ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

SBI Me Online Account Kaise Khole 2023, SBI Online Account घर बैठे ऐसे Open करें

State Bank Of India Account Opening, SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करे

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

SBI Me Online Account Kaise Khole 2023, SBI Online Account घर बैठे ऐसे Open करें

SBI Me Online Account Opening, SBI Online Account Kaise Khole, How to Open SBI Account Online, Online SBI Account, अब घर बैठें खुलवाइए SBI बैंक में खाता अगर आप भी खुलवाना चाहते है एसबीआई बैंक में अपना खाता तो आपको बहुत से फायदे मिलने वाले है, इस आर्टिकल में हम आपको अपना खाता घर बैठे कैसे खोले इसकी पूरी प्रोसेस बताने वाले है।

आज का समय डिजिटल होता जा रहा है इसी के साथ में पहले जो काम कार्यालय या ऑफिस में जाने के बाद ही संभव थे उनको अब आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे भी कर सकते है। इससे बहुत सी सुविधाएं बढ़ गई है। डिजिटल इंडिया बनने के बाद कई सुविधाएं ऑनलाइन ही मिलने लगी है, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने नए ग्राहकों को ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान की है।

बैंक द्वारा इस नई सुविधा को शुरू करने के बाद अब नए ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक में अपना खाता घर बैठे भी खोल सकते है। इसके लिए अब आपको बैंक में जाकर लाइन में लाग्ने की भी आवश्यकता नहीं होगी, इसके साथ ही आपके समय की भी बचत होगी। बैंक की इस सुविधा का लाभ बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों को मिल रहा है। अगर आप भी SBI Me Online Account Kaise Khole 2023 जानना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें।

SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करे और क्या चाहिए

  • Online SBI Account खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज़
  • Online SBI Account खोलने की प्रोसेस
  • आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज
  • SBI की एप्लीकेशन YONO के माध्यम से Account ओपन

SBI Me Online Account Open Karne Ke Liye Dastavej

एसबीआई बैंक ऑनलाइन एकाउंट खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ आपके पास होने बहुत जरूरी है जो की, इस प्रकार है-

  • पासपोर्ट साइज तीन फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र जैसे की – वोटर कार्ड, आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि
  • पहचान पत्र जैसे की – आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
  • पैन कार्ड यदि नदी है तो आपको ऑनलाइन फोरम में 60/61 भरना अनिवार्य है
  • चालू मोबाइल नंबर (हो सके तो आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें)

SBI Online Account खोलने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले आप आपको https://www.onlinesbi.com वेबसाइट को ओपन करना है।
  • एसबीआई की वेबसाइट खुलने के बाद आपको ‘Apply SBI Account’ पर क्लिक करें, इसके बाद For Resident Individuals क्लिक करे।
  • इसके बाद ‘Apply Now’ क्लिक करे।
  • अब आप Customer Information Section में Start New पर क्लिक करे।

अब आप एसबीआई फॉर्म के पहले भाग में आ जायेंगे हैं, इसमें आपको आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता आदि भरना है। और SUBMIT पर क्लिक करें। सबमिट करते ही आपके सामनें एक संख्या प्रदर्शित होगी, जिसे TCRN (TEMP CUSTOMER REFERENCE NUMBER) कहा जाता है, उदाहारण AC88882625, इस संख्या को आप नोट कर लीजिये, नोट करनें के बाद Proceed बटन पर क्लिक करे।

  • अब आपके सामने फॉर्म का अगला पेज खुलेगा, जहाँ पर धर्म, एजुकेशन, पैनकार्ड आदि की जानकारी भरनी होगी, आपके पास यदि पैन कार्ड नहीं है, तो आपको फॉर्म 60/61 भरना अनिवार्य है, फॉर्म 60/61 भरनें के बाद Save And Proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने तीसरा पेज खुलेगा, जिसमें आपको पहचान पत्र और पता का प्रमाण पत्र की जानकारी भरनी होगी, इसके बाद Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको लाल रंग के बॉक्स में अपना TCRN (TEMP CUSTOMER REFERENCE NUMBER) नंबर भरें और आप जिस शाखा में अपना खाता खुलवाना चाहतें उसका ब्रांच कोड भरें, इसकें बाद Save and Proceed पर क्लिक करे, Proceed के पश्चात आपको TARN (AA77685246) नंबर प्राप्त होगा, इसको ध्यानपूर्वक नोट कर लें।
  • अब आपके सामने Nominee बनाने का विकल्प दिखाई देगा, Nominee की जानकारी भरें और Save and Proceed पर क्लिक करे।
  • आपका फॉर्म सबमिट होने पर आप वेबसाइट के स्टार्ट सेक्शन में आ जायेंगे, यहाँ Download Completed Application पर क्लिक करे, TARN नंबर, जन्म तिथि और कोड भरे, इसके बाद अब Download पर क्लिक करें और आपका फॉर्म में डाउनलोड करे।
  • अब इसका प्रिंट आउट निकालकर अपनी बैंक की शाखा में जमा करवा दें।

आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज़

आपने जो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट किया है उसका परीं और पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि की दो दो प्रति सहित तीन पासपोर्ट साइज फोटो, धन राशि जीतने से आपको अकाउंट खुलवाना हो। ये सभी दस्तावेज़ आपको बैंक शाखा के काउंटर पर जमा करवा दें, इसके बाद आपको कुछ देर में बैंक पासबुक प्रिंट करकें दे दी जाएगी, खाता खुलने के 2-4 दिनों बाद एटीएम, चेक बुक, ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज़ आपको पोस्ट के माध्यम से दिये गए पते पर भेज दिये जाएंगे। इस प्रकार आप आसानी से अपना अकाउंट खुलवा सकते है।

SBI Application YONO Se Account Open Kaise kare

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से SBI की YONO एप डाउनलोड कर लाना है।
  • इस एप को ओपन करते समय मांगी गई परमिशन को Allow करें।
  • इसमें आपको New to SBI पर क्लिक करना है।
  • OPEN Saving Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको दो ऑप्शन 1. Without Branch Visit और 2. Branch Visit का ऑप्शन मिलता है। आपको Without Branch Visit ऑप्शन सिलेक्ट करना है।
  • अगले पेज पर आपको Start a New Application पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Optional) भरनी है और SUBMIT पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर आया OTP भरकर SUBMIT पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाना है।
  • अगले पेज में दिये गए टैक्स से संबंधित निर्देशों पर ‘TICK‘ कर देना है।
  • अब आपको अपनी जानकारी भरनी है। सबसे पहले अपने आधार नंबर भरें, और Get OTP पर क्लिक करना है।
  • आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा प्राप्त होगा उसे आपको भरना है।
  • OTP भरते ही बैंक स्वयं आधार कार्ड के द्वारा आपका विवरण ले लेता है।
  • अगली स्क्रीन पर आपको अपने PAN कार्ड का नंबर भरना है।
  • इसके बाद आपसे आपकी शैक्षिक योग्यता, वैवाहिक स्थिति, माता-पिता का नाम या पति-पत्नि का नाम आदि की जानकारी भरना है।
  • इसके बाद आपके व्यवसाय के बारे में पूछा जाएगा, जिसमें आप अपने अनुसार विकल्प को चुन सकते हैं।
  • अब आपकी सालान आय पूछी जाएगी, साथ ही आपकी कैटेगरी जनरल, ओबीसी आदि को सही से भरना है।
  • इसके बाद आपको अपनी Branch सलेक्ट कर लेनी है। इसके लिए आपको अपने इलाके का नाम दर्ज करना है और एप में आपको अपनी आस-पास की Branch का विवरण मिल जाएगा।
  • जैसे ही आप Branch का विवरण भरके NEXT पर क्लिक करेंगे आपके सामने “Read Terms and Conditions” का ऑप्शन आता है। इन Terms and Conditions को पढ़कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • जैसे ही Terms and Conditions पढ़कर आप Next पर क्लिक करते हैं, तब आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाता है।
  • ओटीपी दर्ज करते ही आपको डेबिट कार्ड के विवरण के बारे में पूछा जाएगा। इसमें आप अपने कार्ड पर जो भी नाम छपवाना चाहते हैं वह भरना है।
  • इसे भरने के बाद आपको नेक्सट पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको एक टोकन संख्या दिखेगी जिसे आपको लिख कर रखना है।

SBI WhatsApp Banking के लिए कैसे रजिस्टर करें?

  • एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi.com पर जाएं।
  • एसबीआई सेवाओं का उपयोग केवल अपने फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है।
  • आपको अपने व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर “Hi” भेजने और चैट-बॉट के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा।
  • अगर आपका रजिस्ट्रेशन काम करता है, तो आपको साइन अप करने के लिए उपयोग किए गए फ़ोन नंबर से लिंक किए गए व्हाट्सएप ऐप पर एक वेरिफिकेशन मैसेज मिलेगा।
  • SMS फॉर्मेट और रेसिपिएंट का फोन नंबर चेक करें।
  • साथ ही, आपको यह सुनिश्चित करना होगा, कि आपका बैंक खाता नंबर उस मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है या नहीं जिससे SMS भेजा गया है।
  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा।

निष्कर्ष:

आज के इस लेख मेन हमने आपको SBI Me Online Account Kaise Khole 2023, SBI Online Account घर बैठे ऐसे Open करें के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की है इसलिए इस लेख आपको एसबीआई बैंक में खाता खोलने में मदद जरूर मिलेगी।

Important Links

Join Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here
Important DocumentsClick Here

State Bank Of India Account Opening – FAQ’s

एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?

SBI Online Account Open करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर दी गई है।

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता आप ऑनलाइन खोल सकते है या फिर आप बैंक में जाकर भी खुलवा सकते है।

YONO SBI Account Opening Online?

SBI की एप्लीकेशन YONO के माध्यम से Account Open करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ऊपर दी गई है।

भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज तीन फोटो, बैंक खाता का फॉर्म, आदि चाहिए।

SBI खाता खोलने का फार्म?

SBI Account Form को ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप बैंक में जाकर भी इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button