कांग्रेस की छठी सूचि आई, चोमुं में डॉ. शिखा मिल बराला प्रत्याशी शोषित
Sixth List of Congress Came
कांग्रेस की छठी सूचि आई, चोमुं में डॉ. शिखा मिल बराला प्रत्याशी शोषित
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने देर रात को प्रत्याशियों की छठवीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने इस लिस्ट में चोमुं विधानसभा से डॉ. शिखा मिल बराला को मैदान में उतारा है. पिछले तीन दशकों से पार्टी से लगातार टिकट मिल रहे भगवान सहाय सैनी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. भगवान सहाय को भाजपा प्रत्यासी से दो बार हार मिली है. लेकिन इस बार शिखा मिल को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है टिकट मिलने से शिखा मिल के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. टिकट मिलने की ख़ुशी में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई है. जो की वर्तमान में कांग्रेस पीसीसी सचिव भी है. वहीँ दूसरी और कांग्रेस में लगभग 100 से अधिक दावेदार टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद मायूसी छा गई.
लेटेस्ट अपडेट देखते रहे क्लिक करें – Click Here
ज्वाइन ऑफिशियल टेलीग्राम – Click Here
यह भी पढ़ें
कांग्रेस टिकट का इंतजार हुआ खत्म अभी अभी जारी हुई सभी उम्मीदवारों की लिस्ट