Fighter Teaser Out: ‘फाइटर’ का टीजर रिलीज; ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के लुक ने उड़ाए सबके होश
Fighter Teaser जारी
Fighter Teaser Out: ‘फाइटर’ का टीजर रिलीज; ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के लुक ने उड़ाए सबके होश
फाइटर (Fighter) फिल्म का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म मेन आपको ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार जोड़ी देखने को मिलेगी। इसी बीच फाइटर फिल्म का तिजार आज 8 दिसंबर को रिलीज किया है। इस टीजर में एक्शन सिंस ने सभी को अपनी और आकर्षित किया है।
Fighter Teaser Out
फाइटर फिल्म के निर्माता 8 दिसंबर को इसका टीजर रिलीज किया है। इस 1 मिनट 13 सेकंड के टीज़र में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के दमदार लुक ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। टीज़र में ऋतिक रोशन हाथ में तिरंगा लेकर हेलिकॉप्टर से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सीन के बैकग्राउंड में वन्दे मातरम का संगीत सुनाई दे रहा है।
ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री
फाइटर फिल्म के टीजर में ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई जा रही है। इस टीज़र में दोनों का लिप-लॉक सीन भी दिखाया गया है। दीपिका ने फाइटर फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस टीज़र को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “फाइटर फॉरएवर”
Fighter Movie Star Cast
फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर समशेर पठानिया उर्फ पॅटी की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठोड उर्फ मिनी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में अनिल कपूर कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन राकेश जयसिंह उर्फ रॉकी की शानदार भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कलाकारों के एक्टिंग को देखने के लिए दर्शकों को बेसब्री है।
Fighter Movie Release Date
फाइटर मूवी लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट से तैयार की गई है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने जा रही है। सिद्धार्थ आनंद की वॉर, बँग बँग जैसी फिल्मों को कई लोगों ने पसंद किया है। अब यह देखना होगा कि फाइटर फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते है।
ये भी देखें – Dunki OTT Release: शाहरुख खान की ‘डंकी’, जियो सिनेमा पर होगी रिलीज, इतने करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स
ये भी देखें – Salaar OTT Release Date: प्रभास की ‘सालार’, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज