ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

Air Hostess कैसे बने, योग्यता, कोर्स, फीस, सैलरी आदि की पूरी जानकारी

Air Hostess Kaise Bane, एयर होस्टेस कैसे बने

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Air Hostess कैसे बने, योग्यता, कोर्स, फीस, सैलरी आदि की पूरी जानकारी

एयर होस्टेस क्या है, एयर होस्टेस कोर्स, एयर होस्टेस सैलरी, Air Hostess कैसे बने, एयर होस्टेस भर्ती 2022, एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है, 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने, #Search Duniya #Career Kaise Banaye Search Duniya

Air Hostess Kaise Bane

आज के समय मे लड़कियों के लिए एयर होस्टेस की जॉब बहुत ही अच्छे विकल्प के रूप में सामनें देखने को मिल रही है, इस जॉब को एक अच्छी रैंक की जॉब मानी जाती है, इसके लिए लड़किया दिन-रात मेंहनत करने के बाद भी असफल हो जाती है, इस जॉब के लिए लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ सुंदरता और अपने स्वास्थ्य का भी कुछ खास ख्याल रखना होता है, इस जॉब के लिए आपको कई भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए, इस जॉब के लिए आपको विन्रमता का विशेष ध्यान रखना होता है और आपके अंदर अधिक दूरी की यात्रा करनें का सामर्थ्य होना चाहिए। यदि आप भी एयर होस्टेस बनना चाहती है तो इस पोस्ट मे हम आपको इससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है जिससे आपको कुछ सहायता जरूर मिलेगी।

Air Hostess के लिए व्यक्तिगत योग्यता

एक एयर होस्टेस को बहुत जिम्मेदार होना आवश्यक होता है, इसके साथ ही वह आकर्षक व्यक्तित्व वाली भी होनी चाहिए, आपको फिजिकल रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए जिससे आप हर समय ऊर्जावान रहे और आप सभी ग्राहकों का स्वागत मुस्कुराहट के साथ कर सके, आपमें प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन, टीम भावना, सिस्टेमेंटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड व सेंस ऑफ ह्यूमर यह सभी गुण होने चाहिए। ये सब गुण आपको एक परफेक्ट एयर होस्टेस बनने मे सहायक हो सकते है।

एयर होस्टेस कोर्स कितने वर्ष का होता है

एयर होस्टेस कोर्स में डिप्लोमा की समयावधि एक वर्ष की होती है और जबकि डिग्री की समयावधि तीन वर्ष की होती है, एयर होस्टेज में शिक्षा से अधिक व्यक्तिगत योग्यता का अधिक महत्व है।

12वीं के बाद एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स

बारवीं पास करने के बाद आप एक वर्ष के होस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स और उससे सम्बंधित एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं।

  • एयर टिकटिंग एंड टुरिज़्म
  • विमानन प्रबंधन
  • हवाई अड्डा ग्राउंड मैनेंजमेंट
  • एयर होस्टेस / फ्लाइट पर्सर
  • एयर आरटी / रेडियो फ्लाइट ऑफिसर
  • एविएशन हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल मैनेंजमेंट
  • अंतर्राष्ट्रीय हवाई कार्गो
  • सर्टिफिकेट कोर्स फारे टिकटिंग वर्जिन अटलांटिक / जीटीएमसी पाठ्यक्रम
  • प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग
  • व्यक्तित्व विकास में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
  • विमानन सुरक्षा और सुरक्षा में प्रमाण पत्र
  • इंटरनेंशनल एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट
  • विमानन और आतिथ्य सेवा
  • आतिथ्य यात्रा और ग्राहक सेवा
  • नाइट रेटिंग
  • वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण

एविएशन डिप्लोमा कोर्स

बारवीं कक्षा पास करने के बाद आप एविएशन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि एक वर्ष की होती है, इसके बाद आप अच्छे वेतन पर आपका चयन हो सकता है, डिप्लोमा कोर्स इस प्रकार है।

  • हवाईअड्डा प्रबंधन और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
  • एयरलाइंस प्रबंधन में डिप्लोमा
  • एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट में डिप्लोमा
  • डिप्लोमा इन ग्राउंड हैंडलिंग एंड कार्गो मैनेंजमेंट
  • आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा में डिप्लोमा
  • विमानन और आतिथ्य प्रबंधन
  • एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  • विमानन आतिथ्य और यात्रा प्रबंधन
  • व्यावसायिक केबिन क्रू सेवाओं में डिप्लोमा
  • प्रोफेशनल ग्राउंड स्टाफ सर्विसेज़ में डिप्लोमा

एविएशन डिग्री कोर्स

बारवीं की परीक्षा पास करनें के बाद आप इसमें डिग्री कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है, इसकी समयावधि तीन वर्ष की होती है, इसमें डिग्री कोर्स इस प्रकार है।

  • बीबीए – एविएशन
  • एमबीए – एविएशन
  • एविएशन और आतिथ्य सेवा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  • हवाई अड्डे के ग्राउंड सर्विसेज़ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन, आतिथ्य, यात्रा और ग्राहक सेवा

कोर्स करनें के लिए योग्यता

उम्र सीमा – अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष से 26 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है

लंबाई – अभ्यर्थी की न्यूनतम लम्बाई 5 फिट 2 होनी अनिवार्य है

विवाहित स्थिति – केवल अविवाहित अभ्यर्थी(सभी जगह यह अनिवार्य नहीं है)

दृष्टि – दोनों आँखों में 6/6

भाषा – हिंदी, अग्रेजी और कोई अन्य विदेशी भाषा

अन्य योग्यता – चिकित्सा परिक्षण में उत्तीर्ण, भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य

ये भी पढ़ें>>> फूड टेक्नोलोजी मे करियर

भारत में प्रतिष्ठित संस्थान

राजीव गांधी मेंमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्सजयपुर
एयर होस्टेस अकादमीपुणे
एवलॉन अकादमीदेहरादून
एयर होस्टेस एकेडमीदिल्ली
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंगदिल्ली
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंगमुम्बई
यूनिवर्सल एयरहोस्टेस एकेडमीचेन्नई

एयर होस्‍टेस का वेतन

एयर होस्‍टेस का वेतन सभी कंपनीयों का अलग-अलग होता है, फ्रेशर के रूप में आपको 16 से 25 हजार रूपए आसानी से मिल जाते है, इसके बाद अनुभव बढ़नें पर यह 75 हजार प्रति महीनें तक हो सकती है, किसी विदेशी एयर लाइन्स में यह 2.5 लाख से 3 लाख तक प्रति माह हो सकता है।

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

निष्कर्ष:- हमारे पोर्टल SearchDuniya.In की इस पोस्ट मे आपको हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है तो आप इस इस पोर्टल को डेली विजिट करें और करियर की जानकारी के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है। आज हमने आपको Air Hostess कैसे बने, योग्यता, कोर्स, फीस, सैलरी आदि की पूरी जानकारी , Search Duniya से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

ये भी देखें – सरकारी भर्तियों व जॉब की ताजा अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button