Shree Lakshmi Mahamantra, श्री लक्ष्मी महामंत्र का जाप करने से बरसता है धन, ऐसे करें जाप
Diwali Lakshmi Mahamantra, श्री लक्ष्मी महामंत्र क्या है
Shree Lakshmi Mahamantra, श्री लक्ष्मी महामंत्र का जाप करने से बरसता है धन, ऐसे करें जाप
हिंदू धर्म में माँ लक्ष्मी का प्रमुख त्यौहार दिवाली के दिन दीप जलाकर मनाया जाता है, इस दिन माँ लक्ष्मी का ध्यान, पूजा पाठ, और माता के मंत्र का जाप करना सुख और जीवन में खुशहाली लेकर आता है. इस दिन माँ लक्ष्मी के मंत्र का जाप करने से आपकी सोई किस्मत भी जाग उठेगी और आप उन्नत्ति की और आगे बढ़ेंगे.
Diwali Lakshmi Mahamantra, श्री लक्ष्मी महामंत्र
ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
दिवाली के दिन इस जप मंत्र का जाप करना बहुत ही शुभ माना गया है। इस मंत्र का जाप करने से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है
लक्ष्मी जी का मंत्र
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि। हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं दयानिधे॥ पद्मालये नमस्तुभ्यं,नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।सर्वभूत हितार्थाय,वसु सृष्टिं सदा कुरुं॥
हर वर्ष दिवाली का ये त्यौहार पुरे भारत में बड़ी धुम धाम से मनाया जाता है. इस वर्ष ये त्यौहार 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन आपको माँ लक्ष्मी के साथ श्री गणेश और माँ सरस्वती जी की पूजा करना बहुत ही शुभ होता है.
सभी ताजा अपडेट के लिए आप टेलीग्राम चैनल से जुड़े – क्लिक करें