Sahara Refund Form Kaise Bhare, सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरें, अगर लेना है पैसा तो भरें ये फॉर्म
Sahara Refund Form PDF Download In Hindi
Sahara Refund Form Kaise Bhare, सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरें, अगर लेना है पैसा तो भरें ये फॉर्म
ग्रह मंत्री अमित शाह जी द्वारा आज सहारा के निवेशकों के लिए सहारा रिफंड पोर्टल दिल्ली से लांच किया है। अब सभी निवेशक जिनका पैसा फंसा हुआ है इस पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है। इसके लिए आपको संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
Sahara Refund Form PDF Download
सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन हेतु निवेशकों को Sahara Refund Form PDF Download करना आवश्यक है। आपको Sahara Refund Form PDF Download की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है। जिसे फॉलो करके आप सहायता इंडिया का पैसा वापस प्राप्त करने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज में सर्च बार देखने को मिलेगा।
- इसमें sahara_application_for_refund_p.pdf टाइप करके सर्च करना है।
- अब आपके सामने फॉर्म का लिंक आएगा इसपर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Sahara Refund Form PDF File में खुल जाएगी।
- यहाँ से आप Sahara Refund Form PDF Hindi और English दोनों में डाउनलोड कर सकते है।
- डाउनलोड करने के लिए आपको पीडीऍफ़ फाइल में दिए गए डाउनलोड पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है।
Sahara Refund Form Kaise Bhare, सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरें की पूरा पैसा वापस मिल जाएँ
सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरें इसके लिए स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे जानकारी दी गई है –
- सबसे पहले फॉर्म में बोंड धारक का नाम
- सुपुत्र, सुपुत्री, पत्नी द्वारा कंपनी में निवेश किया गया है उसका नाम
- आपका व्यवसाय
- आपका मोबाइल नंबर
- आपकी ईमेल आयडी
- आपका पैन कार्ड नंबर
- आपका पूरा पता
- आगे आपको निवेश का ब्यौरा दर्ज करना है जैसे खाता सख्या, बौंडो की सख्या, निवेश की राशी, निवेश करने का माध्यम
- आगे बैंक खाते का ब्यौरा जैसे बैंक और शाखा का नाम, खाताधारक का नाम, खाता सख्या और IFSC कॉड आदि
- निचे घोषणा पत्र में सबसे पहला अपना नाम और निचे स्थान का नाम व तारीख दर्ज करें
- लास्ट में अपना हस्ताक्षर या अगुठे का निशान लगायें
- इस प्रकार से आप सहारा रिफंड फॉर्म को भर सकते है।
सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफ़ंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
- जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
- पैन कार्ड (दावा राशि रु. 50,000/- और अधिक है) (अनिवार्य)
सहारा रिफंड पोर्टल रिफंड के लिए कौन पात्र है?
निम्नलिखित चार सहारा समितियों के वास्तविक और वैध जमाकर्ता हैं जो की इस प्रकार है –
- सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए पात्र:
- ए. अवर इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता.
- बी. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ.
- सी. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल.
- डी. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद.
Sahara Refund Portal Online Claim Apply, सहारा रिफंड पोर्टल क्लेम अप्लाई ऑनलाइन
भारत सरकार द्वारा आज CRCS-Sahara Refund Portal लॉन्च किया गया है। और इस Sahara Refund Portal का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किया गया है। यह पोर्टल सहारा समूह के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को अपना पैसा वापस पाने का दावा करने में मदद करेगा। आपको सहारा इंडिया रिफंड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आपको यहां पर बताई गई है।
- सबसे पहले सहारा रिफंड पोर्टल (mocrefund.crcs.gov.in) पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज में जमाकर्ता की सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें।
- सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन पत्र जमा करें।
- सहारा इंडिया रिफंड राशि वैध जमाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए क्लिक करें | Click Here |
सहारा इंडिया रिफ़ंड ऑनलाइन आवेदन | Click Here |
सहारा इंडिया पैसे का ऑनलाइन आवेदन | Click Here |
सहारा ऑनलाइन आवेदन | Click Here |
सहारा इंडिया आधिकारिक साइट | Click Here |
डिस्क्लेमर : इस लेख में दी गई जानकारी आपको इंटरनेट व सोशल मिडिया के आधार पर बताई गई है. searchduniya.in किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करती है.