कम्प्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने, Search Duniya
कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने, Computer Expert Kaise Bane
कम्प्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने, Search Duniya
Computer Expert Kaise Bane: कंप्यूटर स्पेशलिस्ट बनने में कितना समय लगता है, आज के समय में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन कम्प्यूटर के द्वारा किए जाने लगे है, आप कम्प्यूटर की सहायता से घर बैठकर ही अपने कई कार्य कर सकते है, आज के समय में कम्प्यूटर का ज्ञान सभी व्यक्तियों के लिए बहुत ही आवश्यक है यहाँ तक की सभी सरकारी नौकरियों के लिए भी कम्प्युटर का नॉलेज होना आवश्यक हो गया है, आज के समय मे हमे कुछ भी सीखने के लिए कम्प्यूटर व इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इंटरनेट के साथ-साथ हमें कम्प्यूटर से सम्बंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए, यहाँ इस पोस्ट मे हम आपको कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसेबनें? इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।
ये भी पढ़ें>>> फूड टेक्नोलोजी मे करियर
कंप्यूटर हार्डवेयर
कम्प्यूटर हार्डवेयर से सम्बंधित प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव ( HDD) , सॉलिड स्टेट ड्राइव ( एसएसडी) , ग्राफिक्स कार्ड आदि का नॉलेज होना चाहिए, कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष नए-नए वर्जन आ जाते है, इसलिए आपको अपडेट भी रहना होता है आपको बता दे की प्रत्येक नए वर्जन में पहले से अच्छी सुविधा प्रदान की जाती है, आप स्वयं के कम्प्यूटर की जानकारी डेस्कटॉप पर माई कम्प्यूटर के आइकॉन पर राइट क्लिक करके, प्रॉपर्टी पर जाकर कम्यूटर के हार्डवेयर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आप अपने पीसी के प्रोसेसर, हार्ड ड्राइव, डीवीडी रोम (DVD ROM) आदि के बारें मे भी जान सकते है, इस क्षेत्र में आपको रैम के विषय में जानकारी होनी चाहिए, रैम में आपको डीडीआर 2 , डीडीआर 3 या डीडीआर 4 आदि के नए-नए वर्जन प्राप्त होंगे, इसके बाद आप विंडो 2003 , 2007 , 2010 , मैक और लिनक्स इनके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए है, आप इन सब जानकारी का प्रयोग में लाये और स्वयं हार्डवेयर में प्रैक्टिस करे।
यह भी पढ़ें – मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये देखे पूरी जानकारी
इंटरनेट के माध्यम से सीखना
आप को कुछ भी सीखने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं, आप इंटरनेट को एक शिक्षक के रूप में प्रयोग कर सकते है, जब भी आपके पास समय हो आप कम्प्यूटर के क्षेत्र में ग्राफिक्स कार्ड, नवीनतम सॉफ्टवेयर, इंटरनेट पर नऐ प्रोडक्ट्स के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते है, आप आने वाले उत्पादों के विषय में उनकी खोज करनें की आदत बनाये, आप सोशल मीडिया पर कम्प्यूटर की जानकारी देने वाले ग्रुप में जुड़ सकते है, ताकि आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें>>> 12वीं के बाद करियर कैसे बनाएँ
प्रोग्रामिंग भाषा सीखे
यदि आप एक कप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर की भाषा का ज्ञान होना चाहिए जिसके माध्यम से आपको कंप्यूटर के नए प्रोग्राम बनाने मे आसानी होगी, आपको यदि सी लैंगवेज, जावा, सी प्लस प्लस आदि का सही से ज्ञान हो गया तो आप किसी भी प्रोग्राम को अपने अनुसार बना कर कार्य कर सकते है, इस भाषा का प्रयोग आप वेब के विकास या प्रोगाम डेवलपिंग में कर सकते है, इतनी जानकारी होने के बाद आपको कहीं पर भी अच्छी सैलरी पर मल्टीनेशनल कम्पनी या सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त हो सकती है, इसके लिए आपको इससे सम्बंधित कोर्स करने होते है।
निष्कर्ष:- हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको कम्प्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने, Search Duniya से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |
Computer Expert FAQ
Computer Expert Kaise Bane?
कम्प्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए आपको कम्प्यूटर से संबन्धित नॉलेज होना चाहिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है।
Computer Expert बनने के बाद जॉब कैसे मिलेगी?
कम्प्यूटर एक्सपर्ट बनने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी कंपनी मे जॉब कर सकते है।