  • PG Diploma In Cyber Law
  • Diploma In Cyber Law And Information Technology
  • PG Diploma In Cyber Crime
  • Diploma In Internet Law Nad Policy

Bachelor Degree Courses

बेचलर डिग्री में साइबर लॉ के लिए बहुत से कोर्स हैं तो इसमें भी बहुत कोर्स होते है जो अलग-अलग फील्ड के लिए होते है आप जिस भी फील्ड में जाना चाहते है उसी कोर्स को चुने और बैचलर डिग्री कोर्स साइबर लॉ से पूरी कर सकते है।

  • LLB
  • BA LLB
  • BBA LLB
  • LLB In Cyber Law
  • BA LLB with Cyber Law Organizations

साइबर लॉ मे रोज़गार प्राप्त करने के क्षेत्र

  • Teaching sector
  • Cyber Consultant
  • Cyber Legal Advisor
  • Cyber Lawyer
  • Cyber Law Lecture
  • Researcher
  • Cyber Law Expert
  • Senior Associate
  • Cyber Assistant
  • Security Auditor

Cyber Law के लिए बेस्ट कंपनी कौनसी है

आइए जानते है भारत में Best Cyber Law Recruiting Companies कौन – कौनसी है। आप निचे बताई गई सभी कंपनीयो में आप जॉब कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको बहुत अधिक नॉलेज व अनुभव होना आवश्यक है।

  • त्रिलीगल
  • साइबर कानून और लॉ कॉलेज
  • डेलॉयट
  • एजेडबी एंड पार्टनर्स
  • कोचर एंड CO
  • निशीथ देसाई एसोसिएट्स
  • सिरिल अमरचंद मंगलदास
  • आईटी मंत्रालय भारत सरकार

Cyber Law के लिए शिक्षण संस्थान

  • डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सीटी
  • आईएमटी, गाज़ियाबाद
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़, शिमला
  • पश्‍चिम बंगाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ज्यूडिशियल साइंस, कोलकाता
  • फैकल्टी ऑफ लॉ, लखनऊ यूनिवर्सीटी, लखनऊ
  • एमिटी लॉ स्कूल, दिल्ली
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सीटी, जोधपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद

साइबर लॉ में वेतन (Cyber Law Salary)

अगर आप एक बार साइबर लॉ मे जॉब पा लेते है तो आपको सैलरी की कभी भी चिंता नहीं करनी होती है। आपमे जितना अधिक नॉलेज होगा आपकी सैलरी उतनी ही अधिक होगी। साइबर लॉ के क्षेत्र में आपको फ्रेशर के रूप में 20 से 25 हजार रूपये प्रति माह मिलते है ओर फिर जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है। वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाती है।

यह भी पढे

सरकारी भर्तियों की अपडेट यहाँ पढे

जीवन मे काम आने वाले दस्तावेज़ क्या है ओर कैसे बनवा सकते है देखे

SDM Officer कैसे बने

स्टेनोग्राफर कैसे बने, Stenographer Kaise Bane

Patwari Kaise Bane, पटवारी बनने की योग्यता, सैलरी, भर्ती प्रक्रिया सबकुछ देखे

सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी, Sarkari Naukari के लिए योग्यता

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button