ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

NCC Kya Hai, NCC कैसे ज्वाइन करे, इसके फायदे क्या मिलेंगे जानिए

NCC कैसे ज्वाइन करे, एनसीसी सर्टिफिकेट

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

NCC Kya Hai, NCC कैसे ज्वाइन करे, इसके फायदे क्या मिलेंगे जानिए: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक सैन्य प्रशिक्षण हैं, इसमें छात्रों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, इस प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को भारतीय सेना भर्ती परीक्षा में छूट प्रदान की जाती हैं, इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में देश भक्ति की भावना का विकास किया जाता हैं. एनसीसी में छात्रों के अन्दर, कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों के विकास के लिए अवसर प्रदान किया जाता है, इसमें सामाजिक सेवा, अनुशासन एवं एडवेंचर प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है. NCC Kya Hai, NCC क्या है, कैसे ज्वाइन करे इसके फायदे क्या मिलेंगे पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

एनसीसी क्या है – NCC Kya Hai

एनसीसी एक संस्था हैं, जिसके माध्यम से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढाई करने वाले छात्रों को ट्रेनिंग के माध्यम से अपनें जीवन को अनुशासन में रखना के बारें में सिखाया जाता हैं और साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाता हैं. यह एक सैन्य प्रशिक्षण होता हैं, जिसकें अंतर्गत छात्रों की ट्रेनिंग सुरक्षा बलों के जवानों की तर्ज पर होती है, इसके महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं-

  • राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम XXXI 1948 के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई है। (अप्रैल, 1948 में पारित, 16 जुलाई 1948 में स्थापित)
  • एन सी सी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है.
  • इसका चिन्ह “एन सी सी” अक्षरों से युक्त स्वर्णांकित एन सी सी क्रेस्ट है, जिस पर सात पृष्ठभूमि में लाल, नीला तथा हल्का नीला रंग है.
  • एन सी सी क्रेस्ट में लाल रंग थल सेना का प्रतीकात्मक है.
  • एन सी सी क्रेस्ट में गहरा नीला एवं हल्का नीला रंग वायुसेना प्रतीकात्मक है.
  • एन सी सी क्रेस्ट में कमल का फूल 17 राज्य निदेशालयों का प्रतीकात्मक हैं.
  • एन सी सी दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है
  • राष्ट्रीय स्तर पर एन सी सी रक्षा मंत्रालय के अधीन है.
  • सभी राज्यों में एन सी सी शिक्षा मंत्रालय के अधीन है.
  • एन सी सी के लिए वित्त/निधियों की व्यवस्था केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किया जाता हैं.

एनसीसी सर्टिफिकेट

एनसीसी में तीन प्रकार के प्रमाण पत्र ए, बी तथा सी प्रदान किये जाते है.

एनसीसी का ए प्रमाण पत्र 15 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए है, ‘बी’ सर्टिफिकेट प्राप्त करनें की अधिकतम उम्र 17 वर्ष है, ‘बी’ सर्टिफिकेट प्राप्त करनें के दो वर्ष पश्चात छात्र ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है, ए’ सर्टिफिकेट से छात्र बड़ा पद नहीं प्राप्त कर सकते, अधिक से अधिक सीएसएम (कंपनी सार्जेंट मेजर) तक जा सकते हैं, जबकि बी सर्टिफिकेट से जेयूओ और सी सर्टिफिकेट से सीएसयूओ (कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर) का पद प्राप्त कर सकते हैं, एनसीसी से ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त छात्रों को सेना, अर्धसैनिक बलों के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी नौकरियां प्राप्त करनें में सहायता प्राप्त होती हैं

NCC Certificate के फायदे

यदि आपको तीनों सेनाओं में से किसी में भी अफसर या सिपाही बनना है तो NCC का Certificate से आपको बहुत सहायता मिल सकती है। क्योंकि आप बिना किसी परीक्षा या entrance exam को दिए बिना भी भारत की तीनों सेनाओं में शामिल हो सकते हैं। जोकि एक बहुत ही कठिन पड़ाव होता है किसी भी छात्र के लिए।

  • NCC Cadre के लिए Armed Forces में अलग से सीट रिज़र्व होती है। आपको direct entry मिल जाती है। आपको सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल पास करना होता है।
  • आपको आगे की पढाई करने के लिए बहुत सी scholarship भी मिलते हैं।
  • बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में admission के समय NCC Certified candidates को preference और छूट मिलती है।
  • भारत व राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर के पुलिस की नौकरी पाने में आपको बहुत सहायता मिलती है।
  • अभ्यर्थियों के मुकाबले NCC Cadets को अधिक वरीयता दी जाती है।

एनसीसी कोर्स का पाठ्यक्रम

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एनसीसी की कक्षाओं का संचालन अलग से किया जाता है, जो प्रत्येक दिन 40 मिनट की निर्धारित की गयी हैं, इस प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्रों को ड्रिल पढ़ाया जाता है, इसमें उन्हें बहुत प्रकार के शारीरिक अभ्यास से गुजरना होता है, इसके अतिरिक्त उन्हें फील्ड क्राफ्ट जैसे समाज सेवा, मैन मैनेंजमेंट, मैप रीडिंग, राइफल खोलना, जोड़ना व उसके कलपुर्जे के बारे में विस्तार से बताया जाता है, इस प्रकार के ड्रिल कराकर उनमें नेंतृत्व का गुण उत्पन्न किया जाता है.

NCC कैसे ज्वाइन करे

एन सी सी के ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थी जो सैनिक (जीडी) में भर्ती होना चाहते है, उनको लिखित परीक्षा भाग-I देनें से छूट होती हैं तथा योग्यता क्रम सूची में उन्हें सबसे ऊपर रखा जाता हैं। लेकिन सैनिक (क्लर्क, एस के टी/टेक/एन ए) के लिए लिखित परीक्षा के भाग-I में छूट तो नहीं मिलेगी, लेकिन संपूर्ण योग्यता क्रम सूची में स्थान पानें के लिए उन्हें लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक का 10% अतिरिक्त अंक (बोनस) दिये जाएंगे |

जहां तक एन सी सी के ‘ए’ और ‘बी’ सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों का संबंध है, उम्मीदवार की योग्यता क्रम सूची में समग्र सुधार के लिए प्राप्त होनें वाले बोनस अंक इस प्रकार है-

  1. सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (जीडी)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर एन सी सी ‘बी’ सर्टिफिकेट वालों को 8% एवं ‘ए’ सर्टिफिकेट वालों को 5% बोनस अंक प्रदान किये जाएंगे.
  2. सैनिक टेक/एन ए/एस के टी/क्लर्क- अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक होगा.

नोट: यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि कोई अभ्यर्थी भूतपूर्व/सेवारत सैनिक का पुत्र है तथा एनसीसी सर्टिफिकेट धारक दोनो है, तो उसे केवल एक प्रकार के छूट का लाभ दिया जायेगा.

नाविक भर्ती के लिए एन सी सी सर्टिफिकेट से मिलने वाली सुविधा

नाविक की सीधी भर्ती के लिए विभिन्न एन सी सी सर्टिफिकेट धारकों की विशेष अंक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.

  • सर्टिफिकेट ‘ए’ – 2 अंक
  • सर्टिफिकेट ‘बी’ – 4 अंक
  • सर्टिफिकेट ‘सी’ – 6 अंक

नोट: प्रत्येक श्रेणी के लिए अंको पर आधारित विशेष अंकों में अनुपातिक छूट इस प्रकार है-

वायु सैनिक के लिए एन सी सी सर्टिफिकेट से मिलने वाली सुविधा

  • ‘सी’ सर्टिफिकेट – 5 अंक
  • ‘बी’ सर्टिफिकेट – 4 अंक
  • ‘ए’ सर्टिफिकेट – 3 अंक
  • ‘ ए ‘ सर्टिफिकेट भाग I एवं II – 3 अंक
  • ‘ए’ सर्टिफिकेट केवल भाग I – 2 अंक

तटरक्षक के लिए एन सी सी सर्टिफिकेट

सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए आवेदन करते समय कट-ऑफ प्रतिशत में एन सी सी ‘सी’ सर्टिफिकेट (‘ए’ ग्रेड) धारकों के लिए स्नातक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में से अधिकतम 5% अंक की छूट दी जाती है.

सम्मान तथा पुरस्कार (NCC award and honours)

एनसीसी में सम्मान तथा पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1984 में की गई थी यह पुरस्कार निम्न है-

  • रक्षा मंत्री पदक
  • रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र
  • रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र
  • महानिदेशक प्रशंसा पत्र

एनसीसी में छात्रा कैडेट अनुदेशक

सभी रिक्तियां स्नातक उपाधि और ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक एनसीसी छात्रा कैडेटों के लिए आरक्षित हैं.

इस पोस्ट मे हमने आपको NCC Kya Hai, NCC कैसे ज्वाइन करे, इसके फायदे क्या मिलेंगे इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आप करियर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए SearchDuniya.In से जुड़ सकते है। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते है।

यह भी पढ़ें

सरकारी भर्तियों की अपडेट यहां से देखे

सहायक अध्यापक कैसे बने जानिए

Fashion Designer: फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें जानिए

प्लांट पैथोलॉजी में करियर कैसे बनाये

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button