ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career
Trending

ITI Course कैसे करें, ITI क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी

आईटीआई कोर्स ( ITI Course ) क्या है, ITI Course Kaise Kare योग्यता, डॉक्यूमेंट, फीस, कोर्स, सैलरी

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

ITI Course कैसे करें, ITI क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी यहाँ से देखे

हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ITI Course कैसे करें, ITI क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है तो आप इस लेख को आखिर तक पढ़ें। #Kaise Kare Search Duniya @SearchDuniya #Search Duniya

ताजा अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here

ITI Course Kaise Kare

10वीं कक्षा पास करने के बाद लगभग सभी छात्रों के सामने करियर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है, कि अपने करियर को बेहतर कैसे बनाये? जो भी छात्र जल्द से जल्द कोई डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके एक अच्छी सी जॉब प्राप्त करना चाहता है, इसके लिए वह 10वीं के बाद साइंस, कामर्स या आर्ट विषय का चयन करते है, और उसी निर्धारित क्षेत्र में अपना करियर बनाते है, लेकिन यह सभी छात्रों के लिए संभव नहीं है।

ऐसे छात्रों के लिए आईटीआई करियर के रूप में एक शानदार विकल्प है, क्योंकि आईटीआई कोर्स करनें के बाद जॉब मिलनें की संभावना बड़ जाती है, यदि आप आईटीआई में प्रवेश प्राप्त लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको इस लेख मे सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई है।

आईटीआई क्या है

आईटीआई का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, और आईटीआई भारत सरकार के ‘श्रम एवं नियोजन मंत्रालय’ द्वारा संचालित संस्थान है, इसके अंतर्गत छात्रों को इंडस्ट्री में कार्य करनें के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, छात्रों को आईटीआई में 8वी, 10वी के बाद प्रवेश प्राप्त कर सकते है, इसमें छात्रों के अनुरूप अलग-अलग कोर्स डिज़ाइन किये गये है, आईटीआई करनें के लिए छात्रों में बहुत अधिक योग्य होना जरूरी नहीं है, आईटीआई में एक वर्षीय या दो वर्षीय तथा तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होते है।

आईटीआई में प्रवेश हेतु आयु सीमा

(ITI) आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आवेदक की आयु सीमा 14 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

आईटीआई में कोर्स से सम्बंधित जानकारी

ITI में लगभग 100 से अधिक कोर्स होते है, जिनको दो भागो में विभाजित किया गया है, पहला टेक्निकल अर्थात इंजीनियरिंग ट्रेड और दूसरा नॉन-टेक्निकल (नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड), आईटीआई में कुछ कोर्स ऐसे है, जो छात्रो के लिए बहुत लोकप्रिय होते है, जो इस प्रकार है-

कॉल सेंटर असिस्टेंटइलेक्ट्रीशियनफिटर
कॉर्पोरेट हाउस कीपिंगइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकमशीनिस्ट
डाटा एंट्री ऑपरेटरइंस्ट्रूमेंट मैकेनिकपेंटर (जनरल )
डोमेस्टिक हाउस कीपिंगमशीनिस्ट ग्राइंडरटर्नर
फ्रंट ऑफिस असिस्टेंटमैकेनिक मोटर व्हीकलवायरमैन
इवेंट मैनेजमेंट असिस्टेंटरेडियो एंड टीवी मैकेनिकऑटोमोबाइल
ऑफिस मशीन ऑपरेटररेफ्रिजरेशन,एयर कंडीशनरइलेक्ट्रिकल
टूरिस्ट गाइडइलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंसइनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

ITI Course Admission आईटीआई में एडमिशन

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है, हालाँकि कुछ आईटीआई संस्थान हैं, जो 8वीं पास छात्रों को भी प्रवेश देते हैं।

आईटीआई में एडमीशन के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है, परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट बनती है, और मेरिट के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, यदि आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है, तो प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

आईटीआई की फीस

जो छात्र आईटीआई की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते है, उन्हें सरकारी कॉलेज मिलती है, जहाँ छात्रों को फ़ीस के रूप में लगभग 5 हजार रुपये देना होता है, जिन छात्रों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता, वह प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, जहाँ उन्हें लगभग 10 से 30 हजार तक फ़ीस जमा करनी होती है

सैलरी, Salary

आईटीआई करनें के बाद आवेदक को 5 से 10 हजार की नौकरी आसानी से से मिल जाती है, क्योंकि आईटीआई करनें वाले व्यक्ति को प्रेक्टिकल नॉलेज अधिक होता है, इसके बड़ अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होती रहती है।

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको ITI Course कैसे करें, ITI क्या है और कैसे करे इसके विषय में विस्तार से जाना है, अगर आपको इस लेख से अच्छा नॉलेज व जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़ें – कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In पर आप हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट कर सकते है।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button