Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्थान में किसके हाथ सत्ता की चाबी, जानें एग्जिट पोल के दावे
कांग्रेस का दावा हमारी बनेगी सरकार तो भाजपा बोली- 135 सीटों पर जीत होगी
Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्थान में किसके हाथ सत्ता की चाबी, जानें एग्जिट पोल के दावे
Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ. जन की बात के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 74 और भाजपा को 111 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100 सीट, बीजेपी को 100 से 110 सीट मिलने का दावा है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं, इसमें जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 74 और भाजपा को 111 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार सत्तारूढ़ कांग्रेस को 62 से 85 सीटों का अनुमान है तो यहां राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के संकेत है और उसे 100 से 122 सीटें मिलने का रुझान मिला है. राजस्थान में अन्य को 14 से 15 सीट मिलने का दावा किया है.
राजस्थान के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बागियों और अन्य को 14 या उससे अधिक सीटें मिल सकती हैं. पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100 सीट, बीजेपी को 100 से 110 सीट मिल रही हैं. PMARQ के एग्जिट पोल में कांग्रेस 75, भाजपा को 115 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 64, भाजपा को 118 और अन्य को 17 सीटों पर जीत का संकेत दिया है. AXIS MY INDIA ने कांग्रेस को 96 सीटें, भाजपा को 90 सीटें और अन्य को 13 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया है. MATRIZE के अनुसार कांग्रेस को 70, भाजपा को 122 और अन्य को 7 सीटें मिलने के संकेत हैं. CNX के एग्जिट पोल में 99 सीटें कांग्रेस को और भाजपा को 85 सीटें मिलने का अनुमान है तो अन्य को 15 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया है. CVOTER के एग्जिट पोल अनुमान में कांग्रेस को 81, भाजपा को 104 और अन्य को 14 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. पोल ऑफ पोल में कांग्रेस को 80 सीटें, भाजपा को 106 सीटें और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है.
तमाम दिग्गजों ने चुनाव मैदान में उतरकर दिखाया दम
चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, भाजपा नेता राज्य वर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ, नरेंद्र कुमार, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, देवजी पटेल, दीया कुमारी जैसे तमाम बड़े नेता चुनाव मैदान में थे.
कांग्रेस का दावा हमारी बनेगी सरकार तो भाजपा बोली- 135 सीटों पर जीत होगी
कांग्रेस का दावा है कि वह 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पार्टी के वॉर रूम के सह प्रभारी कैप्टन अरविंद ने कहा कि किसान, जवान, महिला, कर्मचारी, व्यापारी, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासियों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी 135 सीटों के साथ सत्ता में आएगी.
पोकरण में सबसे ज्यादा हुई थी वोटिंग
राजस्थान में सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई. यहां वोटिंग प्रतिशत 87.79 प्रतिशत रहा है. साल 2018 में यहां मतदान का प्रतिशत 74.11 फीसदी था. जबकि, साल 2013 में 75.67% वोटिंग हुई थी. प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई. इस बार मतदाताओं ने साल 2013 और 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई. यहां वोटिंग प्रतिशत 87.79 प्रतिशत रहा है. साल 2018 में यहां मतदान का प्रतिशत 74.11 फीसदी था. जबकि, साल 2013 में 75.67% वोटिंग हुई थी.
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
गौरतलब है कि, मतदाताओं ने राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की. प्रदेश में ईवीएम के जरिए 74. 62 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य के 5 करोड़ 25 लाख 48 हजार 105 मतदाताओं में से 3 करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है. खास बात ये है कि इस बार महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा मताधिकार का इस्तेमाल किया है. महिलाओं का कुल मतदान प्रतिशत 74.72 रहा जबकि पुरुषों का कुल मतदान प्रतिशत 74.53 रहा है.
ये भी पढ़ें – फलोदी सट्टा बाजार से कांग्रेस की बढ़ने लगी बैचेनी CM फेस को लेकर आया ये नाम
सभी चुनावीं लेटेस्ट खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
सभी लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज देखें | Click Here |
लेटेस्ट अपडेट यहां से देखें | Click Here |