Redmi Note 13 Pro vs Redmi Note 13 Pro vs Redmi : कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर तक पूरी डिटेल, कौनसा मोबाइल है बेस्ट देखें
Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro Price in India
Redmi Note 13 vs Redmi Note 13 Pro vs Redmi : कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर तक पूरी डिटेल, कौनसा मोबाइल है बेस्ट देखें
आज एक और दमदार लेख में आप सभी का स्वागत है आज के समय में सभी को मोबाइल बहुत अधिक पसंद होते है और हम किसी भी मोबाइल को खरीदने से पहले उसके बारें में जरूर जानना चाहते है ऐसे में आपको बेस्ट मोबाइल मिल सकता है। बता दें की Redmi Note 13 Pro लॉन्च के साथ ही 3 अन्य डिवाइस को भी लॉन्च किया गया है, आपके लिए इनमें से कौनसा मोबाइल बेस्ट हो सकता है इसका चुनाव आप इनके फीचर्स के आधार पर कर सकते है।
Redmi ने भारत में 3 डिवाइस लॉन्च किए है, जो Redmi Note 13 के हिस्से में ही है। इस सीरीज में आपको 200 MP कैमरा 12GB रैम और 5000mAh बैटरी मिलती है। इनकी कीमत की बात करें तो ये 17000 रुपए से शुरू हो रही है। आपको मोबाइल खरीदते समय कोई कन्फ़्यूजन ना हो इसलिए हम आपको सभी के फीचर्स और बैटरी, प्रोसेसर के बारें में जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। आइये जानते है विस्तार से।
Xiaomi ने भारत में अपने कस्टमर्स के लिए Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च की है। Redmi Note सीरीज में तीन फोन – रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+शामिल हैं। ये तीनों ही बेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 13 आपके लिए सस्ता ऑप्शन हो सकता है।
Redmi Note 13 vs Redmi Note 13 Pro vs Redmi
इस लेख में हम जानेंगे की इस सीरिज के डिवाइस में क्या अंतर है और ये एक दुसरे से किस तरह से भिन्न है जानते है,Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ कंपनी के पहले Note सीरीज स्मार्टफोन हैं जिनमें 200MP का मेन कैमरा है.
- Redmi Note 13 में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट और Pro मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है, जबकि Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है.
- Redmi Note 13 Pro की कीमत 27,999 रुपये से स्टार्ट होती है,Redmi Note 13 Pro+ की कीमत 31,999 रुपये से स्टार्ट है, अब आप इन तीनों डिवाइस की तुलना निचे टेबल के आधार पर कर सकते है.
Note 13 vs Note 13 Pro vs Note 13 Pro+
स्पेसिफिकेशंस | Redmi Note 13 | Redmi Note 13 Pro | Redmi Note 13 Pro + |
डिस्प्ले | 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले | 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले | 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले |
पीक ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट | 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस | 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits पीक ब्राइटनेस | 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits पीक ब्राइटनेस |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट | स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप | डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर |
रैम | 12GB | 12GB | 12GB |
स्टोरेज | 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज | 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज | 512GB UFS 3.1 तक की इनबिल्ट स्टोरेज |
कैमरा | 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा | OIS के साथ 200MP के प्राइमरी कैमरा | OIS के साथ 200MP के प्राइमरी कैमरा |
फ्रंट कैमरा | 16MP का सेल्फी कैमरा | 16MP का सेल्फी कैमरा | 16MP का सेल्फी कैमरा |
बैटरी और चार्जिंग | 33W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी | 67W चार्जिंग सपोर्ट और 5100mAh की बैटरी | 120W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी |
कीमत स्टार्ट | 17,999 रुपये | 27,999 रुपये | 31,999 रुपये |
Redmi Note 13 Pro
Redmi Note 13 5G सीरीज लॉन्च हुई है. इस सीरिज में आपको कैमरा शानदार मिलेगा इसके साथ ही आपको 120W फास्ट चार्जिंग और कुछ हटके ही फीचर्स मिलेंगे. इस सीरिज के तिन स्मार्ट फोन है -Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+
Redmi Note 13 5G भारत में लॉन्च कर दी गई है. अब सभी भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ता इस सीरिज के मोबाइल खरीद सकते है.
Redmi note 13 5G Display
Redmi Note 13 Pro: डिवाइस में 6.67 इंच 1.5k डिस्प्ले है. बता दें, Redmi Note 13 Pro+ 5G में भी यही डिस्पले है.
Redmi Note 13 Pro+: फोन में 6.67-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. साथ ही ये DOLBY विजन एटमॉस के लिए सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.
Redmi note 13 5G Design
Redmi Note 13: मोबाइल की साइज 161.11mm x 74.95mm x 7.6mm है साथ ही इसमें IP54 वॉटर रेजिस्टेंस मिलेगा.
Redmi Note 13 Pro+: प्रोटेक्शन के लिए फोन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस एवं IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ ही मार्केट में आ गया है. डिजाइन की बात करें तो बैक में नैनो स्केल वियर रेसिस्टेंट इंक तकनीक से प्रिंटिडल वॉटरप्रूफ वेगन लेदर भी है.
Redmi note 13 5G Storage
Redmi Note 13: 12GB/256GB, 8GB/256GB और 6GB/128GB वेरिएंट स्टोरेज मिलती हैं.
Redmi Note 13 Pro+: मोबाइल में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट- 6GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB मिलती हैं.
Redmi note 13 5G Battery
Redmi Note 13: फोन में 5000mAh की बैटरी है. स्पोर्ट के लिए 33W का फास्ट चार्जर है.
Redmi Note 13 Pro: रेडमी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है साथ ही 67W फास्ट चार्जर है.
Redmi Note 13 Pro+: ये फोन NFC सपोर्ट, 5,000mAh बैटरी से लैस है. डिवाइस को 120W फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है.
Redmi note 13 5G Price in India
Redmi Note 13: मोबाइल की कीमत ₹24,999 है. हालांकि, कंपनी इसपर 2000 का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद डिवाइस को ₹21,999 में आप खरीद सकते है.
Redmi Note 13 Pro+: स्मार्टफोन की कीमत ₹29,999 से ₹33,999 के बीच में है.
सभी लेटेस्ट अपडेट देखें – Click Here
ज्वाइन टेलीग्राम – Click Here