Fashion Designer: फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें? SearchDuniya
फैशन डिज़ाइनर में करियर कैसे बनाये, Fashion Designer Kaise Bane
Fashion Designer: फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें? SearchDuniya
वर्तमान समय को हम फैशन का युग कह सकते है, आज के समय में बच्चे हो या बड़े सब फैशन के अनुसार चलना चाहते हैं। फैशन की जब बात की जाती है तो सबसे पहले कपड़ो का ज़िक्र होता है। हर दिन बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री हो या इन्फ्लुएंसर्स सभी किसी न किसी ट्रेंड को फॉलो करते देखने को मिलते है। नए-नए ट्रेंड के और यूनिक फैशन के कपड़े फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा है। इस क्षेत्र में करियर का स्कोप बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है इसलिए बहुत से युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में Fashion Designer Kaise Bane की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है.
फैशन डिज़ाइनिंग क्या है?
किसी ग्राहक की विशेष मांग के अनुसार वस्त्र, जीवनशैली और सम्पूर्ण लुक को बनाने में जुड़े सामान को डिज़ाइन करना उसे एक क्रिएटिव लुक देने की कला को फैशन डिज़ाइनिंग कहां जाता हैं। इस कला को समय के साथ एक उभरते हुए प्रोफेशन का रूप दिया गया है। यह पेशा रचनात्मक होने के साथ-साथ शोबिज़ से भरे क्षेत्र में अच्छा वेतन भी प्रदान करता है।
आपको बता दे की यह क्षेत्र एक रचनात्मक क्षेत्र होने के साथ-साथ एक ज़िम्मेदारी का काम भी है जिसमें आपको नियमित तौर पे मार्किट रिसर्च और समय के अनुसार चलना आना चाहिए। इसमें प्रवेश करने वाले हर एक इंसान में क्रिएटिव स्किल्स के साथ मैनेजमेंट के गुण होना आवश्यक है। अगर आप साइज़, डिज़ाइन, कट्स, शेड्स व टेक्सटाइल का इस्तेमाल करके कुछ आकर्षक बनाने की क्षमता रखते हैं, तो आप भी Fashion Designer बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
फैशन डिज़ाइनिंग और करियर की जानकारी क्या यह एक सही करियर विकल्प है जानिए
Fashion Designer कैसे बनें आज के समय में फैशन डिज़ाइनिंग दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले करियर में से एक है। एक अत्यधिक क्रिएटिव फील्ड होने के नाते, यह आपको संस्कृतियों को मिश्रित करने, समकालीन और वही सिमिलर ट्रेंड को पार करने और यहां तक कि कलर थीम के साथ प्रयोग करने का अवसर दे सकता है। हर कॉस्ट्यूम की अपनी कहानी होती है जो समय हालात ,लोकेशन और ऐसी कई बातो पर आधारित होती है। क्यों है फैशन डिज़ाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन इसके लिए आप निचे दिए गए बिंदु पढ़ें.
- फैशन डिज़ाइनिंग में करियर आपको अधिकतम संतुष्टि प्रदान करता है।
- इस क्षेत्र में आप अपना खुद का ब्रांड शुरू कर सकते हैं।
- यह आपके दुनिया को देखने के तरीके को बदल देगा क्योंकि यह क्षेत्र क्रिएटिविटी और प्रयोगों से भरा है।
- फैशन डिज़ाइनिंग इंडस्ट्री आपको लगभग सभी उत्पाद पर अधिक मार्जिन प्रदान करता है।
- फैशन डिज़ाइनिंग में करियर आपको अपने काम के लिए प्रसिद्धि हासिल करने का मौका देता है।
- आपके पास दुनिया भर में यात्रा करने के बहुत सारे अवसर होंगे क्योंकि ग्राहक दुनिया के किसी भी हिस्से से हो सकते हैं।
- एक ही वर्कप्लेस पर आने वाले सभी प्रकार के कार्यों का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए।
- अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों से मिलने का मौका मिल सकता है, जिन्हें आपकी तरह ही फैशन डिज़ाइनिंग का शौक है।
फैशन डिज़ाइनर की ज़िम्मेदारियां
Fashion Designer की जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
- मार्किट रिसर्च, पॉप्युलर व फैशन में चल रहे कपड़े, तरीके व डिज़ाइन से मोटिवेशन लेने की प्रक्रिया से जुड़ना।
- मार्किट में मौजूद डिज़ाइन को और बेहतर बनाना व नए डिज़ाइन बनाना।
- डिज़ाइन के आधार पर सही कपड़े का सिलेक्शन करना।
- विशेष मांग पर तैयार होने वाले पैकेजेस के डिज़ाइन तैयार करना।
- प्रस्तुत करने से पहले प्रोडक्ट या पैकेज की थीम, स्टोरी व सीज़न को ग्राहक के सामने प्रस्तुत करना।
फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता
Fashion Designer कैसे बनें
- डिप्लोमा कोर्सेज़ करने के लिए कैंडिडेट ने किसी भी मान्य बोर्ड से 10th पास की हो।
- बैचलरस करने के उम्मीदवार का किसी भी मान्य बोर्ड से 10+2 (किसी भी स्ट्रीम से ) पास होना आवश्यक है।
- मास्टर्स करने के लिए कैंडिडेट ने किसी भी मान्य यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री प्राप्त की हो।
फैशन डिज़ाइनिंग कोर्सेज़
फैशन डिज़ाइनिंग में कोर्सेज़ इस प्रकार हैं.
10वीं के बाद फैशन डिज़ाइनर डिप्लोमा कोर्स
- Diploma in Fashion Designing
- Diploma in Fashion Technician
- Diploma in Fashion Stylist
- Diploma in Vogue Fashion Certificate
- Diploma in Fashion Stylist and Image Consultant
- Diploma in Fashion and Textile Design
12वीं के बाद बैचलर्स कोर्स
- Bachelor in Fashion Design
- Bachelor in Textile Design
- BSc Fashion Designing
- Bachelor of Fashion Technology
- Bachelor of Fashion Design and Technology
- BA Honors in Fashion Design and Manufacturing
- Bachelor in Design and Fashion Management
- Bachelor in Fashion Design and Management
- BA Honors (Fashion Journalism)
- BA Honors in Fashion Design and Creative Direction
मास्टर्स कोर्स
- Master in Fashion Design
- Master in Sustainable Fashion Design
- Master of Fashion Management
- Master’s Program in Fashion, Textile and Textile Design
- Master in Fashion Collection Management
- Master in Styling, Image and Fashion Communication
- Master in Fashion Brand Management
- Master in Fashion Technology
- MA Fashion Design Technology
- MA Fashion Photography
फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स के विषय
फैशन डिज़ाइनिंग के अंदर आने वाले कुछ विषय के नाम इस प्रकार हैं:
- पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट कंस्ट्रक्शन
- एलिमेंट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
- फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिज़ाइन
- टेक्सटाइल वैट प्रोसेसिंग
- बिज़नेस डेवलपमेंट
- टेक्सटाइल एंड एप्रिल टेस्टिंग
- क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
- फैशन डिज़ाइन
- एप्रिल कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन
- फैशन मार्केटिंग
- कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
- ड्रैपिंग एंड नीडल क्राफ्ट
- फैशन पोर्टफोलियो और डिज़ाइन कलेक्शन
एंट्रेंस एग्ज़ाम
फैशन डिज़ाइनिंग के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम इस प्रकार हैं:
- FDDI AIST Entrance Exam
- NID Entrance Exam
- United World Institute of Design Aptitude Tes
- All India Entrance Test for Design
- Symbiosis Entrance Exam for Design
- Pearl Academy Entrance Exam
- IIAD Entrance Exam
- MDAT
- NIIFT Entrance Exam
- GLS Institute of Design DAT
- ISDI Challenge
- TDV Entrance Exam
- SHIATS Entrance Exam
फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर
फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर हैं:
- फैशन डिज़ाइनर
- रिटेल बायर
- रिटेल मैनेजर
- फैशन स्टाइलिस्ट
- ज्वेलरी एंड फुटवियर डिज़ाइनर
- पर्सनल शॉपर
- मेकअप आर्टिस्ट
- फैशन मॉडल
- फैशन फोटोग्राफर
- फैशन जर्नलिस्ट
- टेक्सटाइल डिज़ाइनर
फैशन डिजाइनिंग के लिए टॉप फॉरेन यूनिवर्सिटीज़
फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई प्रदान करने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:
- विक्टोरिया युनिवर्सिटी ऑफ़ वेलिंगटन
- क्वींसलैंड युनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- युनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिडनी
- RMIT युनिवर्सिटी
- युनिवर्सिटी ऑफ़ लीडस्
- युनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स ,लंदन
- युनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टमिनिस्टर
- युनिवर्सिटी ऑफ़ सॉउथैंप्टन
- बिली ब्लू कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन
- IOWA स्टेट युनिवर्सिटी
- मेनचेस्टर मेट्रोपोलिटन युनिवर्सिटी
- बर्मिंघम सिटी युनिवर्सिटी
- ग्रिफ्ट युनिवर्सिटी
- कार्डिफ़ मेट्रोपॉलिटन युनिवर्सिटी
टॉप इंडियन कॉलेज
फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार है:
- नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
- पर्ल अकादमी
- वोग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
- एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
- नॉर्थर्न इंडिया इंसीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी मोहाली
- आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
- सिम्बायोसिस ऐटिट्यूड ऑफ़ डिज़ाइन
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन
- जे.डी. इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन
- ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस
टॉप 10 इंडियन फैशन डिज़ाइनर
देश के टॉप फैशन डिज़ाइनर के नाम नीचे दिए हैं जो की समय के अनुसार बदलते रहते है.
- सब्यसांची मुखर्जी
- रोहित बाल
- मनीष मल्होत्रा
- तरुन तहिलयानी
- मसाबा
- अंजू मोदी
- अनामिका खन्ना
- अबू जानी और संदीप खोसला
- ऋतू कुमार
- नीता लुल्ला
दुनिया के टॉप 10 फैशन डिज़ाइनर
विदेश के टॉप फैशन डिज़ाइनर के नाम नीचे दिए हैं लेकिन ध्यान रखे की ये समय के साथ बदलते रहते है.
- कोको शनैल
- रैल्फ लॉरेन
- टॉम फोर्ड
- इसैंट लॉरेंट – (YSL)
- क्रिस्चियन लूबटन
- मार्क जैकब्स
- कैल्विन क्लेन
- डोनाटेला वर्साचे
- क्रिस्टियन डिओर
- स्टेला मकार्टनी
टॉप रिक्रूटिंग कम्पनीज़
नीचे सारणी में वे लोकप्रिय कंपनियां हैं जिन्हें आप भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लक्षित कर सकते हैं-
भारतीय कंपनियां | विदेशी कंपनियां |
एलन सोली | डोनाटेला वर्साचे |
ए.एन.डी | रैल्फ लॉरेन |
स्वैरोवस्की | कोको शनैल |
लाइफस्टाइल | केट स्पेड |
रेमंड्स | वैलेंटिनो गरावनि |
पैंटालूंस | कैल्विन क्लेन |
स्पीकर | बेट्सी जॉनसन |
फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस
फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सभी संस्थाओं में फीस अलग-अलग होती है, इस कोर्स की न्यूनतम फीस 21,000 हजार रूपये और अधिकतम 6,79,000 तक होती है, कुछ प्रमुख संस्थानों की फीस इस प्रकार है.
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी | दिल्ली में फीस 195,500 है |
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी | मुंबई में फीस 6,85,000 है |
पर्ल अकादमी | दिल्ली में फीस 2.5 लाख से 3.5 लाख पर सेमेस्टर है |
निफ्ट -टीईए कॉलेज ऑफ़ निटवियर फैशन | दिल्ली में फीस 6,79,000 है |
इस पोस्ट मे हमने आपको Fashion Designer: फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें? इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आप करियर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए SearchDuniya.In से जुड़ सकते है। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते है।
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |