ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल जाने के बाद अनलॉक कैसे करें, Search Duniya

मोबाइल का पैटर्न लॉक अनलॉक कैसे करें, पैटर्न लॉक कैसे तौड़े

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल जाने के बाद अनलॉक कैसे करें, Search Duniya

हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल जाने के बाद अनलॉक कैसे करें, Search Duniya इसके बारें मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है इस जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक भूलने के बाद उसे अनलॉक करने मे कोई परेशानी नहीं होगी इसलिए आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें।

ताजा अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here

मोबाइल का पैटर्न लॉक अनलॉक कैसे करें

सबसे पहले हम आपको बता दें की वर्तमान मे होने वाली गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुये हम सभी अपने-अपने मोबाइल फोन में लॉक का प्रयोग करते हैं, लॉक लगाने से हमारी पर्सनल चैट या पिक्चर्स को न तो कोई देख सकेगा और न ही प्रयोग कर सके, लेकिन कई बार जलबाबजी मे हम अपने फोन का पासवर्ड या एंड्रायड डिवाइस का लॉक कोड भूल जाए, तो हमें ऐसे में बहुत प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए है, तो आप स्वयं अपनें एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न अनलॉक कर सकते है। अगर आप भी यह खास जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें।

यह भी पढ़ें – गूगल मैप (Google Map) से रास्ता कैसे पता करे

पैटर्न लॉक अनलॉक करनें की ट्रिक्स, Tricks to Unlock Pattern Lock

मोबाइल पासवर्ड या पैटर्न लॉक को इन तीन आसान ट्रिक्स से आप अनलॉक कर सकते है, जो इस प्रकार है-

फैक्ट्री रिसेट के माध्यम से, via Factory Reset

यह ट्रिक आपके एंड्रायड मोबाइल के पैटर्न या पासवर्ड को अनलॉक करनें की सबसे आसान ट्रिक है, लेकिन इस प्रक्रिया में मोबाइल में उपलब्ध सभी प्रकार का डाटा डिलीट हो जाएगा अर्थात एसएमएस, म्यूजिक, एप्स, कॉन्टेक्ट डिटेल्स आदि। यदि आपके मोबाइल में उपलब्ध डाटा की कोई आवश्यकता नही है, तो इस ट्रिक का उपयोग कर सकते है। यदि आपके मोबाइल में कुछ महत्वपूर्ण डाटा है, जिसे आप खोना नहीं चाहते, तो आप ट्रिक नंबर 2 का प्रयोग कर सकते है।

यह भी पढ़ें – मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे

अनलॉक करने की प्रक्रिया स्टेप्स बाय स्टेप, Unlocking Process Step by Step

  1. सबसे पहले उस एंड्रायड स्मार्टफोन फोन को स्विच ऑफ करे।
  2. अब कम से कम एक मिनट तक रुके।
  3. अब + वॉल्यूम बटन और पावर बटन को एक-साथ दबाए।
  4. आपकी डिवाइस रिकवरी मोड में ओपन हो जाएगी, इसमें से फैक्ट्री रिसेट बटन पर टैप करे।
  5. डाटा क्लीन करने के लिए wipe Cache पार्टीशन पर टैप करे।
  6. अब दोबारा 1 मिनट तक रुके और अपना एंड्रायड डिवाइस स्टार्ट करे।
  7. इस प्रकार आपका एंड्रायड डिवाइस अनलॉक हो जाएगा।

डिवाइस पैटर्न को एंड्रायड डिवाइस मैनेजर के माध्यम से, Change Device Pattern via Android Device Manager

एंड्रायड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट के माध्यम से आप अपने एंड्रायड डिवाइस पासवर्ड या पैटर्न लॉक को अनलॉक कर सकते है। क्योंकि यह वेबसाइट आप डिवाइस को बिना प्रयोग किये फोन कंट्रोल करने की पावर देती है। इसका उपयोग फ़ोन खोनें या चोरी होनें की स्थिति में भी कर सकते है।

यह भी पढ़ें – कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है

अनलॉक करने की प्रक्रिया स्टेप्स बाय स्टेप, Unlocking Process Step by Step

  1. सबसे पहले एंड्रायड डिवाइस मैनेजर साईट https://www.google.com/android/find पर जाए।
  2. अपना जीमेल आईडी दर्ज करें, जो आपने अपने लॉक्ड एंड्रायड डिवाइस में प्रयोग किया था
  3. अब लॉक के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. एंड्रायड डिवाइस पैटर्न लॉक को एंड्रायड डिवाइस मैनेजर के माध्यम से अनलॉक करे।
  5. नया पासवर्ड डालें और एक बार पुनः अपना नया पासवर्ड कन्फर्म करे।
  6. लॉक पर क्लिक करे।
  7. अब अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को रिबूट करें।
  8. अब नया पासवर्ड एंटर करें जो आपने एंड्रायड डिवाइस मैनेजर से सेट किया था।

पैटर्न लॉक को अपनी डिवाइस से बाईपास करे, Bypass Pattern Lock on Your Device

इस ट्रिक का उपयोग आप उस समय कर कर सकते है, जब जब आपके पास लॉक्ड मोबाइल डिवाइस में एक्टिव डाटा कनेक्शन होगा, यदि आपके डिवाइस का डाटा ऑन है, तो आप अपने मोबाइल को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।

अनलॉक करने की प्रक्रिया स्टेप्स बाय स्टेप, Unlocking Process Step by Step

  1. अपने लॉक स्मार्टफोन में सबसे पहले 5 बार गलत पैटर्न लॉक ड्रा करे, अब आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा की 30 सेकंड बाद ट्राय करे।
  2. अब उसमें फॉरगेट पासवर्ड का एक विकल्प उपलब्ध होगा।
  3. इसमें अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालें, जो आपने लॉक्ड डिवाइस में डाला था।
  4. अब आप नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते है।

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको मोबाइल का पैटर्न लॉक अनलॉक कैसे करें, पैटर्न लॉक कैसे तौड़े इसके विषय मे जानकारी प्रदान की है इसलिए इस पोस्ट से आपको कुछ मदद जरूर मिली होगी।

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In पर आप हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट कर सकते है।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button