गदर-2 में हुई नाना पाटेकर की Funy Entry, इस रोल में दिखेंगे जिसे जानने को उत्सुक है सभी लोग
Funny entry of Nana Patekar in Gadar-2, गदर 2 की कहानी
गदर-2 में हुई नाना पाटेकर की Funy Entry, इस रोल में दिखेंगे जिसे जानने को उत्सुक है सभी लोग
गदर 2 की कहानी में आगे बढती है बताया जा रहा है की इस बार तारा सिंह इस बार अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे औऱ दुश्मनों से लड़ेंगे.
GADAR-2
देश में इस समय गदर-2 मूवी का बेसब्री से इंतजार है. इस बार गदर 2 मूवी के इंतजार को देखें तो यह इस बार भी अपना रिकोर्ड बना सकती है. ‘गदर’ एक ट्रक ड्राइवर, तारा सिंह और अपनी पाकिस्तानी पत्नी को वापस पाने की लड़ाई की कहानी है. इससे पहले गदर पार्ट वन वर्ष 2001-2 के लगभग रिलीज हुई और बहुत ही लोकप्रिय हुई थी.
गदर 2′ उस कहानी को आगे बढ़ाती है. जहां कहा जा रहा है कि तारा सिंह इस बार अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे औऱ दुश्मनों से लड़ेंगे. गदर 2 का टीजर कुछ हफ़्ते पहले रिलीज़ किया गया था.
यह भी देखें:- ग़दर 2 फिल्म की पूरी कहानी यहां देखें
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अब गदर-2 फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं हालांकि, नाना पाटेकर इस फिल्म में ऑन-स्क्रीन नज़र नहीं आएंगे लेकिन गदर-2 फिल्म में उनकी आवाज दर्शकों को सुनने को मिलेगी. इससे पहले साल 2001 में आई गदर फिल्म में ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी. बता दें कि, गदर-2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टीजर की शुरुआत दर्शकों को 1971, लाहौर से परिचित कराने के साथ होती है, एक महिला को यह कहते हुए सुना जाता है कि वह पाकिस्तान का दामाद है और किसी को उसका भव्य स्वागत करना चाहिए अन्यथा वह लाहौर दहेज में ले जाएगा. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अगर आप मूवी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Telegram से जुड़ें और अधिक जानकारी प्राप्त करें | Click Here |
ये भी पढ़ें
जानिए क्यों जाएंगे स्टार सिंह पाकिस्तान, गदर 2 फिल्म की नई कहानी, यहाँ देखें