ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें, Computer Format करने का आसान तरीका जानिए

कंप्यूटर और लैपटॉप को Format कैसे करे (Windows 7, 8, 10)

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें, Computer Format करने का आसान तरीका जानिए: हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Computer Format कैसे करें कंप्यूटर व लैपटॉप को फॉर्मेट कैसे करे {Windows 7 , 8 , 10} की पूरी जानकारी देने वाले है तो आप इस लेख को आखिर तक ध्यान से पढ़ें।

ताजा अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here

कंप्यूटर और लैपटॉप को फॉर्मेट कैसे करें (Windows 7, 8, 10)

Computer Format Kya Hai कंप्यूटर और लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें इसका आसान तरीका क्या है। जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ डाउनलोड करते है तो उसमें कुछ वयरस आ जाते है जिससे हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलने लगता है लेकिन हम आपको बता दे की Computer में वायरस कुछ डाउनलोड करते समय ही नहीं बल्कि अन्य तरीकों से भी आ सकते है जैसे कंप्यूटर में पेन ड्राइव या सीडी के द्वारा आता है। यह भी पढ़ें – एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल जाने के बाद अनलॉक कैसे करें

Computer Format क्या है

यदि हम साधारण शब्दों में समझे तो जब कंप्यूटर और लैपटॉप में वायरस आने के बाद वो धीमा काम करने लगता है। इससे कुछ मिनटो का काम भी बहुत अधिक समय लेने लगता है ऐसे मे इस परेशानी से बचक्ने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट किया जाता है लेकिन बहुत से लोगो को ये पता नहीं होता है लेकिन हम आपको Computer Format करने का आसान तरीका बता रहे है। यह भी पढ़ें – मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे

कंप्यूटर फॉर्मेट के लिए आवश्यक वस्तुएं

  1. सबसे पहले आपके पास यहां पर बताई गई कुछ चिजे होनी चाहिए।
  2. कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए एक विंडो, सीडी या डीवीडी अथवा बूटेबल पेनड्राइव होना चाहिए, जिसमे विंडो हो।
  3. कंप्यूटर में 75% तक बैटरी होना चाहिए, यदि नहीं है, तो आप उसे पॉवर प्लगइन भी कर सकते है।
  4. पूरा विंडो सेटअप होना चाहिए।
  5. सीडी और विंडो डीवीडी प्लेयर होना चाहिए।

विंडो सीडी के बिना Computer Format कैसे करें?

अगर आप विंडो इंस्टॉल करना चाहते है और अपने कंप्यूटर को खत्म करके नए हार्ड ड्राइव बनाना चाहते है। तो इसके लिए फॉर्मेट करना एक अच्छा आईडिया है। यह भी पढ़ें – कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है

नॉन सिस्टम ड्राइव से फॉर्मेट कैसे करें?

  1. नॉन सिस्टम टाइप से फॉर्मेट करने के लिए यहाँ दिये गए चरणों को फॉलो करें।
  2. सबसे पहले अपने Computer को Login करें अपना एडमिनिस्ट्रेशन अकाउंट सहित
  3. Start पर Click करें और “diskmgmt.msc” टाइप करें Search Box में और Enter पर क्लिक करें।
  4. उस ड्राइव को Format करना है उस पर राइट क्लिक करके Format पर क्लिक
  5. Prompted प्रक्रिया पूरी होने के बाद Yes पर क्लिक करें।
  6. अब वॉल्यूम पैनल Type करें यह केवल एक डिस्प्ले नेम होगा तो आप कुछ भी Type कर सकते हैं।
  7. Perform a Quick Format Box पर Click करें इसके बाद फॉर्मेट आपका डाटा खत्म नहीं करता बस कुछ जगह फ्री कर देता है।
  8. ओके पर दो बार क्लिक करें फॉर्मेट कुछ ही मिनट में हो जाएगा। अगर आपकी ड्राइव का साइज बड़ा है तो कुछ घंटे भी लग सकते हैं।

सिस्टम ड्राइव से फॉर्मेट कैसे करें?

कंप्यूटर को सिस्टम प्राइस के साथ फॉर्मेट करने के लिए यहाँ दिये गए निर्देशों को फॉलो करें।

  1. कंट्रोल पैनल को Start करें और System and Maintenance पर क्लिक करें।
  2. backup and restore पे क्लिक करें।
  3. क्रिएटर सिस्टम डिस्क रिपेयर (Creator System Disk Repair)। पर Click करें जो  की लेफ्ट में दे रखा है।
  4. सीडी (CD) और डीवीडी (DVD) ड्राइव में डालें और क्रिएट डिस्क पे क्लिक करें।
  5. क्लोज़ और ओके पर क्लिक करें।
  6. अपने कंप्यूटर को रीबूट करें और f10 और f12 मतलब किसी भी key को क्लिक करें। बूट मेनू को खोलने के लिए सीडी और डीवीडी ड्राइव को Select करें अपने बूट डिवाइस के तौर पर और Enter करें।
  7. अब किसी भी की (Key) को दवाएं जब डिस्क Prompted हो।
  8. नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करें कुछ मिनट बाद सिस्टम रिकवरी ऑप्शन डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
  9. यहाँ रेडियो बटन पर क्लिक करना है जिससे कंप्यूटर की कठिनाई फिक्स करेगा ऑपरेटिंग डिवाइस सिलेक्ट करें रिपेयर करने के लिए।
  10. विंडो इंस्टॉलेशन को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  11. अब कमांड प्रॉन्प्ट पर क्लिक करके कमांड लिखे जैसे वॉल्यूम सी एंटर दबाएं वॉल्यूम लेवल नोट करें जो वॉल्यूम इन ड्राइव पर लिखकर आता है।
  12. “format c:/fs. NTFS” कमांड लिखकर Enter पर क्लिक करें।
  13. उसी वॉल्यूम लेवल को टाइप करें और एंटर पर क्लिक करें।
  14. Y टाइप करें और एंटर करें जब प्रॉन्प्टेड हो जाए इसको होने में कम से कम 1 घंटे या उससे ज्यादा लग सकता है।
  15. इसके बाद नया वॉल्यूम Type करें और एंटर (Enter) पर क्लिक करें।
  16. सिस्टम (System) रिपेयर डिस्क रिमूव करें और कंप्यूटर शटडाउन (Computer Shut Down) करें।

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In पर आप हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट कर सकते है।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें?

Computer Format कैसे करें इसकी सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर समझाई गई है।

कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करें?

इसकी पूरी जानकारी ऊपर लेख में देखें।

लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें?

इसकी पूरी जानकारी सर्च दुनिया के लेख में ऊपर देखें।

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button