ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे – SearchDuniya

मोबाइल हैंग प्रॉब्लम सही करने के तरीके

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे – SearchDuniya

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे के बारें मे विस्तार से जानकारी देने वाले है तो आप इस लेख को आखिर तक पढ़ें। यदि आप भी मोबाइल मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम से परेशान है तो यहाँ बताई गई प्रक्रिया को अपनाने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी। #Kaise Kare Search Duniya @SearchDuniya #Search Duniya

ताजा अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here

आज के समय मे लगभग हम सभी लोग स्मार्ट फोन का प्रयोग करते है, तो कई बार हमारे सामने फोन हैंग होने की समस्या आती है। आपने देखा होगा फोन में एक ही प्रोसेस अधिक समय तक चलने से समय व्यर्थ होता है। इसके कई कारण हो सकते है, जैसे मोबाइल में कम रैम होना, कम इंटरनल स्टोरेज होना, फ़ोन में वायरस आना इत्यादि। यदि आप इस समस्या से परेशान है, तो इस पोस्ट में मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है।

मोबाइल फोन हैंग होने के कारण

  1. जब आप एक साथ बहुत से एप्स चलाते है अथार्त मल्टीटास्किंग करने पर अधिकतर मोबाइल फोन हैंग होने लगते है।
  2. मोबाइल में कम रैम होने पर भी बहुत धीमे-धीमे कार्य करता है, जिसके कारण एप बहुत देर में खुलते है, इस प्रकार से फोन हैंग होने लगते है।
  3. मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज को फुल (भर जाने पर) होने से अधिकतर मोबाइल हैंग करते है, फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में आडियो, वीडियों, फोटो स्टोर से भरने के बाद भी मोबाइल हैंग होने लगता है।
  4. मोबाइल में कैश (Cache) फाइल्स को डिलीट न करने से वह पहले स्लो होता है और बाद में हैंग करने लगता है।
  5. मोबाइल में बहुत से एप्स इनस्टॉल करने पर वह हैंग करने लगता है।
  6. बड़े एप्स को कम रैम के फोन में यूज़ करने पर वह हैंग करने लगता है।
  7. मोबाइल में वायरस आने के कारण वह हैंग करने लगता है।

मोबाइल हैंग प्रॉब्लम सही करने के तरीके

व्यर्थ डाटा डिलीट करे

आपके मोबाइल में पड़े बेकार डाटा को डिलीट कर देना चाहिए, जिससे मोबाइल को प्रोसेसिंग करने में आसानी होती है। जब हम कोई भी वेबसाइट या एप्स को खोलते है, तो उसकी कैश (Cache) फाइल्स और कूकीज (Cookies) मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर हो जाती है, जिससे मोबाइल हैंग होने लगता है, इसको डिलीट करने के लिए यह स्टेप फॉलो करे setting > storage >cache

अनावश्यक एप्स को स्टॉप करे

आप मोबाइल में जिन एप्स का यूज़ नहीं करते उन्हे डिलीट कर सकते है या स्टॉप कर सकते है, क्योंकि यह एप्स बैकग्राउंड में चलते रहते है और रैम का प्रयोग करते है, जिससे फोन हैंग होने लगता है। आप एप्स को इन स्टेप के द्वारा स्टॉप कर सकते है, Settings >Application >select app >Force Stop

इंटरनल एप्स को एसडी कार्ड में मूव करना

आप जब भी कोई एप्स इंस्टॉल करते है, तो वह इंटरनल स्टोरेज में सेव होते है, इसलिए भी मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज धीरे धीरे फुल हो जाता है और वह हैंग करने लगता है, आप इन सभी एप्स को एसडी कार्ड में मूव कर सकते है, जिससे स्पेस खाली होगा इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल सकते है।

बड़े एप्स को डिलीट कर दे

मोबाइल फोन में कम स्टोरेज और कम रैम होने पर भी कई लोग हैवी मोबाइल एप्स या गेम्स इनस्टॉल कर लेते है, जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है, ऐसे में आपको हैवी एप्स डिलीट कर देने चाहिए।

कम रैम के मोबाइल फोन में मल्टीटास्किंग न करे

आपके फोन में रैम कम होने पर आपको मल्टीटास्किंग नहीं करनी चाहिए, आपको ब्राउज़र पर अधिक टैब को ओपन नहीं करना चाहिए, जिससे रैम का अधिक प्रयोग होता है और मोबाइल हैंग होने लगता है, प्रोसेसर अच्छा न होने पर भी मोबाइल हैंग होने लगता है, इसलिए मोबाइल चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे।

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे इसके विषय मे जानकारी प्रदान की है इसलिए इस पोस्ट से आपको कुछ मदद जरूर मिली होगी।

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In पर आप हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट कर सकते है।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button